चौपाल समाचार

नर्स ने डिलीवरी करवाने के बाद ली रिश्वत, वीडियो वायरल होते ही कलेक्टर ने किया बर्खास्त जानिए पूरा मामला

शासकीय स्वास्थ्य सेवाओं के दौरान स्वास्थ्य कर्मी रिश्वत लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो रतलाम जिले में वायरल हुआ, जिसके पश्चात नर्स (ANM took bribe video viral) को बर्खास्त कर दिया गया है।

ANM took bribe video viral | शासकीय स्वास्थ्य सेवाओं में भ्रष्टाचार नहीं थम पाया है इसका उदाहरण एमपी के रतलाम जिले में देखने को मिला। जिले के स्वास्थ्य केंद्र पर महिला एएनएम नर्स डिलीवरी के पश्चात प्रसूता के पति से अवैध राशि रिश्वत के रूप में मांग करती है जिसका वीडियो वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी नर्स को बर्खास्त कर दिया गया है।

एएनएम ने ₹600 की रिश्वत ली

एमपी के आदिवासी (ANM took bribe video viral) अंचलों में स्वास्थ्य सेवाएं ठीक-ठाक नहीं है स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों एवं पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध नहीं रहते हैं इतना ही नहीं जो स्टॉप रहता है वह भी भ्रष्टाचार करता है। भ्रष्ट स्वास्थ्यकर्मी के कारण प्रसूता एवं उनके परिजनों को परेशान होना पड़ता है इसका इसकी बांगी रतलाम जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भी देखने को मिली यहां पर यह नेम ने प्रसूता के पति से ₹600 रिश्वत के रूप में लिए।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए VIDEO में ANM मरीज (ANM took bribe video viral) के परिजन से कह रही है कि 600 रुपए लगेंगे। परिजन चौंककर कहते हैं कि 4 बच्चे हो गए हैं सैलाना, सरवन में पैसे नहीं लिए थे। VIDEO में मरीज के परिजन 500-500 के दो नोट देते हुए भी दिख रहे हैं।

प्रसूता के पति ने बनाया वीडियो

जम्बुढ़िया गांव (ANM took bribe video viral) की लक्ष्मी पति राजू का प्रसव सैलाना के बेड़दा स्वास्थ्य केंद्र में हुआ है। अस्पताल कर्मियों और ANM ने रुपयों की मांग की तो महिला के पति ने मोबाइल से स्टिंग ऑपरेशन कर लिया। ANM ने राजू से उसकी पत्नी के प्रसव के बदले 600 रुपए की मांग की थी। राजू के सवाल करने पर ANM भड़क गई। कहने लगी कि तुम्हें पता नहीं कितने रुपए लगते हैं। महिला के पति ने यह VIDEO बाद में स्थानीय नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों को भेज दिया।

आरोपी का वीडियो वायरल हुआ

आरोपी एएनएम ने दंपती से कहा- सभी रुपए लेते हैं, पहली बार डिलीवरी है क्या…? मामला रतलाम (ANM took bribe video viral) जिले के बेड़दा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है। इसका VIDEO भी सामने आया है। इसमें रुपए का लेन-देन होते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो सामने आने के बाद आरोपी आरोपी एएनएम नर्स को हटा दिया गया है।

वायरल वीडियो में हुई बातचीत यह है (ANM took bribe video viral)

ANM: क्यों तुमको मालूम नहीं है क्या?

महिला: हां…।

ANM: फिर ये भैया कैसे बोल रहे कि इतने क्यों ले रहे…।

महिला का पति: कहीं भी अस्पताल में इतने पैसे नहीं लेते मैडम।

ANM: सब लेते हैं भैया, क्यों नहीं लेते…।

महिला का पति: पता नहीं, मैंने आज सुना…।

ANM: पहली बार डिलीवरी करा रहे हो क्या?

महिला का पति: इतने बच्चे हो गए मेरे…।

ANM: तो तुमको मालूम (ANM took bribe video viral) नहीं है क्या कि डिलीवरी होती है तो यहां देते ही हैं, तुम्हारे साथ वाले हैं… इनसे ही पूछ लो न…। कौन सा हॉस्पिटल ऐसा है बताओ, जो नहीं लेते हैं…।

आरोपी ANM को हटाया गया

मामले में अधिकारियों (ANM took bribe video viral) ने एक्शन लेते हुए स्वास्थ्य केंद्र बेड़दा की आउटसोर्सिंग कर्मचारी नीतू खोड़े को हटा दिया है। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा, शिक्षा विभाग में प्राइवेट सोर्स पर भर्तियां हुई थीं, आरोपी ANM भी इसी से भर्ती हुई थी। उसे हटा दिया गया है।

यह भी पढ़िए…एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा टाइम टेबल घोषित हुआ, क्या रहेगा परीक्षा का शेड्यूल, जानें

उज्जैन जिले की ग्राम पंचायत में हुआ 54 लाख 86 हजार का भ्रष्टाचार, जिला पंचायत सीईओ ने जारी किया नोटिस

आम आदमी पार्टी के विधायक की जमकर पिटाई हुई, वायरल VIDEO देखें

कांग्रेसी विधायक पर दुष्कर्म /अप्राकृतिक कृत्य का केस दर्ज हुआ, जानिए पूरा मामला

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।

नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.