कृषि समाचार
Trending

केंद्र सरकार गठन करेगी 3 नई संस्था, किसानों को मिलेगा यह बड़ा फायदा

किसानों को अब मिलेंगे उन्नत एवं सस्ते बीज उसके लिए केंद्र सरकार 3 नेशनल को-ऑपरेटिव (Benefit of 3 National Co-operative) का गठन करने जा रही है। लेख में देखे पूरी जानकारी...

Benefit of 3 National Co-operative | भारत एक खेती प्रधान देश है। यहां खेती किसानी को बड़ावा देने के लिए सरकार विभिन्न तरह के प्रयास कर रही है। इसी के अंतर्गत सरकार अब 3 नई को-ऑपरेटिव का गठन करने जा रही है। जिसके माध्यम से किसानों की आय में इजाफा होगा एवं उन्हें अच्छी उपज प्राप्त होगी।

यह मिलेगा बड़ा फायदा (Benefit of 3 National Co-operative)

कृषि में हर एक कार्य बहुत अहम होते हैं, जिसमें सबसे अधिक महत्वपूर्ण योगदान देते हैं बीज। उन्नत किस्म के बीज अक्सर महंगे होते हैं, जिस कारण किसान उसे खरीदने में अस्मर्थ होते हैं, मजबूरन वह सस्ते बीज (Benefit of 3 National Co-operative) खरीद लेते हैं, जिसका असर उनकी फसल उत्पादकता में देखने को मिलता है। सरकार द्वारा गठित इन 3 नेशनल को-ऑपरेटिव के माध्यम से किसानों को खेती के लिए सस्ते और उन्नत बीज आसानी से प्राप्त हो जाएंगे। साथ ही निर्यात में भी इजाफा देखने को मिलेगा

यह भी पढ़िए…पाले से बर्बाद हुई फसल के लिए किसानों को मिलेगा मुआवजा, क्लेम पाने की पूरी प्रोसेस

3 नेशनल को-ओपरेटिव का होगा गठन

मीडिया खबरों की मानें तो जल्द ही केंद्रीय मंत्रीमंडल किसानों को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 3 नेशनल को-ऑपरेटिव (Benefit of 3 National Co-operative) के गठन को लेकर मंजूरी दे सकती है। यह को-ऑपरेटिव किसानों को उच्च गुणवत्तता वाले बीज उपलब्ध करवाएंगे और साथ ही इनके माध्यम से किसानों को सस्ते बीज भी आसानी से उपलब्ध होंगे। इसके अलावा देश में जैविक खेती को बढ़ावा देने की कवायत और अधिक हो जाएगी।

यहां होंगे को-ओपरेटिव के मुख्यालय

देश में बीज की उपलब्धता को बढ़ाने और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा 3 को-ओपरेटिव (Benefit of 3 National Co-operative) बनाए जा रहे हैं, जिसका कार्यालय दिल्ली और गुजरात में होगा. तो वहीं जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए जो मुख्यालय स्थापित होगा वह गुजरात में होगा।

यह भी पढ़िए..इस फसल की खेती से होंगे मालामाल, 1 क्विंटल 134000 रूपए की, जानें इसकी खेती की जानकारी

को-ऑपरेटिव की भूमिका

भारत में को-ऑपरेटिव की अहम भूमिका है. इनकी सबसे बड़ी हिस्सेदारी हमें चीनी, दूध और और उर्वरकों में देखने को मिल सकती है। आंकड़ें देखें तो भारत के चीनी (Benefit of 3 National Co-operative) के उत्पादन में कुल 30.6 प्रतिशत हिस्सेदारी को-ऑपरेटिव की है। तो वहीं 28.8 प्रतिशत उर्वरक वितरण में हिस्सेदारी को-ऑपरेटिव की है और साथ ही 17.5 प्रतिशत दूध के सरप्लस की खरीदी को-ऑपरेटिव कर रहा है।

एग्री स्टार्ट-अप, एफपीओ और को-ऑपरेटिव को एक साथ करने की पहल

भारत के कृषि क्षेत्र में किसान उत्पादक संगठन (FPO), को-ऑपरेटिव (IPO) और एग्री स्टार्टअप अहम भूमिका निभा रहे हैं।

जिसके माध्यम से तीनों क्षेत्र से जुड़े किसानों (Benefit of 3 National Co-operative) को एक साथ आकर अपनी समस्याएं, समाधान, और नए विचार एक दूसरे तक पहुंचाने में आसानी होगी। यह कार्यक्रम 3 मार्च 2023 को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रदर्शनी, कृषि विशेषज्ञों की बीच अहम चर्चा और अव्वल व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़िए…नए साल में करोड़ों किसानों को मिलेगा तोहफा… इस तारीख को खाते में आयेंगे 2000-2000

किसानों को बिना ekyc के नहीं मिलेंगे इन दो योजनाओं के 10000 रूपए, जानें लाभ लेने की पूरी प्रक्रिया

MP | प्रदेश के इन किसानों को सब्सिडी पर मिलेंगे कृषि यंत्र, लिस्ट जारी, यहां देखे अपना नाम

मध्यप्रदेश के किसानों को अब इन कृषि यंत्र पर मिलेगी सब्सिडी, यहां आवेदन करें 

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.