कृषि समाचार

तबाही मचा रहा चक्रवात मैंडूस, MP में दिखाएगा असर, देखे ताजा मौसम अपडेट

बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात मैंडूस (Cyclone Mendos News for MP) के कारण अब एमपी में भी बारिश की संभावना बनी हुई है, देखें आज का मौसम अपडेट..

Cyclone Mendos News for MP | बंगाल की खाड़ी में चक्रवात आंध्र प्रदेश एवं तमिलनाडु के कई हिस्सों में तबाही मचा रहा है। चक्रवात मैंडूस से बीती रात 9 दिसंबर को तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई जिसके चलते निचले क्षेत्रों में बाढ़ आ गई। वही चक्रवात अब आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात  (Cyclone Mendos News for MP) मामल्लापुरम तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया है। मैंडूस अगर दिशा बदलकर विशाखापट्‌टनम तट से टकराता है, तो इसका सीधा असर मध्यप्रदेश में भी पड़ेगा। एमपी के इंदौर, भोपाल समेत 13 शहरों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। साथ ही, दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है।

12 दिसंबर से होगा मौसम में बदलाव

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, चक्रवात मैंडूस (Cyclone Mendos News for MP) का सेंटर चेन्नई होने से मध्यप्रदेश को राहत है। मैंडूस के असर से मध्यप्रदेश में 12 दिसंबर से मौसम में बदलाव होने लगेगा। अभी की स्थिति में इसका सबसे ज्यादा असर इंदौर में दिखाई दे रहा है। चक्रवात के चलते मध्यप्रदेश का मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

एमपी के इन इलाकों में दिखेगा चक्रवात का असर

प्रदेश में 12 दिसंबर से हल्की बारिश हो सकती है। तीन दिन तक मैंडूस (Cyclone Mendos News for MP) का सबसे ज्यादा असर इंदौर, खंडवा, इटारसी, बड़वानी, भोपाल, आगर-मालवा, सागर, रीवा, छतरपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, जबलपुर और शहडोल में रहेगा। हालांकि, इससे सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में प्रभाव रहेगा।

यह भी पढ़िए….एमपी में छाएंगे घनघोर बादल मावठा की तैयारी, प्रदेश के किन जिलों में गिरेगा मावठा जानिए

मेंडोस चक्रवात से इन 3 राज्यों में होगी भारी बारिश, चलेगी तेज हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

मामल्लापुरम तट से टकराने के बाद कमजोर हुआ चक्रवाती तूफान

मामल्लापुरम तूफान के तट से टकराने के बाद, चक्रवाती (Cyclone Mendos News for MP) तूफान की तीव्रता कम हो गई। आज 10 दिसंबर को यह निम्न दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा। आईएमडी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में 80-90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है।

अधिकांश स्थानों में 10 दिसंबर को वर्षा की तीव्रता कम होने की संभावना है, हालांकि उत्तरी आंतरिक तमिलनाडु, रायलसीमा और आसपास के दक्षिणी आंध्र प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना (Cyclone Mendos News for MP) है।

चक्रवात मैंडूस से यहां बारिश हुई

चेन्नई में शुक्रवार रात तेज बारिश के बाद श्रीनिवासपुरम कम्युनिटी और बस्तियों के आसपास के इलाकों में बाढ़ आ गई। तमिलनाडु के साथ मैंडूस (Cyclone Mendos News for MP) के असर से आंध्र प्रदेश में भी तेज बारिश जारी है। चक्रवाती तूफान के कारण राज्य के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा हुई।

नुंगमबक्कम में रिकॉर्ड सात सेंटीमीटर बारिश हुई, जबकि चेंगलपेट और नागपट्टिनम सहित अन्य तटीय क्षेत्रों में रुक-रुक कर, हल्की से मध्यम (तीन सेमी तक) स्तर की बारिश हुई। आईएमडी-के अनुसार, चेन्नई और पुडुचेरी के बीच 1891 से 2021 तक पिछले 130 वर्षों में 12 चक्रवात (Cyclone Mendos News for MP) आ चुके हैं। चक्रवात मामल्लपुरम के तट को पार करने वाला 13वां चक्रवात।

तूफान मैंडूस की जानकारी (Cyclone Mendos News for MP)

चक्रवाती तूफान मैंडूस का नाम संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने दिया है। अरबी भाषा में इसका अर्थ है- खजाना। इस साल मानसून के बाद बंगाल की खाड़ी में यह दूसरा तूफान है। इससे पहले अक्टूबर में बांग्लादेश के तट पर सितरंग तूफान आया था। (Cyclone Mendos News for MP)

1990 के बाद चक्रवातों की संख्या दोगुनी हुई

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, साल 1990 से 2017 तक चक्रवात के डाटा की स्टडी की। इसमें पाया है कि ग्लोबल वार्मिंग की वजह से लगातार गर्म होते जा रहे उत्तरी हिंद महासागर में उष्ण कटिबंधीय चक्रवातों (ट्रॉपिकल साइक्लोन्स) की तीव्रता में वृद्धि (Cyclone Mendos News for MP) होती जा रही है।

हालांकि, यह भी आशंका है कि उनकी औसत वार्षिक संख्या में कुछ कमी आ सकती है। करीब 27 साल के दौरान बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में 2.5 और 1.18 की वार्षिक औसत से क्रमश: 70 और 33 चक्रवातों (Cyclone Mendos News for MP) का उद्भव हुआ।

यह भी पढ़िए……मौसम ने ली करवट, अगले 5 दिनों तक इन 10 राज्यों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Ujjain | ठंडी हवाओं के चलते रात का तापमान में गिरावट, बढ़ेगी ठंड, देखे देश के विभिन्न हिस्सों की वेदर रिपोर्ट

मध्यप्रदेश में किसानों को खाद के लिए परेशान होना पड़ रहा है, जानिए इसकी वजह

पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें, आवेदन की पूरी प्रक्रिया समझें

एमपी सरकार ने रबी फसलों की सिंचाई के लिए योजना तैयार की..

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.