चौपाल समाचार

भारत में कोरोना के खतरनाक XBB.1.5 वैरिएंट ने दस्तक दी, यह कितना खतरनाक है एवं आगे क्या होगा जानें 

भारत में कोरोना के खतरनाक वैरिएंट (Corona variant XBB.1.5 in India) ने गुजरात के रास्ते दस्तक दे दी है। जानिए इस वैरिएंट के बारे में सब कुछ

Corona variant XBB.1.5 in India ; चीन, जापान सहित यूरोपीय देशों एवं अमेरिका में कोरोना एक बार फिर से कोहराम मचा रहा है। अमेरिका में कोरोना का नया वेरिएंट तेजी से फैल रहा। कोरोना के इसी नए वेरिएंट का एक मरीज भारत में भी मिला है।

अमेरिका में मिले कोरोना के इस नए वेरिएंट को दूसरे अन्य वेरिएंट के मुकाबले सबसे ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है। वैज्ञानिक बता रहे हैं कि अमेरिका में कोरोना (Corona variant XBB.1.5 in India) का नया वैरिएंट XBB.1.5 मिला है जो दूसरे वैरिएंट की तुलना में बेहद खतरनाक है।

भारत में इस वैरीएंट ने दस्तक दी

अमेरिका में तेजी से फैल रहे इस वैरीएंट (Corona variant XBB.1.5 in India) के बारे में चीनी मूल के अमेरिकी हेल्थ ​​​एक्सपर्ट एरिक फेगल डिंग ने कहा है कि यह पिछले BQ.1 वैरिएंट से 120 गुना ज्यादा तेजी से संक्रमण फैलाता है। चिंता की बात यह है कि इस वैरिएंट की एंट्री अब भारत में हो गई है। गुजरात में भी इस वैरिएंट (Corona variant XBB.1.5 in India) का एक मामला सामने आया है।

क्यों है सबसे खतरनाक XBB15 वैरिएंट जानिए

(Corona variant XBB.1.5 in India)

  • यह वेरिएंट मनुष्य के इम्यून सिस्टम को चकमा देने के मामले में अब तक का सबसे तेज वैरिएंट।
  • कोरना का यह नया वेरिएंट इंसान की कोशिकाओं पर हमला करने के मामले में सबसे पावरफुल वैरिएंट है।
  • इस वेरिएंट के फैलने की रफ्तार ओमिक्रोन के XBB और BQ वेरिएंट की तुलना में कई गुना तेज।
  • इस वैरिएंट के संक्रमण से अस्पताल में भर्ती होने की दर अब तक की सबसे ज्यादा।

(Corona variant XBB.1.5 in India)

यह अब तक के सभी वेरिएंट के मुकाबले कोरोना का सुपर वैरीअंट

वैज्ञानिक डिंग ने कहा है कि XBB.1.5 कोरोना का एक (Corona variant XBB.1.5 in India) सुपर वैरिएंट है। इसके चलते लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की दर लगातार बढ़ रही है। डिंग ने कहा है कि एक साइंटिस्ट ने न्यूयॉर्क में फैल रहे इस वैरिएंट के मॉडल की स्टडी की है। यह पहले के तमाम वैरिएंट्स के मुकाबले तेजी से इंसान के इम्यून सिस्टम को चकमा देने माहिर है।

रिसर्च में इस वैरिएंट की यह बातें सामने आई

(Corona variant XBB.1.5 in India)

  1. XBB.1.5 कोरोना का ‘सुपर वैरिएंट’ है। BQ.1 जितने लोगों को 26 दिन में संक्रमित कर रहा था XBB.1.5 उतने लोगों को 17 दिन के भीतर संक्रमित कर रहा है।
  2. इसकी R वैल्यू यानी रीप्रोडक्शन वैल्यू BQ.1 से ज्यादा है। R वैल्यू से पता चलता है कि कोरोना से इन्फेक्टेड एक व्यक्ति से कितने लोग संक्रमित हो रहे हैं या हो सकते हैं।
  3. XBB.1.5 क्रिसमस से पहले BQ.1 के मुकाबले 108% की रफ्तार से फैल रहा था। क्रिसमस के बाद यह रफ्तार बढ़कर 120% हो गई है। (Corona variant XBB.1.5 in India)

दिसंबर में नए वैरिएंट से संक्रमण के मामले 40% बढ़े

हेल्थ एक्सपर्ट (Corona variant XBB.1.5 in India) ने दावा किया है कि CDC ने पिछले 2 हफ्तों में XBB.1.5 वैरिएंट के सही आंकड़े जारी नहीं किए। उन्होंने एक के बाद एक 17 ट्वीट करके आरोप लगाया कि चीन की तरह ही अमेरिका भी कोरोना के नए वैरिएंट का डेटा छिपा रहा है।

अमेरिकी शहरों में तेजी से फैल रहा XBB.1.5

अमेरिका के कई शहरों में XBB.1.5 वैरिएंट (Corona variant XBB.1.5 in India) ने दूसरे वैरिएंट्स पर हावी होना शुरू कर दिया है। कनेक्टिकट शहर, अमेरिका के न्यू इंग्लैंड में भी इसके मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहां भी इसके कारण अस्पताल में भर्ती होने की दर बढ़ी है।

