कृषि समाचार

सीएम ने दिए निर्देश – खाद को लेकर अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटेंगे

खाद को लेकर अफवाह एवं अन्य व्यवस्थाओं (CM gave instructions regarding fertilizer) को लेकर मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टरों को सख्त निर्देश जारी किए हैं।

CM gave instructions regarding fertilizer | मध्यप्रदेश में रबी फसलों की सिंचाई का काम चल रहा है। कृषि विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में रबी सीजन की लगभग 70% बुवाई का काम हो चुका है। सिंचाई के साथ-साथ किसानों को यूरिया एवं अन्य खाद की आवश्यकता पड़ रही है। यूरिया के लिए कहीं कहीं व्यवस्था अव्यवस्था होने की जानकारी भी आने लगी है।

यही कारण है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में खाद की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश (CM gave instructions regarding fertilizer) जारी किए हैं सीएम ने कहा कि किसानों को किसी बात की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। प्रदेश में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है।

सीएम ने कहा अफवाह ना फैलाएं

(CM gave instructions regarding fertilizer)

प्रदेश में खाद की कमी को लेकर हो रही सियासत पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष को घेरा है। बिना नाम लिए सीएम ने कहा- कुछ लोग खाद को लेकर अफवाह और भ्रम का माहौल बनाकर अराजकता फैलाना चाहते हैं। ऐसे लोगों से सख्ती से (CM gave instructions regarding fertilizer) निपटेंगे।

प्रदेश में खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो संदेश जारी करते हुए प्रदेश के किसानों को कहा कि प्रदेश में लगातार खाद की आपूर्ति की जा रही है। हम खाद (CM gave instructions regarding fertilizer) की कमी नहीं आने देंगे। तकनीकी कारणों से बीच में थोड़ी दिक्कत आई थी। खाद की उपलब्धता है। मैं आपको आश्वस्त कर रहा हूं। आप बिल्कुल चिंता न करें। जरूरत के अनुसार खाद मिलेगी। कुछ लोग अफवाह और भ्रम फैलाकर प्रदेश में अराजकता का माहौल बनाना चाहते हैं। ऐसे लोगों से हम सख्ती से निपटेंगे। गड़बड़ करते हुए पाया जाएगा, तो कार्रवाई होगी। आप आश्वस्त रहें आपको पर्याप्त खाद उपलब्ध (CM gave instructions regarding fertilizer) कराई जाएगी।

खाद संकट को लेकर विपक्ष कर रहा घेराबंदी

चंबल, मालवा से लेकर विंध्य और बुंदेलखंड में खाद की आपूर्ति (CM gave instructions regarding fertilizer)को लेकर किसान परेशान हैं। कई जिलों में किसान प्रदर्शन, चक्काजाम तक कर चुके हैं। प्रदेश में खाद के संकट पर कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल सरकार को घेर रहे हैं। देवास, शिवपुरी, निवाड़ी, शाजापुर, रतलाम, इंदौर, धार समेत अन्य जिलों में खाद वितरण को लेकर किसान प्रदर्शन कर चुके हैं। विपक्ष भी खाद संकट के बहाने सरकार और प्रशासन को घेर रहा है। इधर, सरकार का दावा है कि प्रदेश में खाद की कमी नहीं है।

यह भी पढ़िए… किसानों को यूरिया डालना चाहिए या नैनो यूरिया कौन सा बेस्ट ? किससे मिलेगा फायदा, जानें

खाद यूरिया की समस्या हो या अधिक पैसे लेने पर इन नंबरों पर संपर्क करें, होगा समस्या का समाधान

