Ujjain ; घटिया तहसील के ग्राम रलायता हैवत में दो मासूम हादसे का शिकार हुए
बुधवार शाम उज्जैन जिले की घटिया तहसील के ग्राम रलायता हैबत में दो मासूम हादसे (2 children died in Ujjain accident) का शिकार हो गए।
2 children died in Ujjain accident ; उज्जैन जिले की घटिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम रलायता हैबत थाना घटिया में बुधवार 23 नवंबर देर शाम गंभीर हादसा हो गया। यहां पर बिजली का पोल ढहने से दो मासूम की जान चली गई। बताया जा रहा है कि दोनों मासूम बिजली के पोल के समीप खेल रहे थे, इसी दौरान अचानक पोल का ऊपरी हिस्सा ढह गया।
ऊपर से जब पोल का हिस्सा गिरा उस समय बिजली चालू स्थिति में थी जिसके कारण दोनों बालक उसकी चपेट में आ गए। इस मामले में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आ रही है क्योंकि वर्षों से पोल खड़े हुए हैं जो जर्जर अवस्था में हो गए हैं।
पोल के नीचे से बढ़ी मशक्कत के पश्चात ग्रामीणों ने बच्चों को निकाला
प्राप्त जानकारी के अनुसार रलायता हैवत (2 children died in Ujjain accident) में बिजली का पोल गिरने की घटना बुधवार शाम 6:00 बजे के दरमियान हुई। जब पोल गिरा उस समय बिजली चालू थी, जिसके कारण बच्चों को निकालने में बड़ी परेशानी हुई ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के पश्चात बच्चों को पोल के नीचे से निकाला। इस मामले में घटिया थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। दोनों बच्चों (2 children died in Ujjain accident) को गंभीर घायल अवस्था में उज्जैन जिला अस्पताल लाया गया, बताया जा रहा है कि रास्ते में ही दोनों बच्चों की मौत हो गई थी।
गली मोहल्ले में कई जर्जर पोल दुर्घटना को निमंत्रित कर रहे
बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आज दो मासूम बच्चों की जान चली गई। बरसों पहले वर्षों पहले बिजली विभाग द्वारा बिजली (2 children died in Ujjain accident) लाइन डालने के दौरान लगाए गए पोल जर्जर अवस्था में हो गए हैं, इनका समय-समय पर संधारण नहीं किया जाता है जिसके कारण आए दिन हादसे होने की संभावना बनी रहती है। ग्रामीण जनों ने बताया कि गांव के गली मोहल्लों में कई जर्जर पोल अभी भी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं।
मृतक बच्चों में एक बालिका भानेज थी
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बालक की उम्र 4 वर्ष थी वही बालिका (2 children died in Ujjain accident) की उम्र 2 है। 4 वर्षीय बालक का नाम दिग्पाल पिता दिलीप सिंह उर्फ विनोद सिंह बालिका निधि पिता सुमेर सिंह ग्राम निवासी ग्राम परासली तहसील महिदपुर जिला उज्जैन की रहने वाली है, जो ग्राम रलायता हैबत की भानेज थी।
इधर, युवक ने साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या की
जीवाजीगंज थाना अंतर्गत रहने वाले एक युवक (2 children died in Ujjain accident) ने घर में ही साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मां जब युवक के कमरे में पहुंची तो बेटे को फंदे पर लटका हुआ देखा। परिवार के सदस्य उसे फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शादी 6 महीने पहले ही पड़ोस में ही रहने वाली युवती से हुई थी।
पुलिस ने बताया कि हरिजन बस्ती भैरूनाला निवासी लक्की पिता घनश्याम उम्र 22 वर्ष ने मंगलवार शाम करीब 4 बजे घर में साड़ी का फंदा (2 children died in Ujjain accident) लगाकर आत्महत्या कर ली। लक्की की मां सुशीला बाई जब कमरे में पहुंची तो देखा की बेटा फंदे से लटका है। परिजनों ने तत्काल लक्की को फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। लक्की के बड़े भाई धनराज पवार ने बताया लक्की की 6 माह पहले ही शादी हुई थी।
उसका ससुराल घर के पास में ही है। दो दिन पहले लक्की पड़ोस में अपनी ससुराल पत्नी मनीषा को लेने गया था। मृतक (2 children died in Ujjain accident) के भाई धनराज ने लक्की के ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि लक्की जब पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा था तो उसके साथ अभद्रता की गई। इससे आहत होकर लक्की ने घर आकर फांसी लगा ली। मृतक युवक मेले में ठेके पर सफाई कर्मी का कार्य करता था।
यह भी पढ़िए…उज्जैन जिले की ग्राम पंचायत में हुआ 54 लाख 86 हजार का भ्रष्टाचार, जिला पंचायत सीईओ ने जारी किया नोटिस
आम आदमी पार्टी के विधायक की जमकर पिटाई हुई, वायरल VIDEO देखें
कांग्रेसी विधायक पर दुष्कर्म /अप्राकृतिक कृत्य का केस दर्ज हुआ, जानिए पूरा मामला
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।