आगर मालवा के श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ओंकारेश्वर जाते हुए खंडवा में पलटी, 16 घायल, 2 गंभीर
ओंकारेश्वर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप (Aagar ke Shradhaluo ki pickup palti) टायर फटने से पलटी खा ग इस दुर्घटना में 16 घायल हुए। घायलों का इलाज इंदौर एवं सनावद में चल रहा है।
Aagar ke Shradhaluo ki pickup palti ; आगर मालवा के श्रद्धालु पिकअप वाहन में बैठकर धारा जी की यात्रा करते हुए सलकनपुर माता मंदिर धाम से होते हुए दर्शन के लिए ओंकारेश्वर जा रहे थे। इस दौरान इनकी पिकअप खंडवा में पलटी खा गई इस दुर्घटना में 16 घायल 18 घायल बताए जा रहे हैं इनमें से दो की स्थिति गंभीर है। घायलों को इंदौर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन का टायर फटने से यह दुर्घटना हुई।
सभी श्रद्धालु आगर मालवा के रहने वाले
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार सुबह 8:00 के दरमियान खंडवा में श्रद्धालुओं (Aagar ke Shradhaluo ki pickup palti) से भरी पिकअप पलट गई। हादसे में 16 लोग घायल हैं, 2 की हालत गंभीर है।
सभी सलकनपुर देवीधाम से ओंकारेश्वर दर्शन और नर्मदा स्नान के लिए जा रहे थे। श्रद्धालुओं का जत्था आगर-मालवा जिले का है। घायलों को इलाज (Aagar ke Shradhaluo ki pickup palti) के लिए सनावद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकांश को इंदौर रेफर कर दिया है। पुलिस ने पिकअप का टायर फटने से हादसा होना बताया है।
टायर फटने से हुई दुर्घटना
प्रधान आरक्षक रेवाराम दिवाकर के मुताबिक, पिकअप वाहन को कोई क्षति नहीं हुई। टायर फटने से वह पलट गई थी। पिकअप में करीब 35 यात्री (Aagar ke Shradhaluo ki pickup palti) सवार थे। जो कि, आगर मालवा जिले के होकर सलकनपुर देवी धाम से ओंकारेश्वर की तरफ जा रहे थे।
पिकअप वाहन पलटने की यह घटना सुबह 8 बजे खंडवा जिले में ओंकारेश्वर (Aagar ke Shradhaluo ki pickup palti) रोड पर थाना धनगांव के क्षेत्रांतर्गत ग्राम करौली में हुई। दुघर्टनाग्रस्त पिकअप को करौली पुलिस चौकी पर खड़ा कराया है। हादसे की सूचना मिलते ही सनावद में भूतड़ी अमावस्या पर सुरक्षा इंतजाम में तैनात सभी एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। एंबुलेंस से सभी घायलों को सनावद अस्पताल ले जाया गया।
16 घायल हुए इनमें से दो की हालत गंभीर
धनगांव थाना के एसआई गजेंद्र पंवार के अनुसार, कुल 16 घायल है, इनमें 2 की हालत अतिगंभीर है। 8 घायल ऐसे है, जिन्हें उचित इलाज दिया जाना जरूरी है। इस तरह डॉक्टरों ने 10 घायलों (Aagar ke Shradhaluo ki pickup palti) को इंदौर रेफर कर दिया है। बाकी 6 घायलों का इलाज सनावद अस्पताल में चल रहा है। सभी घायल अपनी धार्मिक यात्रा पर निकले हुए थे। थाना क्षेत्र के ग्राम करौली और बखरगांव के बीच हादसा हुआ है।
दरअसल, आगर के समीपस्थ ग्राम अरनिया तलाई से ग्रामीण रविवार दोपहर पिकअप वाहन से ओंकारेश्वर तीर्थ यात्रा के लिए निकले थे। मंगलवार सुबह यात्रियों से भरी यह पिकअप (Aagar ke Shradhaluo ki pickup palti) वाहन सनावद मार्ग पर ग्राम करौली के समीप पलटी खा गई।
यात्रियों में शामिल दरबार सिंह बंजारा निवासी ग्राम अरनिया तलाई ने बताया कि बंजारा समाज के तीर्थ यात्री रविवार को दोपहर में तीर्थ यात्रा के लिए निकले थे।होशंगाबाद के पास सलकनपुर माताजी के दर्शन करने के बाद ओंकारेश्वर दर्शन के लिए जा रहे थे। उसी दौरान मंगलवार सुबह करीब 8 बजे अचानक पिकअप वाहन पलटी खा गया। इसके कारण यह घटना हुई है, घायलों को अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।
यह भी पढ़िए…Ujjain ; ग्राम पंचायत घोंसला में अवैध कॉलोनी काटने वालों पर अब होगी कार्यवाही, जानिए पूरा मामला
उज्जैन में पदस्थ रहे देवास खनिज अधिकारी के यहां लोकायुक्त का छापा
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।