योजनाएं

आयुष्मान भारत योजना में हुए बड़े बदलाव… मरीजों को अब यह सुविधा मिलेगी

प्रतिदिन बड़ते घोटालों को ध्यान में रखकर आयुष्मान भारत योजना (Changes in Ayushman Bharat Scheme) में कई बड़े बदलाव किए गए है, अब यह करना जरूरी..

Changes in Ayushman Bharat Scheme | देशभर के गरीबों एवं जरूरतमंदों के लिए सरकार विभिन्न तरह की योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी में आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत जरूरतमंदों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्राप्त कराई जाती है, लेकिन अब इस योजना में आए दिन घोटाले देखने को मिल रहे है। इसीलिए सरकार द्वारा योजना में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए है।

योजना में यह बड़े बदलाव किए

(Changes in Ayushman Bharat Scheme)

  • पहले निजी अस्पताल मामूली बीमारी के इलाज के लिए आए मरीज को आईसीयू में भर्ती कर 8,500 रुपए/दिन तक वसूलते थे, यानी इसमें सीधे तौर पर 3100 रुपए कमी की गई है।
  • मरीजों को भर्ती होने के समय ही उसका बायोमैट्रिक मशीन पर अंगूठा लगवाना अनिवार्य होगा।
  • भर्ती मरीज का बिस्तर-मॉनिटर दिखता हुआ फोटो बताना जरूरी।
  • डिस्चार्ज होने के दौरान भी उन्हें यही प्रक्रिया अपनानी होगी। अस्पताल (Changes in Ayushman Bharat Scheme) में भर्ती मरीज का फोटो बिस्तर और मॉनिटर के साथ रोजाना पोर्टल पर अपलोड करना होगा। उसकी केस शीट, रोजाना की लैब रिपोर्ट भी अपलोड करना पड़ेगी।
  • अब 5400 रुपए किया पैकेज चार्ज, पहले 8500 रु प्रतिदिन तक वसूला जाता था।
  • मरीज की केस शीट में ट्रीटमेंट डॉक्टर की सील और साइन होना जरूरी है। पहले अस्पताल सिर्फ सील लगाकर रिपोर्ट को अपलोड कर देते थे। योजना के तहत इम्पैनल हुए अस्पताल (Changes in Ayushman Bharat Scheme) में कौन-कौन से डिपार्टमेंट संचालित हो रहे हैं, इसकी डिटेल भी शो करना होगी। इलाज करने वाले डॉक्टर कौन-कौन हैं, यह भी बताना होगा।

यह भी पढ़िए…पीएम किसान की 13वीं किस्त 1.86 करोड़ किसानों को नहीं मिलेगी, लिस्ट में अपना नाम किस प्रकार चेक करें, जानें

टांके लगाने की जगह का फोटो अपलोड करना जरूरी..

यदि ऑपरेशन (Changes in Ayushman Bharat Scheme) हुआ है तो मरीज का ओटी टेबल पर लेटे हुए, ऑपरेशन के स्थान और ऑपरेशन के बाद शरीर के उस हिस्से, जहां टांके लगाए गए हैं, का फोटो खींचकर आयुष्मान के पोर्टल पर क्लेम के लिए अपलोड करना होगा।

दवाखाने में हो रही 90% गड़बड़ी

योजना (Changes in Ayushman Bharat Scheme) में बदलावों के पीछे अफसर तर्क दे रहे हैं कि, निजी अस्पताल सबसे ज्यादा 90 % गड़बड़ी मेडिसिन डिपार्टमेंट में भर्ती होने वाले मरीज के नाम पर करते थे। यहां पर मामूली इलाज के लिए भर्ती होने वाले मरीजों को गंभीर बताकर जांचों और निगरानी के नाम पर आईसीयू में 15 से 20 दिन तक भर्ती किया जाता था।

 Changes in Ayushman Bharat Scheme | अब तक 120 निजी अस्पतालों में 200 करोड़ का घोटाला..

आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेश में 620 निजी अस्पताल रजिस्टर्ड हो चुके हैं। पिछले तीन साल 2019 से अभी तक सरकार इन अस्पतालों को करीब 1048 करोड़ 98 लाख 19 हजार 481 रुपयों का भुगतान कर चुकी है। इसके बाद योजना (Changes in Ayushman Bharat Scheme) के इम्पैनल 120 निजी अस्पतालों द्वारा करीब 200 करोड़ रुपए का घोटाला करने की बात सामने आ चुकी है।

यह भी पढ़िए…..पीएम किसान में हुआ बड़ा बदलाव, अब सरकार ने शुरू की यह सुविधा

पीएम किसान योजना की 13वी किस्त को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन आएगी 13वीं किस्त

पीएम किसान योजना की 13वी क़िस्त के 2000 कैसे मिलेंगे, इसके लिए यह करना आवश्यक, जानें अपडेट

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

यह भी पढ़िए…..किसानों को बिना ekyc के नहीं मिलेंगे इन दो योजनाओं के 10000 रूपए, जानें लाभ लेने की पूरी प्रक्रिया

MP | प्रदेश के इन किसानों को सब्सिडी पर मिलेंगे कृषि यंत्र, लिस्ट जारी, यहां देखे अपना नाम

मध्यप्रदेश के किसानों को अब इन कृषि यंत्र पर मिलेगी सब्सिडी, यहां आवेदन करें 

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.