इंदौर में राम नवमी पर्व पर बड़ा हादसा हुआ, 13 की मौत
इंदौर में राम नवमी का हवन कर रहे लोगों के साथ बड़ा हादसा हो गया इस घटना में 13 लोगों की मौत हो गई है।
Big accident on Ram Navami in Indore ; इंदौर में राम नवमी पर बड़ा हादसा हो गया। यहां के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हवन के दौरान बावड़ी की छत धंसने से 13 लोगों की मौत हो गई। 10 महिलाओं समेत कुल 11 शव बाहर निकाले गए। जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
Big accident on Ram Navami in Indore पुलिस ने रस्सियों के सहारे 19 लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती किया था। बताया जाता है कि 40 फीट गहरी बावड़ी में 30 से ज्यादा लोग गिरे थे। बावड़ी की गहराई अधिक होने के कारण बचाव दल एवं अंदर गिरे हुए लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ आ रही थी।
60 साल पुराना मंदिर, बावड़ी में पानी भरा हुआ (Big accident on Ram Navami in Indore)
हादसा सपना संगीता रोड स्थित स्नेह नगर में हवन के दौरान हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लोग बावड़ी की छत पर बैठे थे। वजन से उसकी छत टूट गई और लोग नीचे गिर गए। यह मंदिर करीब 60 साल पुराना है। जिस मंदिर में ये हादसा हुआ। उसके एक तरफ सर्वोदय नगर, दूसरी तरफ पटेल नगर (Big accident on Ram Navami in Indore) और तीसरी तरफ स्नेह नगर क्षेत्र आता है। इसलिए यहां आयोजित हवन-पूजन के कार्यक्रम से तीनों ही क्षेत्र के लोग पहुंचे थे।
मंदिर की बावड़ी में 30 से ज्यादा लोग गिरे थे। यह 40 फीट गहरी है। इसमें 4-5 फीट पानी है। नगर निगम ने तीन पंप की मदद से पानी निकाला। जिसके बाद दोबारा रेस्क्यू शुरू किया है। ऑक्सीजन के साथ गोताखोरों को उतारा गया है। मौके पर NDRF की टीम भी पहुंची है। कलेक्टर ने घटना Big accident on Ram Navami in Indore की मजिस्ट्रियल जांच कराने की बात कही है।
उज्जैन में पति ने पत्नी और बेटी की हत्या की
हादसे में इन लोगों की मौत हुई
बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर (Big accident on Ram Navami in Indore) में निर्माण और खुदाई का काम चल रहा है। आशंका है कि यह भी हादसे की वजह हो सकता है। कुछ रहवासियों ने चूहों के कारण कुआं खोखला होने की बात भी कही है।
Big accident on Ram Navami in Indore: हादसे में इनकी हुई मौत :–
- लक्ष्मी (70) पति रतीलाल पटेल, पटेल नगर
- इंद्र कुमार (53) पिता थामावदास हरवानी, साधु वासवानी नगर
- भारती कुकरेजा (58) पति परमानंद कुकरेजा, साधु वासवानी नगर
- जयवंती (84) पति परमानंद खूबचंदानी, स्नेह नगर
- दक्षा पटेल (60) पति लक्ष्मीकांत पटेल, पटेल नगर
- मधु (48) पति राजेश भम्मानी, सर्वोदय नगर
- मनीषा मोटवानी पति आकाश मोटवानी, साधु वासवानी नगर
- गंगा पटेल (58) पति गगन दास, पटेल नगर
- कनक पटेल (32), पटेल नगर
- पुष्पा पटेल (49), पटेल नगर
- भूमिका खानचंदानी (31), पटेल नगर
राष्ट्रपति, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने जताया दुख
इंदौर हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति शोक-संवेदनाएं व्यक्ति की, साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हूं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात कर स्थिति की जानकारी ली। राज्य सरकार बचाव (Big accident on Ram Navami in Indore) और राहत कार्य में तेजी से आगे बढ़ रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ और कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी हादसे पर दुख जताया है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
सीएम में आर्थिक सहायता की घोषणा की
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजन को 5-5 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। सरकार घायलों का इलाज कराएगी। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से भी मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर ये जानकारी दी गई है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Big accident on Ram Navami in Indore) ने मंदिर में हादसे को लेकर इंदौर कलेक्टर और कमिश्नर से फोन पर चर्चा की। उन्होंने पूरी जानकारी ली और रेस्क्यू तेज करने के निर्देश दिए। हादसे के बाद कलेक्टर से लेकर पुलिस कमिश्नर समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी और एमवाय अस्पताल की मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई थी।
यह भी पढ़िए…भांजे की शादी में 8 करोड़ का मायरा भरा
लाडली बहना योजना की टाइमलाइन के बारे में जानिए, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अब यह कहा …
लाडली बहना योजना : योजना से खाते में इनको मिलेंगे ₹1000, जानें रजिस्ट्रेशन एवं पात्रता की जानकारी
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।