चौपाल समाचार

Big news; मध्य प्रदेश सरकार हर भूमिहीन परिवार को मुफ्त में देगी प्लाट

Big news मध्य प्रदेश सरकार हर भूमिहीन परिवार को मुफ्त प्लाट देगी, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकारी योजना जारी कर दी गई है। सिर्फ आयकरदाता और सरकारी कर्मचारी को इसमें पात्रता नहीं होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए तय किया है कि ऐसे घर जिनमें एक से अधिक परिवार रहते हैं, परिवार मतलब पति-पत्नी व बच्चे और यदि उनके पास रहने का कोई भूखंड नहीं है, तो उन्हें सरकार रहने के लिए नि:शुल्क प्लॉट उपलब्ध कराएगी।

योजना के अंतर्गत आबादी भूमि की उपलब्धता के संबंध में जिला कलेक्टर को अधिकार प्रदान किए गए हैं। परिवार से आशय पति-पत्नी तथा उनके अविवाहित पुत्र-पुत्री होंगे। आवेदन करने के लिए वही आवेदक परिवार पात्र होंगे जो संबंधित ग्राम के निवासी हों।

यह भी पढ़ें…मध्यप्रदेश में जल्द होंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, आयोग तैयारियों में जुटा

भू-खंड प्राप्त करने के लिए आनलाइन सारा पोर्टल के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत करना होगा। पात्र आवेदकों को पति एवं पत्नी के संयुक्त नाम से उपलब्धता के आधार पर भूस्वामी अधिकार पत्र प्रदान किए जाएंगे। भू-खण्ड आवंटन के लिए कोई प्रीमियम देय नहीं होगा।

निशुल्क प्लाट पर दिया जाएगा प्रधानमंत्री आवास का लाभ

सीएम शिवराज ने कहा कि हम अपने गरीब भाई-बहनों को इन प्लॉटों का पट्टा भी देंगे। इससे प्रधानमंत्री आवास योजना में उनके मकान बनने की राह भी खुल जाएगी। इस धरती पर जिसने जन्म लिया है, उसका इतना तो अधिकार है कि उसके रहने की जमीन का टुकड़ा उसके अपने नाम का हो। यह गरीबों के हक में ऐतिहासिक फैसला है।

यह भी पढ़ें…मनरेगा में धांधली ; 9 ग्राम रोजगार सहायकों पर कार्रवाई, 3 की सेवा समाप्त हुई

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.