पन्ना में व्यक्ति को चलते-फिरते मिला 17 लाख का हीरा, चमकी किस्मत
पन्ना की जमीन को ऐसे ही नहीं रत्नगर्भा (Diamond found in Panna) कहा जाता है। यहां कब किसकी किस्मत चमक जाए कहा नहीं जा सकता। यहां एक व्यक्ति को चलते फिरते मिला 17 लाख का हीरा.
Diamond found in Panna | पन्ना की जमीन को ऐसे ही नहीं रत्नगर्भा कहा जाता है। यहां कब किसकी किस्मत चमक जाए कहा नहीं जा सकता। पिछले एक साल में इस भूमि पर 10 लोगों को हीरे पड़े मिले। यहां पहले लोग जमीन किराए पर लेकर खदान खोदते हैं, तब हीरा मिल पाता था, लेकिन कुछ लोगों को जमीन पर हीरे पड़े मिले।
पन्ना नगर के समीपी गांव के निवासी इंद्रजीत सरकार (Diamond found in Panna) के साथ भी ऐसा ही हुआ है। इंद्रजीत को खदान की मिट्टी के पुराने ढेर में 4.38 कैरेट का हीरा मिला है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 17 लाख से ज्यादा बताई जा रही है। जिसे युवक ने हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है। इस हीरे को आगामी हीरा नीलामी में रखा जाएगा।
चलते-चलते मिल गया हीरा (Diamond found in Panna)
हीरा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, गांव जरुआपुर निवासी इंद्रजीत पिता रवींद्रनाथ सरकार को अपनी ही पुरानी खदान की मिट्टी के ढेर में राह चलते-चलते एक चमकता हुआ पत्थर दिखाई दिया। इंद्रजीत ने ये पत्थर उठा लिया। जब युवक पत्थर घर ले गया और पिता को दिखाया तो पिता ने बताया कि यह हीरा है।
इसके बाद इंद्रजीत हीरा लेकर हीरा (Diamond found in Panna) कार्यालय पहुंचा। यहां पर हीरा पारखी अनुपम सिंह ने उसकी जांच परख कर हीरा को 11 जनवरी को जमा कर लिया। उन्होंने बताया कि यह उज्ज्वल किस्म का हीरा है। जिसका वजन 4.38 कैरेट है। इसे आगामी हीरा नीलामी में रखा जाएगा। इसके बाद हीरा से मिलने वाली रकम का 12% सरकार की रायल्टी और 1% टैक्स काटकर बाकी रकम हीरा धारक युवक के खाते में भेज दी जाएगी। अनुपम सिंह ने बताया कि युवक के नाम किसी भी हीरा खदान क्षेत्र का पट्टा नहीं था।
यह भी पढ़िए…भारत में कोरोना के खतरनाक XBB.1.5 वैरिएंट ने दस्तक दी, यह कितना खतरनाक है एवं आगे क्या होगा जानें
2022 में लिया था खदान का पट्टा
(Diamond found in Panna)
इंद्रजीत सरकार ने बताया कि 2022 में हीरा कार्यालय से निजी भूमि जरुआपुर में खदान का पट्टा लिया था। इसमें एक साल कड़ी मेहनत की। रोज खदान में जाकर हीरे की तलाश की। बावजूद इसके हीरा नहीं मिला। इसी खदान से निकली कुछ मिट्टी खदान के बगल में रखी हुई थी। मैं 10 जनवरी को खदान तरफ घूमने निकला और मिट्टी को देखने लगा।
इसी दौरान मुझे एक चमकीला पत्थर (Diamond found in Panna) मिला। मैंने हीरा कार्यालय में 11 जनवरी को जमा करवा दिया है। मेरी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। मात्र डेढ़ एकड़ खेती की जमीन है, जिससे अपने परिवार का पालन पोषण करता था। अब हीरा से मिलने वाली रकम से अपने खेतों का समतलीकरण करवाकर अच्छी खेती करूंगा।
यह भी पढ़िए…पन्ना में खदान संचालक की चमकी किस्मत.. मिले 15 लाख के 2 हीरे
एक साल में बगैर खदान लगाए मिले 10 हीरे
(Diamond found in Panna)
वर्ष 2022 में 10 लोगों की बगैर खदान लगाए और बिना मेहनत के हीरे मिले हैं। यह पन्ना के इतिहास में पहली बार हुआ है। जब रास्ते में चलते-चलते इतने लोगों को हीरे मिले हों। इनमें समीर सिंह को 1.41 कैरेट, गेंदा बाई को 4.39 कैरेट, नंदलाल को 2.83 कैरेट, छोटे लाल को 0.85 कैरेट, निरूपाल को 1.30 कैरेट, पन्नालाल कुशवाहा को 2.00 कैरेट, भवानी दीन रैकवार को 2.85 कैरेट, राजकिशोर सिंगरौल को 1.36 कैरेट (Diamond found in Panna) और बृन्दावन रैकवार को 4.86 कैरेट का हीरा मिला है।
11 जनवरी को इंद्रजीत सरकार को 4.38 कैरेट का बेशकीमती हीरा खदान के ढेर में पड़ा मिला, लेकिन अब सवाल यह खड़ा हो रहा कि जब खदान में लोग दिन-रात कड़ी मेहनत कर पसीना बहाकर हीरे की तलाश करते हैं। इसके बावजूद हीरा (Diamond found in Panna) नहीं मिल पाता है।
यह भी पढ़िए…कोविड का नया वैरिएंट BF.7 कितना खतरनाक है? लक्षण क्या हैं? बचाव के लिए क्या करें जानिए सबकुछ
कांग्रेसी विधायक पर दुष्कर्म /अप्राकृतिक कृत्य का केस दर्ज हुआ, जानिए पूरा मामला
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।