औटोनोमस ट्रैक्टर दुनिया का ऐसा पहला ट्रैक्टर, जो खुद ही चलेगा, जानें इसकी अन्य विशेषताएं
जॉन डियर कंपनी ने दुनिया का ऐसा पहला ट्रैक्टर (Autonomous John Deere Tractor) तैयार किया है, जो अपने फोन से भी इस चला सकेंगे, जानें इसकी विशेषताएं..
Autonomous John Deere Tractor | जॉन डियर कंपनी ने हाल ही में विदेश में अपना खुद चलने वाला औटोनोमस ट्रैक्टर प्रदर्शित किया है. अभी इसे बाजार में नहीं उतारा गया है. कंपनी की ओर से इस ट्रैक्टर की काफी विशेषताएं बताई जा रही हैं.
इसमें बताया गया है कि यह ट्रैक्टर (Autonomous John Deere Tractor) खेत की जुताई और बीज को बोने का काम बिना किसी आदमी की सहायता से पूरा करने में समक्ष है. इतना ही नहीं, इसे किसी भी ऊबड़–खाबड़ रास्ते पर उतार दिया जाए तो भी ये अपना रास्ता खुद बना सकता है. इसे कोई निर्देश देने की जरूरत नहीं पड़ती है.
यदि ऐसा है तो यह ट्रैक्टर (Autonomous John Deere Tractor) वाकई किसानों के लिए आधुनिक खेती के सपने को साकार करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इस ट्रैक्टर को अमेरिका के लास वेगास में डैमो के तौर पर पिछले दिनों प्रदर्शित किया गया. वहां सफल परीक्षण के बाद इसे बाजार में उतारा जाएगा. भविष्य में हो सकता है कि जॉन डियर कंपनी भारत में भी इसे लाए.
यह भी पढ़िए…पोटैटो डिगर से आलू की खुदाई आसान होगी, यंत्र के फायदे एवं कहां से खरीदें जानिए सबकुछ
Autonomous John Deere Tractor | इस ट्रैक्टर की हैं कई खूबियां
कंपनी ने अपने इस नए औटोनोमस ट्रैक्टर का नाम फिलहाल 8आर रखा है. यह दुनिया का ऐसा पहला ट्रैक्टर होगा, जो खुद चलेगा. इसे चलने के लिए किसी व्यक्ति की जरूरत नहीं होगी. गांवों के ऊबड़खाबड़ रास्ते पर भी यह ट्रैक्टर (Autonomous John Deere Tractor) अपना रास्ता खुद ही बना लेगा. यह ट्रैक्टर आसपास की स्थितियों से तालमेल भी बिठा लेता है. इसे बारबार निर्देश देने की जरूरत नहीं पड़ती है.
यह ट्रैक्टर अपनेआप ही निर्धारित क्षेत्र में खेत जोतने और बीजों की बोआई का काम भी कर लेता है. इस दौरान अगर रास्ते में कोई बाधा आ जाए तो उसे भी खुद ही हटा कर आगे बढ़ जाता है. इस ट्रैक्टर (Autonomous John Deere Tractor) में 6 कैमरे लगे हैं. यह कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानी आर्टिफिशियल इंटैलिजैंस के तौर पर काम करता है.
यह भी पढ़िए…रबी फसलों की गिरदावरी इस तारीख से शुरू होगी, किसान स्वयं कैसे करें गिरदावरी, जानिए
अपने स्मार्टफोन से भी चला सकेंगे ट्रैक्टर को (Autonomous John Deere Tractor)
किसान इस ट्रैक्टर को अपने स्मार्टफोन से भी नियंत्रित कर सकते हैं यानी वे इस ट्रैक्टर को अपने घर में बैठे–बैठे ही खेत में भेज सकते हैं या खेत में काम करने के दौरान उसे किसी और काम के लिए बोल सकते हैं या फिर काम छोड़ कर उसे वापस बुला सकते हैं. यदि जॉन डियर कंपनी भविष्य में औटोनोमस ट्रैक्टर (Autonomous John Deere Tractor) भारत में लौंच करती है, तो यहां की खेती की दशा और दिशा दोनों ही बदल जाएगी. इससे किसानों को काफी फायदा होगा. एक तो कम मेहनत होगी, वहीं कम समय में काम पूरा होगा.
यह भी पढ़िए……गेंहू के उत्पादन पर असर डाल सकते है ये रोग, जानें रोग नियंत्रण के उपाय
दिसंबर महीने में इन 4 सब्जियों की खेती से होगी भरपूर कमाई
इस तरह करे रबी फसलों की सिंचाई, कम पानी में होगी बढ़िया पैदावार
इस तरह करेंगे लहसुन की उन्नत खेती, तो होगी भरपूर कमाई, जानें खेती की संपूर्ण जानकारी
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।