किसानों को गाय, भैंस खरीदने के लिए मिलेगी 50 % सब्सिडी देगी एमपी सरकार, यहां करें आवेदन
मध्यप्रदेश सरकार अब किसानों को गाय भैंस खरीदने पर 50 प्रतिशत सब्सिडी (Application for subsidy on cow buffalo) देने जा रही है। किसानों को किन नस्लों की गाय, भैंस खरीदने के लिए मिलेगी सब्सिडी और कहां करना होगा आवेदन, जानें लेख में...
Application for subsidy on cow buffalo | केंद्र व राज्य सरकारें पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित करती रहती हैं। इन योजनाओं के माध्यम से सरकार किसानों को खेती के साथ ही पशुपालन करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है, जिससे किसानों की आय में इजाफा हो सकें। इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार, राज्य में गाय, भैंस पालन पर अलग-अलग योजनाओं में सब्सिडी का लाभ प्रदान कर रही है।
राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना (Application for subsidy on cow buffalo) के तहत भारत सरकार के मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के अधीन पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा ब्रीड मल्टीप्लीकेशन फार्म के निर्माण कराने वाले किसानों को लाभ दिया जाना है। इसके लिए मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में इच्छुक किसानों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। किन गाय भैंस की नस्लो पर सब्सिडी मिलेगी एवं इसके लिए आवेदन कहा करना है, जानें लेख में सबकुछ..
इन गाय भैंस खरीदने पर मिलेगी 50% सब्सिडी (Application for subsidy on cow buffalo)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर ने बताया कि सरकार कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों को अच्छी अनुवांशिक गुणों की कलोर/पाडी (हीफर) आसानी से उपलब्ध हो सकें। ब्रीड मल्टीप्लीकेशन फार्म अंतर्गत उच्च अनुवांशिक गुणों के 200 भारतीय नस्ल गाय/ भैंस (गिर, साहीवाल, विदेशी संकर नस्ल, जर्सी,एच,एफ./मुर्रा, जाफरवादी) पालने के लिए शेड के निर्माण, उपकरण तथा उक्त नस्लों को पालने हेतु लगभग 4.50 करोड़ रुपए की आवश्यकता होगी। जिसमें से 50 प्रतिशत सब्सिडी (Application for subsidy on cow buffalo) भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़िए…अब घर बैठे मोबाइल ऐप से खरीदी बिक्री कर सकेंगे गाय-भैंस, यहां से डाउनलोड करें
गाय भैंस की इन नस्लों पर मिलेगी सब्सिडी –
राज्य सरकार भारतीय नस्ल गाय, भैंस, गिर, साहीवाल, विदेशी संकर नस्ल, जर्सी, एच,एफ,मुर्रा और जाफरवादी नस्लों के पशुओं (Application for subsidy on cow buffalo) की खरीद करने वाले किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान करेगी।
शेड के निर्माण तथा उपकरण की खरीद के लिए भी सरकार देंगी 25% सब्सिडी
सरकार शेड का निर्माण करवाने वाले सामान्य वर्ग के किसानों (Application for subsidy on cow buffalo) को परियोजना लागत का 25 प्रतिशत, अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक की सब्सिडी प्रदान करेंगी व अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु परियोजना लागत का 33 प्रतिशत, अधिकतम 2.00 लाख रुपए तक की सब्सिडी का लाभ देगी।
गाय पालने पर सरकार देगी हर साल 10,800 रुपए की सब्सिडी
मध्यप्रदेश सरकार राज्य के गाय पालने वाले किसानों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी (Application for subsidy on cow buffalo) का लाभ प्रदान करने का निर्णय किया है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से गाय पालने वालो किसानों को प्रति माह 900 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इस तरह पशु पालक किसान को सरकार द्वारा साल में कुल 10,800 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। इस राशि से किसान अपने पशुओं के लिए चारा खरीद सकेगा। इसके साथ ही चारा खरीदने पर होने वाले खर्च में भी बचत होगी।
यह भी पढ़िए….इंदौर आई 3 फीट की गाय.. मालिक का दावा – इसके दूध में सोना, इसकी कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप
इन वर्गों को मिलेगी 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी
(Application for subsidy on cow buffalo)
मध्य प्रदेश सरकार मुर्रा भैंस की खरीददारी करने वाले किसानों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसमें एसटी, एसटी वर्ग के पशु पालकों को विशेष लाभ दिया जाएगा। बता दें कि एक मुर्रा भैंस की कीमत एक लाख रुपए के करीब होती है और ये एक दिन में 12 से 15 लीटर दूध देती है। सरकार की इस योजना के तहत पशु पालक किसान दो भैंसे तक की खरीददारी के लिए सब्सिडी (Application for subsidy on cow buffalo) का लाभ प्राप्त कर सकता है। इस योजना के तहत भैंस खरीदने पर भैंस को पांच साल तक रखना अनिवार्य होगा।
योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
मध्यप्रदेश सरकार की इस योजना (Application for subsidy on cow buffalo) में गाय-भैंस खरीदने के लिए आवेदन करते समय आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो इस प्रकार से हैं –
- किसान का आधार कार्ड
- किसान का प्रार्थना-पत्र
- किसान का शपथ-पत्र
- किसान का पैन कार्ड
- पासपोर्ट साईज फोटो
- बैंक खाता विवरण इसके लिए बैंक पासबुक की कॉपी
आवेदन कहा करना होगा
उपरोक्त योजनाओं (Application for subsidy on cow buffalo) का लाभ लेने के लिए किसान के अपने निकटतम पशु पालन विभाग से संपर्क करके योजना से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं व पशुपालन विभाग मध्य प्रदेश की वेब साइट www.dahd.nic.in पर जाकर ऑनलाइन जानकारी व आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़िए…किसान पशुओं का केसीसी बनाएं, भैंस पर 18000 व गाय पर मिलेंगे 15000 रुपए, जानिए पूरी प्रोसेस
इस योजना के तहत किसानों को गाय-भैंस खरीदने पर 60 हजार रुपए देगी सरकार, इसके लिए यहां आवेदन करें
पशुधन बीमा योजना क्या है? इसकी प्रमुख शर्ते, दावों का निपटारा कैसे होता है? जानिए
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें, हम सब जगह हैं।