चौपाल समाचार

टीचर को लगाया साइबर ठग ने 50,000 का चूना, साइबर ठगी से बचने के उपाय जानिए

ग्वालियर के एक टीचर के साथ 50 हजार रूपए की ठगी (Cyber thagi se bachne ke upay) का मामला सामने आया है। इस ठगी से से कैसे बचे, जानें

Cyber thagi se bachne ke upay | टेक्नोलॉजी का जमाना बड़ता जा रहा। ऐसे में ठगी के मामले ओर भी तेज हो गए है। इसलिए आज हर किसी को सतर्क रहना आवश्यक है। एमपी के ग्वालियर में ठगी (Cyber thagi se bachne ke upay) का एक ऐसा ही मामला देखने को मिला। जहां ठग ने टीचर से 50000 रूपए ऐंठ लिए। ठगी के मामले से बचने के लिए हमें क्या करना चाहिए, जानें..

ठग ने इस तरह वारदात को अंजाम दिया

ग्वालियर की एक प्राइवेट स्कूल की टीचर को ठग 50 हजार रुपए का चूना लगा गए। ठग ने स्कूल टीचर के मोबाइल पर कॉल कर कहा कि आपके पति ने आपका नंबर दिया है। उनको कुछ पेमेंट भेजना था। वो आपको भेज देता हूं। पेमेंट आ ही रहा था इसलिए स्कूल टीचर ने भी सहमति दे दी। इसके बाद ठग(Cyber thagi se bachne ke upay) ने दो लिंक भेजीं और महिला के ओपन करते ही उनके अकाउंट से लगभग 50 हजार रुपए निकल गए।

फिर एक लिंक और आई इसमें 20 हजार रुपए निकलने ही वाले थे कि स्कूल टीचर को ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने ट्रांजेक्शन रोक दिया। घटना कसेरा ओली लश्कर की है। घटना के बाद पीड़ित स्कूल टीचर ने मामले की शिकायत साइबर सेल में की है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

यह भी पढ़िए..मध्यप्रदेश के किसानों को अब इन कृषि यंत्र पर मिलेगी सब्सिडी, यहां आवेदन करें 

गूगल पे से हुई ठगी (Cyber thagi se bachne ke upay)

ग्वालियर के कसेरा ओली निवासी 44 वर्षीय कल्पना व्यास पत्नी अविनाश व्यास शिक्षिका हैं। वह एक निजी स्कूल में पढ़ाती है। एक दिन पहले उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम अभिषेक मर्चेंट बताया। साथ ही कहा कि उनके पति ने आपका मोबाइल नंबर दिया है और कुछ पेमेंट उनके खाते में भेजना है।

पेमेंट भेजने पर उन्होंने समझा कि शायद पति को किसी से रुपए लेना होगा। उनका अकाउंट (Cyber thagi se bachne ke upay) में कुछ परेशानी होगी इसलिए उसका नंबर दिया है तो उन्होंने स्वीकृति देते हुए अपना ई-वॉलेट (गूगल-पे) नंबर दे दिया। इसके बाद उनके मोबाइल पर पेमेंट स्वीकार करने का लिंक मैसेज आया तो उन्होंने उसे क्लिक कर ओपन कर दिया। इसके बाद तीन से चार बार इसी तरह मैसेज आए और वह उसे क्लिक करती गईं।

अभी कॉल करने वाला मैसेज भेज रहा था कि तभी उनके पास बैंक का मैसेज आया कि उनके खाते से लगभग 50 हजार रुपए (Cyber thagi se bachne ke upay) निकल गए हैं। इसका पता चलते ही उन्हें शंका हुई और कॉल पर मौजूद युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि अभी यह लास्ट ट्रांजेक्शन है और इसके होने के बाद उनके खाते में पैमेंट पहुंच जाएगा, लेकिन ठगी का अहसास होते ही उन्होंने कॉल कट किया।

साइबर सेल में की शिकायत

(Cyber thagi se bachne ke upay)

इसके बाद स्कूल टीचर ने अपना बैंक अकाउंट देखा उसमें से 50 हजार लैस हो चुके थे। इसके बाद उन्होंने पति को कॉल कर पूछा कि किसी को उन्होंने उसका नंबर दिया था क्या पेमेंट के लिए। इस पर पति ने बताया कि उन्होंने किसी को कोई नंबर नहीं दिया। इसके बाद स्पष्ट हो गया कि वह ठगों की शिकार बनी हैं। आखिर में स्कूल टीचर संदेह होने पर कॉल कट नहीं करती तो 20 हजार और निकल जाते। इसके बाद वह साइबर सेल पहुंची और शिकायत की।

ठगी से बचने के उपाय

(Cyber thagi se bachne ke upay)

  • ठगों द्वारा खाता खाली करने के लिए यूपीआई कोड स्कैन करने सेंड किया जाता है।
  • मोबाइल पर आने वाला OTP आपके लिए होता है, इसको किसी से शेयर न करें।
  • अपने बैंक अकाउंट, मोबाइल इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट-क्रेडिट कार्ड की डिटेल किसी से शेयर न करें।
  • कोई भी अनजान लिंक भेजे तो उसे ओपन न करें।
  • कोई भी पेमेंट अकाउंट में कैश कराने के लिए किसी भी तरह की लिंक पर क्लिक या ओपन नहीं करना होता है।

यह भी पढ़िए..इंदौर से देवास जा रही तेज रफ्तार बस पलटी ; 3 की मौत, करीब 12 घायल

बीजेपी विधायक पर चाय वाले के 30000 रु. बकाया, चाय वाले ने रोकी विधायक की गाड़ी, वायरल वीडियो देखें

उज्जैन जिला पंचायत सीईओ ने जिले के 2 सरपंचों को जारी किए कारण बताओ नोटिस, जानिए पूरा मामला

किसान मेले में आया 10 करोड़ रुपए का भैंसा, सुरक्षा में 12 गार्ड, जानिए इसकी विशेषताएं

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.