राजगढ़ में खाद की कालाबाजारी का वीडियो सामने आया

राजगढ़ में किसान को खाद (CM gave instructions regarding fertilizer) के लिए लगातार परेशान होना पड़ रहा है। किसान हर रोज खाद वितरण केंद्र पर खाद मिलने की आस को लेकर पहुंचते हैं। कुछ किसानों को ही खाद उपलब्ध हो पाती है। कई बार तो एक भी किसान को खाद उपलब्ध नहीं हो पाती है, जबकि किसानों के लिए जिले में पर्याप्त खाद की खेप पहुंच रही है। इस खाद की खेप में सेंध लगाते हुए मिलीभगत कर कुछ लोग खाद को खाद वितरण केंद्र से मुनाफाखोरी करने के लिए खाद को थोड़े ज्यादा कीमत में खरीद कर रख लेते हैं, जिसके बाद खाद के कट्टो को महंगे दामों में जरूरतमंद किसानों को बेच कर मुनाफा कमा लिया जाता है।

शिवपुरी जिले के बदरवास नगर के अनाज मंडी रोड इंदिरा कॉलोनी पर स्थित सरकारी खाद वितरण केंद्र (CM gave instructions regarding fertilizer) के पास से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में कुछ लोग किसानों से खाद का मोल-भाव करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में खाद की कीमत किसान के द्वारा पूछी गई तो मुनाफाखोरों ने किसान को DAP खाद के कट्टे का 1700 रुपए का भाव बता दिया। जबकि DAP खाद के कट्टे की कीमत 1350 रुपए है।

खाद संकट की हकीकत

राजगढ़ जिले में पिछले 1 सप्ताह से यूरिया खाद (CM gave instructions regarding fertilizer) का संकट बना हुआ है। सहकारी समिति हो या प्राइवेट दुकान। यहां किसानों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। खाद संकट को लेकर एक तरफ प्रशासन का दावा है कि हमारे पास जिले में पर्याप्त खाद की उपलब्धता है, वहीं दूसरी तरफ किसानों की भीड़ खाद के लिए रोजाना संघर्ष कर रही है। ऐसे में भास्कर द्वारा खाद संकट को लेकर पड़ताल की गई। इस पड़ताल में सामने आया कि जिले में मांग के अनुसार खाद तो आया, लेकिन उसे समय से किसानों को उपलब्ध नहीं कराया गया। प्रदेश के सभी जिलों में यूरिया की मांग बढ़ रही

यह भी पढ़िए… Urea, DAP व NPK खाद का पैदावार बढ़ाने के लिए किस प्रकार इस्तेमाल करें, विशेषज्ञों से जानिए

एमपी में यूरिया वितरण संबंधी नया आदेश जारी, क्या रहेगी नई व्यवस्था, जानें

खाद को लेकर आलोट विधायक पर केस दर्ज

रतलाम जिले में खाद की किल्लत को लेकर आलोट विधायक मनोज चावला के विरोध प्रदर्शन (CM gave instructions regarding fertilizer) के बाद आलोट थाना पुलिस ने विधायक और अन्य लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रकरण दर्ज किया है। दरअसल आलोट में यूरिया वितरण में सर्वर के नही चलने से परेशान हो रहे किसानों को विधायक मनोज चावला यूरिया दिलवाने पहुंचे थे । जहां गोदाम का शटर खोलते ही लोगों ने यूरिया की बोरियां लूट ली ।

यूरिया वितरण केंद्र प्रभारी (CM gave instructions regarding fertilizer) की लिखित शिकायत आलोट थाना पुलिस ने इस मामले में मनोज चावला , पूर्व कार्यवाहक जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्र सिंह जादौन और अन्य के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। यूरिया वितरण गोदाम के प्रभारी की लिखित रिपोर्ट पर मनोज चावला , पूर्व कार्यवाहक जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्र सिंह जादौन और अन्य के विरुद्ध धारा 353, 332 ओर 392 में किया मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़िए….किसानों के लिए खुशखबरी, नहीं बढ़ेंगे DAP के भाव, DAP और NPK के नए भाव क्या है, जानिए

यूरिया डीएपी, एनपीके खाद को लेकर सरकार ने किया बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगा फायदा

1200 रुपए में नहीं मिलेगी डीएपी खाद की बोरी, जानिए डीएपी की एक बोरी का वास्तविक मूल्य

खाद वितरण में अनियमितता की तो दर्ज होगी एफआईआर, सरकार ने यह निर्देश दिए

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

” जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें, हम सब जगह हैं। “

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.