डिंग ने अमेरिका के डिजीज कंट्रोल सेंटर के कुछ आंकड़ों की फोटो शेयर की हैं। उनके मुताबिक कोरोना के ये आंकड़ें CDC ने रिलीज नहीं किए थे। एरिक ने दावा किया कि सेंटर ने नए वैरिएंट से जुड़े मामलों में एकदम 1% से 40% तक का उछाल दिखा दिया। अमेरिका में दिसंबर के महीने में इस नए कोरोना वैरिएंट (Corona variant XBB.1.5 in India) के मामलों में 40% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

यह भी पढ़िए…देश में कोरोना का खतरा बढ़ा ; 15 विदेशी नागरिक कोरोना पॉजिटिव मिले, यह है लेटेस्ट अपडेट

XBB.1.5 अक्टूबर में फैलना शुरू कर चुका था

एक्सपर्ट ने कहा XBB.1.5 सब वैरिएंट (Corona variant XBB.1.5 in India) अमेरिका में ही पैदा हुआ है। जो सिंगापुर में मिले XBB वैरिएंट से 96% तेजी से फैलता है। उनके मुताबिक इस नए कोरोना वैरिएंट ने न्यूयॉर्क में अक्टूबर में ही फैलना शुरू कर दिया था।

हेल्थ एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है कि नए वैरिएंट के बाद अस्पताल में कोरोना मरीजों के भर्ती होने की दर में जल्दी कम नहीं आएगी। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि नया वैरिएंट ओमिक्रॉन की तरह नहीं है बल्कि ये एक स्पेशल रिकोंबिनेशन है। जो पहले ही म्यूटेट कर चुके यानी रूप बदल चुके दो कोरोना वैरिएंट से मिलकर बना है। (Corona variant XBB.1.5 in India)

यह भी पढ़िए…चीन में कोरोना विस्फोट, हालात बेकाबू, ओमिक्रॉन का एक नया सब-वैरिएंट कहर ढा रहा, भारत में अलर्ट

कितना घातक है यह वैरीएंट जानिए

अमेरिका में कोरोना का नया वैरिएंट XBB.1.5 वैरिएंट (Corona variant XBB.1.5 in India) फैलने के मामले में हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के प्रोफेसर राम शंकर उपाध्याय ने बताया कि कोरोना से जुड़े आंकड़े जारी करने के मामले में किसी भी देश पर पूरी तरह यकीन नहीं किया जा सकता है। यही बात अमेरिका पर भी लागू होती है।

नया वैरिएंट कितना घातक साबित हो सकता है इस पर एक्सपर्ट राम शंकर उपाध्याय ने कहा कि अब तक जो नए स्ट्रेन आ रहें वो सभी ओमिक्रोन के सब वैरिएंट हैं। ओमिक्रोन हमारे शरीर के अपर रेस्पिरेटरी ट्रैक यानी ऊपरी श्वास तंत्र पर असर करता है। इंसान के इस हिस्से में एक तरह की इम्यूनिटी होती है जिसे म्यूकोसोमल इम्युनिटी कहते हैं।

इसकी वजह से जब वायरस (Corona variant XBB.1.5 in India) ऊपरी श्वास तंत्र पर अटैक करता है तो ये एंटी बॉडी तुरंत एक्टिव हो जाती है। जिसकी वजह से वायरस ज्यादा आतंक नहीं मचा पाता है। हालांकि एक्सपर्ट ने कहा ये भी बताया कि अगर ओमिक्रोन का नया सब वैरिएंट XBB.1.5 डेल्टा की तरह फेफड़ों पर असर करता है तो ये घातक साबित होगा।

उन्होंने कहा कि अगर XBB.1.5 को रोकने के लिए अमेरिका तुरंत कोई एक्शन नहीं लेता है तो वायरस बड़ी तादाद में लोगों को होस्ट बनाएगा। जैसा जीरो कोविड पॉलिसी हटने के बाद चीन में हो रहा है। (Corona variant XBB.1.5 in India)

यह भी पढ़िए…कोरोना को लेकर एमपी में अलर्ट, CM ने ली बैठक, यह दिए निर्देश

क्या वैक्सीन नए वैरिएंट पर असरदार साबित होगी?

हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार अमेरिका (Corona variant XBB.1.5 in India) की बाइवलेंट BA5 और यूके की बाइवलेंट BA1 वैक्सीन इस पर असरदार साबित हो सकती है। हालांकि, ये दोनों वैक्सीन कितनी असरदार होंगी इसका अभी अनुमान लगाना मुश्किल है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये वैरिएंट ओमिक्रॉन के कई सब वैरिएंट से मिलकर बना है।

यह भी पढ़िए…कोविड का नया वैरिएंट BF.7 कितना खतरनाक है? लक्षण क्या हैं? बचाव के लिए क्या करें जानिए सबकुछ

कांग्रेसी विधायक पर दुष्कर्म /अप्राकृतिक कृत्य का केस दर्ज हुआ, जानिए पूरा मामला

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।

नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.