कृषि समाचार
Trending

गुना में हल्की बारिश, MP के 8 जिलों में बारिश के आसार, 25 तक छाए रहेंगे बादल, देखे मौसम

मध्यप्रदेश में अब ठंड में कमी आने लगी है। इसी के एमपी के लिए नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। जिसके कारण एमपी (Cold weather MP) के कई जिलों में बारिश होने के आसार है, जानें एमपी का मौसम....

Cold weather MP | मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत बनी हुई है। ग्वालियर और दतिया को छोड़ प्रदेश के सभी शहरों में रविवार रात का पारा 10 डिग्री से ऊपर रहा है। ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 8.8, दतिया में 9.8 डिग्री रहा। वही दमोह (Cold weather MP) में आज सुबह घना कोहरा देखने को मिला। प्रदेश में सबसे ज्यादा रात का तापमान नर्मदापुरम में 17 डिग्री रहा।

गुना में आज सुबह बारिश, देखे अन्य क्षेत्रों का मौसम

बुंदेलखंड में हल्की बारिश का दौर है। गुना में आज सुबह 8 बजे रिमझिम बारिश (Cold weather MP) हुई। देर रात भी हल्की बूंदाबांदी होती रही। गुना के अलावा दतिया, अशोकनगर, पन्ना, छतरपुर, रीवा, शिवपुरी, श्योपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और खजुराहो में भी पानी गिरा है। आज प्रदेश के ज्यादातर शहरों में कोहरा भी रहा।

दमोह में विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रही। सागर में 50 से 200 मीटर, भोपाल एयरपोर्ट और रायसेन (Cold weather MP) में 200 से 500 मीटर, खजुराहो में 400 मीटर, ग्वालियर में 600 मीटर तक विजिबिलिटी रही। रीवा संभाग के जिलों के साथ पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में कहीं-कहीं आज भी हल्की बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़िए…अगले 48 घंटो में बदलेगा मौसम.. छाएंगे बादल, 26 जनवरी तक इन जिलों में बारिश के आसार

महानगरों में न्यूनतम तापमान (Cold weather MP)

  • ग्वालियर 8.8 (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
  • जबलपुर 13.2
  • इंदौर 13.6
  • भोपाल 15.0

मौसम बदलने का कारण

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ (Cold weather MP) पाकिस्तान के ऊपर सक्रिय है। इससे राजस्थान के मध्य क्षेत्र में भी एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है। वहीं, दक्षिण-पश्चिम हवाओं के साथ हल्की नमी भी आ रही है। इस कारण कहीं-कहीं बारिश हो रही है, तो बादल भी छा रहे हैं। प्रदेश के कई शहरों में कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा है।

यह भी पढ़िए….MP | कड़ाके की ठंड के बीच.. अगले 5 दिनों में यहां बारिश के आसार, जानें मौसम विभाग पूर्वानुमान

25 जनवरी तक बादल छाए रहेंगे

प्रदेश में 22 से 25 जनवरी तक बादल (Cold weather MP) छाए रहेंगे। कुछ-कुछ जगह हल्की बारिश हो सकती है, तो कोहरे का असर भी रहेगा। चूंकि, 24 जनवरी से फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ है। इसके बाद गहरे बादल आएंगे। 26 से 28 जनवरी के बीच ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड, सागर और रीवा संभाग में हल्की बारिश हो सकती है।

अभी कड़ाके की ठंड नहीं

मौसम वैज्ञानिक सिंह ने बताया कि मौसम में आए इस बदलाव के चलते अभी कुछ दिन कड़ाके (Cold weather MP) की ठंड से थोड़ी राहत रहेगी। अधिकांश शहरों में रात का तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। वहीं, दिन में पारा 24 डिग्री के पार ही रहेगा।

यह भी पढ़िए….इस फसल की खेती से मालामाल होंगे किसान, 14 हजार रुपए तक बिकता है 1 लीटर तेल

पहाड़ों पर बर्फबारी ने MP में फिर बढ़ाई ठंड…जानें अगले सप्ताह कैसा रहेगा एमपी का मौसम

व्यापार विशेषज्ञों से जानिए इस महीने सोयाबीन के भाव क्या रहेंगे

गेहूं की बंपर फसल के लिए उपयोगी टिप्स कृषि वैज्ञानिकों से जानें

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.