कृषि तकनीक
Trending

किसान अब व्हाट्सएप से जान सकेंगे लोन व सरकारी योजनाओं की जानकारी, जानें इसकी खासियत

किसानों का काम आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार चैटजीपीटी द्वारा संचालित वाट्सऐप चैटबॉट ला रही है, जिससे यह फायदा मिलेगा.

AI WhatsApp Chatbot for Farmers | किसानों का काम आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार चैटजीपीटी द्वारा संचालित वाट्सऐप चैटबॉट (WhatsApp Chatbot) पर काम कर रही है। जानकारी के मुताबिक, इस चैटबोट के जरिए किसान साथी अपने व्हाट्सएप से कृषि संबंधित लोन, किस्त, सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) चैटजीपीटी पावर्ड वॉट्सऐप चैटबॉट (AI WhatsApp Chatbot for Farmers) को लॉच करने की दिशा में लगातार काम कर रही है। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय की एक टीम ‘भाषिणी’ इस तकनीक को विकसित कर रही है। यह चैटबॉट किसानों को वॉयस कमांड के माध्यम से सभी प्रमुख सरकारी योजनाओं के बारे में जानने में मदद करेगा।

वाट्सऐप चैटबॉट से किसानों को यह फायदा मिलेगा

इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express) की रिपोर्ट के अनुसार, आईटी मिनिस्ट्री चैट जीपीटी जैसे चैटबॉट को वॉट्सऐप (Whatsapp) पर लाने के लिए लगातार काम कर रही है। मिनिस्ट्री (AI WhatsApp Chatbot for Farmers) की एक छोटी टीम वाट्सऐप चैटबॉट प्रोजेक्ट (Whatsapp Chatbot Project) पर काम कर रही है जिसे ‘भाषिणी’ नाम दिया गया है। इस चैटबॉट के वॉट्सऐप पर आ जाने के बाद किसान भाइयों को सरकार की बहुत सी योजनाओं की जानकारी बस एक क्लिक पर मिलेगी।

साथ ही किसान भाई वॉइस नोट (Voice Note) के जरिए भी अपनी परेशानी इस चैटबॉट से पूछ पाएंगे। चैट जीपीटी एक मशीन लर्निंग बेस्ड एआई टूल है जिसमें पब्लिकली मौजूद सारा डेटा फीड किया जाता है। ये आपके किसी भी सवाल का जवाब आपको गूगल से बेहतर और आसान तरीके से दे सकता है। फिलहाल अभी इस वाट्सऐप चैटबॉट पर काम जारी है तो इसलिए ये चैटबॉट वॉट्सऐप (AI WhatsApp Chatbot for Farmers) पर कब तक आ जाएगा इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़िए….नैनो यूरिया के साथ सेल्फ़ी लें और पाएं ₹2500, डॉक्यूमेंट्री दिला सकती है 20000 रूपए

AI WhatsApp Chatbot for Farmers – चैटजीपीटी क्या है? जानें

चैट जीपीटी एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल (Artificial Intelligence Tools) है। आसान भाषा में समझें तो चैटजीपीटी एक प्रकार का चैटबॉट है, इसकी मदद से आप चैट कर सकते हैं। आप चैट जीपीटी से अपना कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। आपके द्वारा सवाल पूछने पर यह आपको आपके सवाल का जवाब देगा।

12 भाषाएं उपलब्ध होगी चैटबॉट में

वॉट्स ऐप में लॉच हो रहे इस चैटबॉट (AI WhatsApp Chatbot for Farmers) की खास बात ये होगी कि ये लोकल और हिंदी भाषा में भी किसान भाइयों के सवालों का उत्तर देगा। सरकार इसमें विभिन्न प्रकार की भाषाओं का डेटा फीड करेगी। जानकारी के अनुसार, इस चैटबॉट में 12 से अधिक भाषाएं होंगी जिसमें इंग्लिश, हिंदी, तेलुगू, मराठी, तमिल, कनाडा, ओड़िआ, असमिया, बंगाली, समेत अन्य राज्य की लोकल भाषाएं होंगी।

ओपेरा ने भी लॉन्च किया ChatGPT जैसा फीचर

चैट जीपीटी की लोकप्रियता हाल फिलहाल में जिस तरह बढ़ी है इसको देखकर बड़े-बड़े टेक दिग्गज (AI WhatsApp Chatbot for Farmers) अपने प्लेटफार्म पर ऐसा ही फीचर लाने की कोशिश कर रहे हैं। गूगल चैट जीपीटी को बाजार में टक्कर देने के लिए Bard पेश कर चुका है तो वहीं ओपेरा ने भी हाल ही में अपने ब्राउज़र पर Shorten नाम का फीचर यूजर्स के लिए ऐड कर दिया है। माइक्रोसॉफ्ट भी Bing में ‘Chat Mode’ शुरु करने की घोषणा कर चुका है।

यह भी पढ़िए…किसानों को बिना ekyc के नहीं मिलेंगे इन दो योजनाओं के 10000 रूपए, जानें लाभ लेने की पूरी प्रक्रिया

गोबरधन योजना के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का फंड, 500 नए वेस्ट टू वेल्थ प्लांट लगाने का लक्ष्य, जानें पूरी योजना

मात्र 20 रुपये में करवाए 2 लाख तक का बीमा, आवेदन की प्रक्रिया जानें

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.