ड्रोन तकनीक से खेती करने का तरीका ही बदल जाएगा, किसानों को बड़ा फायदा होगा
ड्रोन तकनीक से खेती करने पर फसल की बीमारी का तत्काल पता चलेगा साथ ही कौन से ही बीमारी की पहचान होगी वही दवा भी ड्रोन बताएगा।
ड्रोन तकनीकी से खेती में बड़ा फायदा होने वाला है ड्रोन तकनीक को लेकर प्रयोग हो रहे हैं नए प्रयोग के तहत डॉन से ही फसल की बीमारी का पता लगाया जाएगा वही ड्रोन से ही तत्काल फसल पर दवा का छिड़काव कर दिया जाएगा जिससे बीमारी पर वही का वही ब्रेक लग जाएगा। इससे पैदावार में बढ़ोतरी होगी। किसानों को इसका लाभ मिलेगा, इसके साथ ही समय एवं रुपए की भी बचत होगी।
खेत में फसल की बुवाई, दवा का छिड़काव करने में ड्रोन तकनीक से खेती के प्रयोग हो रहे हैं। अब ड्रोन फसल में लगी बीमारी का पता भी लगाएगा और जरूरी दवा भी बताएगा। पंडित द्वारका प्रसाद मिश्रा भारतीय प्रौद्योगिकी डिजाइन और विनिर्माण संस्थान (ट्रिपलआइटी डीएम), जबलपुर के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का प्रयोग कर इस तरह का ड्रोन तैयार किया है। जिसका सफल प्रयोग जबलपुर के पाटन समेत आसपास के क्षेत्रों में किया गया है।
यह भी पढ़ें…
काली हल्दी की खेती किसानों की किस्मत बदल देगी, 800 से एक हजार रुपए किलो में बिकती है
ड्रोन से खेती की यह है खूबी
यह एग्रीकल्चर ड्रोन एचडी कैमरा, प्रोपेलर विंग्स, लंबी बैटरी बैकअप, स्टोरेज और एंड्राइड तकनीक युक्त होता है। इसे खेत में उड़ाकर फसल का मुआयना किया जाता है। इसका कैमरा बारीक से बारीक स्थिति के चित्र लेने में सक्षम है। इसके द्वारा खींचे गए चित्रों की गुणवत्ता शानदार होती है। ये चित्र किसानों को फसल की वस्तुस्थिति से अवगत करा देते हैं और जरुरत पड़ने पर फसल की वीडियो रिकार्डिंग भी उपलब्ध होती है।
यह भी पढ़ें…
अश्वगंधा की खेती : कम लागत में अधिक पैदावार, मुनाफा भी अधिक
कृषि विज्ञानियों से आनलाइन सुझाव ले सकेंगे
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की प्रो.अपराजिता ओझा ने बताया कि ड्रोन में फसल में लगी बीमारी के चित्र आ जाते हैं। ब्लाक चेन तकनीक से जोड़कर हम कृषि विज्ञानियों से बीमारी के बारे में आनलाइन सुझाव लेते हैं। इसका रिकार्ड भी आनलाइन उपलब्ध होता है ताकि किसान कभी भी इस जानकारी का उपयोग कर सकें। ड्रोन से किसान खरपतवार, कीड़े, रोग और मौसम के उतार-चढ़ाव से होने वाली बीमारियों का उपाय जान सकेंगे।
यह भी पढ़ें…
प्रति एकड़ नींबू की खेती से कमा सकते हैं 3.5 लाख रुपए, नींबू की खेती की उन्नत खेती के बारे में जानिए
ड्रोन तकनीक पर प्रयोग हो रहे हैं
ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए यह प्रोजेक्ट उच्च शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के डिजाइन नवाचार के अंतर्गत प्राप्त अनुदान राशि से विकसित किया जा रहा है। ट्रिपलआइटी डीएम की छात्रा अर्पणा सिंह ने पाटन के खेतों में इस ड्रोन तकनीकी से खेती का उपयोग किया है। प्रो.अपराजिता ओझा ने बताया कि खेतों में ड्रोन से मिली जानकारी मापदंड पर खरी उतरी है। इस शोध कार्य को अधिष्ठाता छात्र कल्याण, प्रोफेसर तनुजा शेवड़े के नेतृत्व एवं कंप्यूटर साइंस के प्रोफेसरों के मार्गदर्शन में पूर्ण किया जा रहा है।
इन खबरों को भी पढ़िए….
गर्मियों के दिनों में कौन सी खेती में सबसे ज्यादा फायदा है, कृषि विशेषज्ञों से जानिए
गर्मियों में करें मूंग की खेती- लाभ के साथ-साथ मिट्टी की गुणवत्ता में भी सुधार होगा
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें, हम सब जगह हैं।