आगर जिले में एक पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है, जानिए पूरा मामला
आगर मालवा जिले की धारु खेड़ी पंचायत सचिव पर निलंबन की कार्रवाई हुई है। यह है पूरा मामला...
Aagar Malwa news | जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीएस रणदा ने एक पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए गए। पंचायत सचिव पर निलंबन की कार्यवाही ध्वज संहिता के उल्लंघन को लेकर हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निलंबित आदेश में बताया कि ग्राम पंचायत धारूखेड़ी (Aagar Malwa news) के सचिव बालचंद्र कुंभकार ने पंचायत भवन पर गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023 को फहराया था। लेकिन, राष्ट्रीय ध्वज सूर्यास्त बाद तक नहीं उतारा, जो रात्रि समय तक ग्राम पंचायत भवन पर फहराता रहा।
यह ध्वज संहिता का उल्लंघन हैं। सचिव का यह कृत्य पदीय दायित्वों के खिलाफ होकर घोर लापरवाही का द्योतक होने से मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 एवं मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा शर्तें) नियम 2011 के प्रावधानों के तहत् सचिव बालचंद्र कुंभकार को निलंबित (Aagar Malwa news) किया है। निलबंन अवधि में सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत सुसनेर होगा। नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
यह भी पढ़िए….मध्यप्रदेश के इंदौर, धार सहित अन्य जिलों में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.0
इधर आगर में मिनी ट्रक पलटा, 11 लोग गंभीर रूप से घायल (Aagar Malwa news)
सूखले से भरा एक मिनी ट्रक पलट गया, जिसके कारण उसमे सवार महिला-बच्चों सहित 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सोमवार दोपहर जयसिंहपुरा रोड झोटा के समीप हुई। सूचना मिलने (Aagar Malwa news) पर 108 वाहन चालक दिनेश दांगी, प्रकाश कुंभकार सहित स्टॉप मौके पर पहुंचा और घायलों को जिला अस्पताल आगर लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई आरएल पवार ने बताया कि घटना में घायल अकरी बाई, पपीता बाई, गमतु, भूरी बाई, शंभू, पंकेश, भीमा, सुलोचना, कालू निवासीगण खुशलगढ़ जिला बासवाड़ा राजस्थान और चालक अमरावसिंह, पप्पू सिंह निवासीगण धामनिया जिला भीलवाड़ा राजस्थान घायल हुए। घायलों (Aagar Malwa news) का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। मजदूरी कर सुखला गाड़ी में भरकर ले जाने के दौरान घटना हुई है। अस्पताल की तहरीर पर पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
यह भी पढ़िए….MP में दो सड़क हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत: जबकि 13 लोग घायल
कांग्रेसी विधायक पर दुष्कर्म /अप्राकृतिक कृत्य का केस दर्ज हुआ, जानिए पूरा मामला
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।