योजनाएं

आर्या योजना : कृषि क्षेत्र से जुड़े युवाओं के लिए वरदान, ट्रेनिंग के साथ मिलेगा सब्सिडी वाला ऋण, जानिए प्रोसेस

आर्या योजना | ARYA Yojana 2022 | महत्व, उद्देश्य, कृषि क्षेत्र से जुड़े ग्रामीण युवाओं कैसे उठाएं इस योजना का फायदा जानिए सब कुछ।

ARYA Yojana 2022 | देश की आधी से ज्यादा आबादी कृषि पर केंद्रित है। इसी कारण देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार कृषि है। कृषि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ कही जा सकती है। भारत में परंपरागत खेती होती है, परंपरागत खेती कर रहे किसान खेती से अधिक मुनाफा नहीं उठा पाते हैं यही कारण है कि युवाओं का रुझान खेती के प्रति कम होता जा रहा है।

केंद्र सरकार किसानों की आय में वृद्धि करने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार मूलक कार्यों से जोड़ने का प्रयास कर रही है। युवाओं का रुझान खेती के प्रति कम ना हो इसके लिए केंद्र सरकार एक पायलट परियोजना चला रही है जिसका नाम है आर्या योजना। इस योजना के तहत गांव के युवाओं को गांव में ही कृषि के साथ-साथ अन्य रोजगार की उपलब्धता करवाना है।

ARYA Yojana 2022 | क्या है यह योजना

ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत युवकों को कृषि की ओर आकर्षित करने के लिए नई योजना अटरैक्टिंग रूरल युथ इन एग्रिकच्चर-Attracting Rural Youth in Agriculture (ARYA) शुरू की गई है इस योजना के तहत कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) के माध्यम से युवाओं को रोजगार मूलक गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के उपरांत युवाओं को गांव में कृषि से जुड़े पशुपालन, मुर्गी पालन या अन्य गतिविधि से जोड़ दिया जाता है, ताकि युवा वर्ग के किसान खेती के साथ-साथ खेती से जुड़ी हुए अन्य गतिविधियां करता रहे और उसे आर्थिक फायदा मिले। इसके साथ ही कृषि को बढ़ावा दिया जा सके एवं खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृषि प्रक्षेत्र में युवाओं का कौशल विकास हो सके। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को कृषि व उससे संबंधी क्षेत्र से जोड़ें ताकि शहरों की ओर पलायन करने वाले युवाओं को उनके ही गांव में कृषि आधारित रोजगार एवं नियमित आय मिल सके।

आर्या योजना का उद्देश्य (Objective of ARYA Yojana)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि गांव के युवाओं का शहर की ओर हो रहे पलायन को रोका जाए। यह तभी संभव हो पाएगा जब युवाओं को गांव में ही पर्याप्त संसाधन उपलब्ध होंगे इसी के मद्देनजर सरकार ने युवाओं को खेती से जुड़े रोजगार के लिए प्रशिक्षित करने के लिए यह योजना बनाई। इस योजना के तहत एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट तथा प्रशिक्षण (आत्मा) जैसी संस्थाओं के माध्यम से प्रत्येक गांव के युवकों को जोड़े जाने का लक्ष्य सरकार बना रही है।

वही प्रशिक्षण के बाद उन युवकों से गांव में ही कृषि को बढ़ावा देने के लिए सेवा ली जायेगी। केंद्र सरकार की योजना है कि “आर्या” कार्यक्रम के तहत प्रत्येक गांव से दो युवकों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाए। इस योजना के अंतर्गत चयनित जिलों में स्थायी आय और लाभकारी रोजगार के लिए विभिन्न कृषि, संबद्ध और सेवा क्षेत्र के उद्यमों को लेने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को आकर्षित और सशक्त बनाना है। उन्हें संसाधन और पूंजी गहन गतिविधियों जैसे प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को लेने के लिए नेटवर्क समूह स्थापित करने के लिए फार्म युवाओं को सक्षम करना है।

कृषि विज्ञान केंद्रों से प्रशिक्षण मिलेगा

ARYA Yojana 2022 | ग्रामीण युवाओं को कृषि विज्ञान केंद्र से विशेषण मिलेगा। कृषि विज्ञान केन्द्र यानी केवीके एक नवीनतम विज्ञान आधारित संस्था है जिसमें किसानों को कई तरह के प्रशिक्षण दिए जाते हैं जिससे किसान आत्मनिर्भर बन सकें। इन केंद्रों पर उन्हें खेती संबंधी हर जानकारी के साथ तकनीकी ज्ञान भी दिया जाता है। आईसीएआर के उप महानिदेशक एके सिंह का कहना है, “हम युवाओं को कृषि में रहने के लिए एक मॉडल बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे बाद में कहीं और दोहराया जा सकता है।”

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सभी तरह के युवाओं के लिए है, ऐसे युवा जिनके पास थोड़ी-बहुत जमीन है और वो भी जो भूमिहीन हैं। एके सिंह ने बताया कि कुछ क्षेत्रों की पहचान की गई है जिसमें युवा थोड़ी लागत से, कम संसाधनों में और बिना किसी नुकसान के डर से खेती से जुड़ सकते हैं। मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, डेयरी, मत्स्य पालन और मशरूम उत्पादन जैसे कई क्षेत्र चुने गए हैं जिनमें ज्यादा जमीन की भी जरूरत नहीं पड़ती है और मुनाफा भी अच्छा मिलता है।

