चौपाल समाचार

उज्जैन में भाजपा पार्षद को सरेराह चाकू मारे, अस्पताल में भर्ती, जानिए पूरा मामला

उज्जैन में भाजपा पार्षद पर जानलेवा हमला (BJP councilor stabbed in Ujjain) हुआ। पार्षद को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार चल रहा है।

BJP councilor stabbed in Ujjain ; धार्मिक राजधानी कहे जाने वाले उज्जैन शहर में पिछले कुछ दिनों से अपराधिक घटनाएं बढ़ गई है गत दिनों कार्तिक मेला में मर्डर के पश्चात अब भाजपा पार्षद पर देर रात्रि को प्राणघातक हमला हुआ भाजपा पार्षद को आरोपियों ने सरेराह चाकू मारे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा पार्षद जीवाजी गंज थाना क्षेत्र के कान्हा वाटिका में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गए थे।

पार्किंग में विवाद की बात सामने आई

जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के कान्हा (BJP councilor stabbed in Ujjain) वाटिका में विवाह समारोह में शामिल होने गए भाजपा पार्षद पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वाहन पार्किंग को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है।

पुलिस ने बताया कि भाजपा (BJP councilor stabbed in Ujjain) पार्षद सुशील श्रीवास गुरुवार रात को जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में स्थित कान्हा वाटिका में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। वहां उनका गाड़ी पार्किंग को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था। समारोह में खाना खाने के पश्चात रात करीब 10 बजे वापस जा रहे थे। उसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें रोका और चाकू से हमला कर दिया।

घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया

भाजपा पार्षद (BJP councilor stabbed in Ujjain) कमर में चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। पार्षद पर हमले की सूचना मिलने पर विधायक पारस जैन अस्पताल पहुंचे। वहीं भारी संख्या में पुलिस बल भी अस्पताल पहुंच गया। पार्षद श्रीवास फिलहाल कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस पार्षद पर हमला करने वालों की तलाश में जुटी है।

इधर, बदमाशों ने घर में घुसकर युवती व उसके परिवार को पीटा

चिमनगंज थाना क्षेत्र (BJP councilor stabbed in Ujjain) की तिरुपति गोल्ड कालोनी में बुधवार रात को कुछ बदमाश एक युवती के घर में घुस गए और जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने युवती, उसके माता-पिता व भाइयों से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। बदमाश युवती को उठाकर भी ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस (BJP councilor stabbed in Ujjain) ने बताया कि तृप्ति राठौर उम्र 24 वर्ष निवासी तिरुपति गोल्ड कालोनी के घर में बुधवार रात को कालोनी का ही निवासी आशीष रघुवंशी दरवाजे से झांक रहा था। इस पर युवती व उसकी मां ने आशीष व उसके साथियों को वहां से जाने को कहा तो बदमाशों ने अभद्रता की। इसके बाद अन्य साथियों को बुलाकर युवती के घर में घुस गए और उसे जबरन बाहर ले जाने लगे।

युवती की मां कृष्णाबाई, पिता प्रेमसिंह तथा भाई तेजेंद्रसिंह व हेमंत आए तो बदमाशों (BJP councilor stabbed in Ujjain) ने उनके साथ भी मारपीट करना शुरू की। बदमाशों ने पूरे परिवार को जमकर पीटा और घर में भी तोड़फोड़ कर दी। शोर सुनकर आसपास के रहवासी मौके पर पहुंचे तो बदमाश वहां से भाग निकले।

इसके बाद युवती (BJP councilor stabbed in Ujjain) व उसके परिवार ने आरोपितों के खिलाफ पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने आशीष रघुवंशी व उसके साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि आशीष रघुवंशी कई दिनों से उसे परेशान कर रहा है। इससे युवती काफी प्रताड़ित है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़िए…कार्तिक मेले में हत्या करने वाले 9 आरोपी, 3 के मकान पर चलाई बुलडोजर, बाकी पर भी होगी कार्यवाही

नर्स ने डिलीवरी करवाने के बाद ली रिश्वत, वीडियो वायरल होते ही कलेक्टर ने किया बर्खास्त जानिए पूरा मामला

एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा टाइम टेबल घोषित हुआ, क्या रहेगा परीक्षा का शेड्यूल, जानें

उज्जैन जिले की ग्राम पंचायत में हुआ 54 लाख 86 हजार का भ्रष्टाचार, जिला पंचायत सीईओ ने जारी किया नोटिस

आम आदमी पार्टी के विधायक की जमकर पिटाई हुई, वायरल VIDEO देखें

कांग्रेसी विधायक पर दुष्कर्म /अप्राकृतिक कृत्य का केस दर्ज हुआ, जानिए पूरा मामला

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।

नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.