चौपाल समाचार

लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव निलंबित, इंजीनियर पर लगाया 10 हजार रुपए का अर्थदंड, जानिए पूरा मामला

निरीक्षण (Bhopal Panchayat news) के दौरान लापरवाह पंचायत सचिव को निलंबित करते हुए अन्य पंचायत सचिवों एवं उपयंत्री पर कार्रवाई की है जानें पूरा मामला

Bhopal Panchayat news ; कार्य के प्रति लापरवाही बरतना पंचायत सचिव को भारी पड़ गया लापरवाही बरतने पर सचिव को निलंबित कर दिया गया है वहीं दूसरी ओर उपयंत्री इंजीनियर को ₹10000 अर्थदंड लगाया गया है। मामला जिला पंचायत भोपाल का है।

यहां पर जिला पंचायत (Bhopal Panchayat news) सीईओ ने गुनगा, ललरिया, नजीराबाद और रूनाहा ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण। उन्होंने काम में लापरवाही बरतने पर गुनगा के सचिव सुनेर सिंह को निलंबित कर दिया है। नजीराबाद के सचिव जयराम मीणा और ललरिया के सचिव वीर सिंह के खिलाफ 15 दिवसीय वेतन रोकने की कार्रवाई।

ग्राम पंचायतों में कार्य नहीं हो रहे

प्रदेश की राजधानी भोपाल जिले (Bhopal Panchayat news) में ग्राम पंचायतों के कार्यों में खासी लापरवाही बरती जा रही है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिला पंचायत सीईओ ने निरीक्षण के दौरान कई खामियां उजागर हुई। जिले की पंचायतों में काम के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। विभागों के अधिकारी कोई सुनवाई नहीं करते हैं और मौके पर आकर देखते तक नहीं हैं। बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य सेवा जैसी मूलभूत व्यवस्थाएं सुधर नहीं रहीं हैं। यह मुद्दे जिला पंचायत (Bhopal Panchayat news) की बैठक में अध्यक्ष और सदस्यों ने उठाए थे।

यह भी पढ़िए….किसानों का आंदोलन ; सम्मान निधि की राशि 4 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपए करने सहित यह 18 मांगे

जिला पंचायत सीईओ ने निरीक्षण करते हुए पकड़ी गड़बड़ियां

जिला पंचायत (Bhopal Panchayat news) की बैठक के बाद ही बुधवार को जिला पंचायत के सीईओ ऋतुराज सिंह ने जनपद पंचायत बैरसिया की ग्राम पंचायतों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्हें कुछ पंचायतों में अव्यवस्थाएं मिली तो उन्होंने लापरवाही बरतने वाले सचिव को निलंबित कर दिया है। साथ ही उपयंत्री के खिलाफ 10 हजार रुपये के अर्थदंड की कार्रवाई की है। निरीक्षण के दौरान (Bhopal Panchayat news) परियोजना अधिकारी उपेंद्र सेंगर, सहायक यंत्री एमएल अहिरवार, अनिल शर्मा समेत ग्राम पंचायत सचिव व उपयंत्री मौजूद थे।

यह भी पढ़िए……इस तरह करें रबी फसलों की सिंचाई, कम पानी में होगी बढ़िया पैदावार

माली प्रशिक्षण परियोजना के अंतर्गत इनको मिलेगा रोजगार, आवेदन शुरू, यहां करें आवेदन

पंचायतों में कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं हो रहे

मुख्य कार्यपालन अधिकारी (Bhopal Panchayat news) ने ग्राम पंचायत गुनगा, ललरिया, नजीराबाद और रूनाहा का निरीक्षण किया। इसमें उन्हें ललरिया एवं नजीराबाद में योजनांतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के निर्माणकार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं मिले। पंचायतों में कचरा वाहन भी प्रतिदिन नहीं चलाया जा रहा है। इस वजह से घर-घर से कचरा नहीं उठ पा रहा है। वहीं ग्रे-वाटर का उचित प्रबंधन नहीं किया गया है, गांव में दृश्य स्वच्छता नहीं होने से सीईओ ने नाराजगी व्यक्त की है। (Bhopal Panchayat news)

जिला पंचायत सीईओ ने (Bhopal Panchayat news) काम में लापरवाही बरतने पर गुनगा के सचिव सुनेर सिंह को निलंबित कर दिया है। साथ ही नजीराबाद के सचिव जयराम मीणा और ललरिया के सचिव वीर सिंह के खिलाफ 15 दिवसीय वेतन रोकने की कार्रवाई की है। वहीं निर्माण कार्यों में गुणवत्ता नहीं होने के कारण नजीराबाद के लापरवाह उपयंत्री अनिल रामटेक एवं ललरिया उपयंत्री संदीप सक्सेना को 10 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। (Bhopal Panchayat news)

यह भी पढ़िए…उज्जैन जिले की ग्राम पंचायत में हुआ 54 लाख 86 हजार का भ्रष्टाचार, जिला पंचायत सीईओ ने जारी किया नोटिस

आम आदमी पार्टी के विधायक की जमकर पिटाई हुई, वायरल VIDEO देखें

कांग्रेसी विधायक पर दुष्कर्म /अप्राकृतिक कृत्य का केस दर्ज हुआ, जानिए पूरा मामला

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।

नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.