किसानों के लिए खेती किसानी पर्याप्त नहीं जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (एनएसएमओ) की एक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक 96 फीसदी किसानों का घर केवल खेती पर ही नहीं चल सकता है। भारत में लगभग 12 करोड़ किसान हैं। देश में लगभग 64 फीसदी जमीन खेती की जमीन है, बाकी 67 फीसदी जमीन बंजर है। खेती में जहां किसानों का मासिक खर्च 6223 रुपए है वहीं उसकी महीने भर की औसत आय 3081 रुपए है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक साल 2012-13 में देश के कुल किसान 9.02 करोड़ थे। इनमें से 3.65 करोड़ किसान अपनी खेती की कमाई से घर नहीं चला सकते थे जबकि 63.5 फीसदी किसानों की आय का मुख्य स्रोत खेती ही है। ऐसे में किसानों को खेती के अलावा अतिरिक्त आमदनी की अति आवश्यकता है किसी के लिए सरकार खेती से जुड़े हुए अन्य गतिविधियों पर जोर दे रही है।

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ICAR की योजना यह है

युवाओं को कृषि में बनाए रखना और कृषि को अधिक लाभदायक बनाना इस प्रकार बड़ी चुनौतियां हैं। ग्रामीण युवाओं का शहरी क्षेत्रों की ओर पलायन लगातार बढ़ रहा है। दूसरी ओर, छोटे जोत बढ़ रहे हैं जो बढ़ती जनसंख्या के लिए खाद्य सुरक्षा के लिए चुनौती है।

इस प्रकार, यह महसूस किया गया कि सामान्य रूप से ग्रामीण युवाओं और विशेष रूप से कृषि युवाओं के विकास के लिए एक व्यापक मॉडल लाया जाए। इस प्रकार, विशेष रूप से देश की खाद्य सुरक्षा की दृष्टि से कृषि विकास में ग्रामीण युवाओं के महत्व को महसूस करते हुए, आईसीएआर ने “कृषि में युवाओं को आकर्षित करना और बनाए रखना” पर एक कार्यक्रम शुरू किया है।

राष्ट्रीय कृत बैंकों प्रशिक्षित युवाओं को मिलेगा ऋण

ARYA Yojana 2022 | किसानों को कभी प्राकृतिक आपदा से तो कभी संसाधनों की कमी की वजह से खेती में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं इन सबसे किसानों के बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं। अब ग्रामीण युवा पारंपरिक खेती को व्यवसाय के रूप में अपनाने से मुंह मोड़ रहे हैं। ऐसे में इन युवाओं को खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ‘आर्या’ नाम का एक कार्यक्रम पूरे देश में चलाया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को कृषि से जुड़ी गतिविधियों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा प्रशिक्षण के उपरांत इन गतिविधियों को व्यापक तरीके से रोजगार मूलक बनाने के लिए बैंकों से ऋण भी उपलब्ध करवाया जाएगा। इस योजना में बैंक ऋण हेतु आवेदक को प्रशिक्षण सर्टिफिकेट के अलावा जिस परियोजना के अंतर्गत लोन लिया जाना है उसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करके बैंक को देना होगी।

ARYA योजना से जुड़े सामान्य प्रश्न/उत्तर

प्रश्न : आर्या योजना क्या है?

उत्तर : आर्य योजना ग्रामीण युवाओं के लिए चलाई जा रही रोजगार मूलक योजना है, इसमें युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है।

प्रश्न : आर्या योजना का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर : आर्या योजना का फुल फॉर्म अटरैक्टिंग रूरल युथ इन एग्रिकच्चर-Attracting Rural Youth in Agriculture (ARYA) है।

प्रश्न : आर्या योजना के क्या-क्या फायदे हैं?

उत्तर : ARYA परियोजना कृषि युवाओं को प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन जैसी संसाधन और पूंजी गहन गतिविधियों के लिए नेटवर्क समूह स्थापित करने में सक्षम बनाता है।

प्रश्न :आर्या योजना क्यों चलाई जा रही है

उत्तर : ग्रामीण युवाओं को खेती से जुड़े रहने के लिए आर्या योजना योजना चलाई जा रही है।

प्रश्न :आर्या योजना कब शुरू की गई थी?

उत्तर : इसे 2015 में शुरू किया गया था।

प्रश्न : आर्या योजना कैसे संचालित की जाती है?

उत्तर : ARYA परियोजना प्रत्येक राज्य से एक जिले में कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से कार्यान्वित की जाती है।

यह भी पढ़िए….MP : 35 लाख किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है, PM Kisan Yojana के तहत बनेंगे सभी के क्रेडिट कार्ड

PM Kisan ekyc update 2022- सभी किसानों का ekyc करने के लिए सरकार कर रही बड़ा काम

PM Kisan eKYC Status Update KYC Check Online 2022, 11th kist Last date? ऐसे आएंगे 6000 रुपए

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें, हम सब जगह हैं।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.