कृषि तकनीक

कृषि उपज भंडारण की यह तकनीकी किसानों का समय एवं फसलों की सुरक्षा बढ़ाएगी

कृषि तकनीकों के प्रयोग से किसानों (Agricultural Produce Storage Technology) को समय की बचत हो रही है वही फसल सुरक्षा भी बढ़ रही है।

Agricultural Produce Storage Technology- भोपाल स्थित लक्ष्मी नारायण कालेज आफ टेक्नोलाजी (एलएनसीटी) में एक मैकेनिकल रिसर्च क्लब नवोन्मेष पर काम कर रहा है। इस क्रम में क्लब से जुड़े विज्ञानियों ने कृषि क्षेत्र में पहले से प्रयोग हो रहे सोलर ड्रायर को ‘ग्रीन हाउस सोलर एयर ड्रायर’ में बदल दिया है। इसकी मदद से किसान फसलें सुखाकर न सिर्फ उन्हें कीट व चूहों आदि से बचा सकते हैं, बल्कि अन्य मौसम के लिए उनका भंडारण कर अच्छा लाभ भी अर्जित कर सकते हैं।

सोलर ड्रायर को ‘ग्रीन हाउस सोलर एयर ड्रायर’ में ऐसे बदला

रिसर्च टीम ने फसल को ‘ग्रीन हाउस सोलर एयर ड्रायर’ (Agricultural Produce Storage Technology) में रखा और इसे ‘डबल पास स्टोरेज टाइप सोलर एयर हीटर’ से जोड़ दिया। रिसर्च क्लब के संयोजक डा. अनिल सिंह यादव बताते हैं कि ग्रीन हाउस पालीकार्बोनेट शीट से बना है, जो उष्मीय विकिरणों को अंदर जाने देती है और गर्मी बनाए रखती है। ड्रायर में लगी सोलर प्लेट धूप से गर्म होती है और अपने संपर्क में आई हवा को गर्म कर पाइप के माध्यम से ग्रीन हाउस में भेजती है।

आमतौर पर हीटर में गर्म हवा को भेजने के लिए सिंगल पाइप लगाते हैं। एलएनसीटी की रिसर्च टीम ने उसके समानांतर एक और पाइप लगाया है। इस तरह ग्रीन हाउस में रखी फसल को दो तरफ से गर्म हवा मिलती है, जो उसे जल्दी और सभी तरफ से समान सुखाती है। इसके साथ ही टीम ने सोलर हीटर में आर्टिफिशियल रफनेस (कृत्रिम खुरदुरापन) भी बढ़ाई। सतह को खुरदरा करने से प्रवाह में विक्षोभ बढ़ने से उष्मा हस्तांतरण क्षमता बढ़ जाती है।

साधारण ड्रायर को विकसित किया

किसानों द्वारा पहले से प्रयोग किए जा रहे सोलर ड्रायर साधारण तकनीक पर काम करते हैं, जो अधिक कारगर नहीं हैं। इस तकनीक को एलएनसीटी के विज्ञानियों व शोधार्थियों की टीम ने समृद्ध किया है। इस टीम का मार्गदर्शन डा. अनिल सिंह यादव, डा. नवीन अग्रवाल एवं डा. विपिन श्रीवास्तव ने किया है।

फसलों को सुखाने में बेहतर काम आएगा

फसलों की कटाई के बाद सबसे जरूरी काम अनाज भंडारण होता है। आमतौर पर किसान फसल को धूप में सुखाते हैं। इसमें फसल की ऊपरी सतह सूख जाती है और नीचे दबी फसल में नमी रह जाती है। इसके अलावा चूहे, कीड़े, नमी, फफूंद, गंदगी आदि से 10 से 15 फीसद फसल नष्ट हो जाती है। इस स्थिति में किसानों की मदद यह सौर तकनीक करती है, ताकि फसल को भंडारण के लिए जल्द और सही तरीके से सुखाया जा सके। ग्रीन हाउस सोलर एयर ड्रायर की मदद से किसान अंगूर, मटर, करेला, गोभी, पत्ता गोभी आदि एक दिन में सूखा सकते हैं। आलू के चिप्स और पापड़ सुखाने के लिए भी इसका इस्तेमाल हो सकता है।

सोलर वाटर स्टिल की क्षमता बढ़ाई

तटीय इलाकों में खारे पानी को पीने योग्य बनाने के लिए आमतौर पर पारंपरिक ‘सोलर वाटर स्टिल’ का उपयोग किया जाता है। एलएनसीटी के रिसर्च क्लब की टीम ने इसे भी उन्नत किया है। टीम ने इसकी क्षमता बढ़ाने के लिए इसमें ऊपर की ओर रिफ्लेक्टर ग्लास जोड़ा है, जिसकी वजह से इस संशोधित सोलर वाटर स्टिल में अधिक मात्रा में पानी साफ किया जा सकता है। यह काले रंग का बक्सा होता है, जिसमें खारा पानी डाला जाता है। इस पानी को कांच के माध्यम से सूर्य के प्रकाश में वाष्पित करते हैं, जो भाप के रूप में कांच में जमता है। इस भाप रूपी पानी को एकत्रित करते हैं, जिसका परिणाम शुद्ध पेयजल होता है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली

Agricultural Produce Storage Technology- टीम ने खारे पानी को पीने योग्य बनाने में काम आने वाले सौर उपकरण में भी अहम बदलाव कर उसे और सक्षम बनाया है। रिसर्च क्लब के नवोन्मेषों से जुड़े छह शोधपत्र एल्सव्हेयर (नीदरलैंड) और अमेरिकन इंस्टीट्यूट आफ फिजिक्स जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं।

यह भी पढ़िए….

आधुनिक कृषि यंत्र पावर वीडर निराई गुड़ाई का काम करें आसान, ऐसे ही अन्य कृषि यंत्रों के बारे में जानिए

ड्रोन तकनीक से खेती करने का तरीका ही बदल जाएगा, किसानों को बड़ा फायदा होगा

सौर ऊर्जा से चलेगा यह कृषि यंत्र, 1 घंटे में सवा एकड़ जमीन पर दवा छिड़क देगा जानिए इसके बारे में

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें, हम सब जगह हैं।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.