योजनाएं

सरकार द्वारा चलाई जा रही इन 10 कृषि योजनाओं से किसानों को मिलेगी सब्सिडी, जानिए योजनाएं

सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही मुख्यतः 10 कृषि योजनाएं के बारे में जाने व योजनाओं (10 Krishi Subsidy Yojanaen 2022) से लाभ कैसे ले, जानिए

10 Krishi Subsidy Yojanaen 2022 | जैसा कि हम सभी जानते हैं कि किसानों के हित को लेकर केंद्रीय और राज्य सरकार विभिन्न तरह की योजनाएं संचालित कर रही है। इन योजनाओं की मदद से लघु व सीमांत किसान योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। हम आपको सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यतः 10 योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं।

(1) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (10 Krishi Subsidy Yojanaen 2022)

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को होने वाले नुकसान एवं अन्य कारणों से होने वाले नुकसान की भरपाई करेगी। केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में फसल बीमा योजना चलाई जा रही है। योजना का लाभ कैसे लें जानिए

Fasal Bima Yojana 2022 : फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए क्या करे, जानिए

यह भी पढ़िए…. PM फसल बीमा योजना के तहत खरीफ की इन फसलों का बीमा कराएं, आखरी तारीख 31 जुलाई

(2) कृषि यंत्रीकरण अनुदान योजना

10 Krishi Subsidy Yojanaen 2022 | कृषि यंत्रीकरण अनुदान योजना अंतर्गत किसानों को ट्रैक्टर विथ रोटावेटर पर अधिकतम 1 लाख पचास हजार तक का अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य कृषि यंत्रों पर भी अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को क्या करना होगा? कब यह योजना शुरू होगी? कैसे इस योजना का लाभ मिलेगा? जानिए सबकुछ

किसानों को ट्रैक्टर एवं रोटावेटर खरीदने के लिए मिलेगी लाखों रुपए की सब्सिडी, जानें प्रोसेस

(3) उद्यानिकी योजना

मध्यप्रदेश शासन द्वारा उद्यानिकी के क्षेत्र में प्रदेश को अग्रणी बनाने की दिशा में उद्यानिकी विभाग द्वारा भिन्न प्रकार की योजनाओं से किसानो को अनुदान दिया जाता है। किसान इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) कर सकते हैं। मध्यप्रदेश उद्यानिकी विभाग राज्य के कृषकों को अनुदान वितरण एवं क्लस्टर के कृषकों का पंजीयन करने के लिये ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करा रहा है। पंजीकरण कैसे करें व योजना का लाभ कैसे लें, लिंक को क्लिक कर जानें सब कुछ

MP उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए 30 तारीख तक पंजीयन करवाएं, जानिए प्रोसेस

(4) तारबंदी योजना

10 Krishi Subsidy Yojanaen 2022 | तारबंदी योजना सरकार द्वारा चलाई गई योजना है। योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाएगी, जिससे किसान अपनी फसल की सुरक्षा के लिए खेत के चारों ओर तारबंदी करवा सकता है। किसान तारबंदी करवाकर आवारा पशुओं जैसे – गाय, भैंस, कुत्ते आदि से बचाव में मदद मिलेगी।रजिस्ट्रेशन कैसे करें व कौन किसानों ले सकेंगे योजना का लाभ नीचे दी गई लिंक को क्लिक कर जानिए सब कुछ

खेत में तारबंदी के लिए इस योजना से मिलेगी सब्सिडी, करें ऑनलाइन पंजीकरण

(5) MP कृषि सिंचाई योजना

मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों की सुविधा को लेकर निम्न सिंचाई योजनाएं (10 Krishi Subsidy Yojanaen 2022) लागू की है। राज्य सरकार की इन योजनाओं के तहत किसान सिंचाई उपकरण, बोरवेल व तालाब खुदवाने पर अनुदान दिया जा रहा है। किसान योजना से कैसे लाभ ले सकेंगे रजिस्ट्रेशन कैसे करें, क्लिक कर जानिए

किसानों को नलकूप, बोरवेल व तालाब खुदवाने के लिए मिलेगा अनुदान, जानिए प्रोसेस

(6) कृषि ऋण योजना

10 Krishi Subsidy Yojanaen 2022 | कृषि ऋण योजना के चलते किसान अपनी कृषि के लिए वाहन, फसल और खेत की देखभाल करने के लिए सस्ते दर पर ऋण ले सकता है। किसान ऋण के आवेदन के लिए अपने नजदीकी बैंक से संपर्क कर सकते है। किसान ऋण की जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े, जानिए आवेदन प्रक्रिया।

कृषि ऋण योजना से किसानों को कम ब्याज दर में मिलेगा लोन, योजना से कैसे ले सकते हैं लाभ, जानिए

(7) कुसुम सोलर पंप योजना

कुसुम का अर्थ है, Kisan Urja Surksha even Utthan Mahabhiyan। योजना के तहत गरीब किसानों को बिना कोई तकलीफ के आसानी से बिजली की व वाटर पंप बिजली की उपलब्धता हो जाए। कुसुम योजना की मदद से किसान अपनी जमीन में सौर उर्जा उपकरण और पंप लगाकर खेतों की सिंचाई कर सकता है। सरकार सोलर पंप लगाने के लिए सब्सिडी दे रही है किसान इसका लाभ कैसे ले सकते हैं, जानिए।

सोलर पंप लगाने पर मिल रही है सब्सिडी, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, स्टेप बाय स्टेप जानिए

(8) किसान पेंशन योजना

10 Krishi Subsidy Yojanaen 2022 | यह योजना देश के आर्थिक रूप से कमजोर लघु एवं सीमान्त किसानों को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य, किसानों के भविष्य को लेकर वृद्धावस्था में लघु व सीमांत किसानों को पेंशन के माध्यम से आराम से जीवन यापन कर सके। योजना के बारे में व लाभ कैसे लें, जानिए

पीएम किसान पेंशन योजना से इन किसानों को मिलेंगे 3 हजार रुपए, जाने

(9) उद्यम क्रान्ति योजना

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही उद्यम क्रांति योजना (10 Krishi Subsidy Yojanaen 2022) के तहत बेरोजगार युवाओं को कृषि से जुड़े व्यवसाय करने के अलावा अन्य व्यवसाय करने पर 25 से 50 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा योजना के अंतर्गत कौन-कौन से व्यवसाय सम्मिलित हैं योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे होगा, जानिए।

खाद बीज दुकान डालने के लिए उद्यम क्रान्ति योजना से मिलेगा 25 से 50 लाख रु. का लोन, करें अप्लाई

(10) कृषि अधोसंरचना निधि योजना

10 Krishi Subsidy Yojanaen 2022 | मध्यप्रदेश के किसानों को योजना के तहत खेती-किसानी से जुड़ी ग्रेडिंग एवं पैकेजिंग यूनिट का अधिक से अधिक विस्तार किया जाएगा, यानी कि किसानों के लिए खेती-किसानी में काम आने वाले अधोसंरचना विकास के कार्य किए जाएंगे। योजना की खास बात यह है कि इस योजना के तहत बैंक ऋण सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा। योजना के बारे में अधिक जानें

MP : सरकार ने शुरू की नई योजना, लाखों किसानों का फायदा ही फायदा

यह भी पढ़िए….ड्रोन तकनीक से खेती करने का तरीका ही बदल जाएगा, किसानों को बड़ा फायदा होगा

यह 8 प्रकार के आधुनिक कृषि यंत्र खेती किसानी को नई दिशा प्रदान करेंगे, जानिए इन यंत्रों के बारे में

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।

नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.