गेहूं के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन फसलों की मांग हुई तेज, भाव में बढ़ोतरी होगी
गेहूं के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर (Dhaniya avn Makka ke Bhav Mein Teji ) पर अन्य फसलों की मांग भी तेज हो गई है, इसे किसानों का जबरदस्त फायदा होगा। क्योंकि निर्यात बढ़ने से भाव में बढ़ोतरी होगी।
रूस और यूक्रेन के मध्य चल रहे युद्ध के कारण गेहूं का निर्यात अंतरराष्ट्रीय (Dhaniya avn Makka ke Bhav Mein Teji ) बाजार में बढ़ चुका है। कई देश भारत से गेहूं आयात कर रहे हैं। इसका फायदा किसानों को मिल रहा है, क्योंकि गेहूं निर्यात बढ़ने से स्थानीय बाजार में गेहूं की खरीदारी अधिक हो रही है।
जिससे किसानों को गेहूं के दाम ऊंचे मिल रहे हैं। इसके अलावा भारतीय कृषि क्षेत्र के लिए एक ओर अच्छी खबर यह है कि अब गेहूं के अलावा अन्य फसलों की भी डिमांड अंतरराष्ट्रीय बाजार में अधिक होने लगी है इसका भी फायदा किसानों को मिलेगा।
यह भी पढ़िए…. रूस-यूक्रेन युद्ध ; मप्र सरकार को करोड़ों का लाभ हुआ, किसानों को भी मिलेगा जबरदस्त फायदा
आलू, प्याज, लहसुन के भाव में मंदी का दौर, आगे यह स्थिति रहने के आसार
इन फसलों की मांग तेज हुई (Dhaniya avn Makka ke Bhav Mein Teji )
वाणिज्य विभाग के अनुसार बांग्लादेश म्यांमार वियतनाम मलेशिया नेपाल सहित कई अन्य देशों में भारतीय मक्का की डिमांड बढ़ती जा रही है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2,019-20 में जहां मक्का का निर्यात 3.70 टन हुआ था वहीं 2020-21 में मक्का का निर्यात 28.79 टन हो चुका है। यही कारण है कि मक्का के दाम में तेजी है। भारतीय बाजार में मक्का के भाव 1760 रुपए से लेकर 24 सो रुपए तक बने हुए हैं।
धनिया में भी उछाल आया
रबी फसलों में धनिया की फसल भी कई किसानों के द्वारा की जाती है। प्रमुख मसाला फसल होने के कारण बाजार में इसकी मांग हमेशा बनी रहती है, किंतु इस बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी धनिया की मांग तेज हो गई है। जिसके कारण धनिया के भाव में तेजी का रुख है। वहीं कृषि विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष धनिया की पैदावार में 20% की बढ़ोतरी हुई है। ज्ञात हो कि धनिया की फसल मुख्यतया मध्य प्रदेश, पंजाब, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश के राज्यों में अधिकांशतः की जाती है।
धनिया का निर्यात 57 हजार टन हुआ
Dhaniya avn Makka ke Bhav Mein Teji-भारतीय मसाला बोर्ड से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 2019-20 में जहां धनिया का निर्यात 47135 टन हुआ था, वही 2020-21 में धनिया का निर्यात अब तक बढ़कर 57 हजार टन हो चुका है। निर्यात बढ़ने के कारण धनिया के भाव में भी तेजी दिखाई दे रही है। वर्तमान में धनिया के भाव 8820 रुपए से लेकर 14000 रुपए तक के बने हुए हैं।
यह भी पढ़िए….किसानों के लिए बड़ी खबर स्लाट बुकिंग के पश्चात गेहूं बेचने के लिए सरकार ने जारी किए नए निर्देश
धनिया और मेथी फसल को रोगों से बचाने के लिए यह करें, होगी दोगूनी कमाई
आने वाले दिनों में गेहूं के दामों में आएगा उछाल, मध्य प्रदेश सरकार ने कि यह बड़ी तैयारी
आलू, प्याज, लहसुन, गेहूं के ताजा भाव
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें, हम सब जगह हैं।