योजनाएं

सरकार की e-NAM योजना से दूसरे राज्यों में ऑनलाइन फसल बेच सकेंगे किसान, पूरी प्रोसेस जानिए

e-NAM योजना से किसान व व्यापारी पोर्टल से आसानी से उचित दामों में फसल (e-NAM Yojna 2022) की खरीदारी व बिक्री कर सकेंगे, और अधिक जानने के लिए पूरा आलेख पढ़े।

e-NAM Yojna 2022 | देश के किसानों के हित के लिए केंद्रीय व राज्य सरकार नई-नई कृषि योजनाएं संचालित करती है। इन्हीं योजनाओं में से एक e-NAM योजना भी है। इस योजना के तहत किसान उचित दामों में अपनी फसल दूसरे राज्यों में भी आसानी से बेच सकेंगे। आइए e-NAM के बारे में अधिक जानें

e-NAM Yojna 2022 | e-NAM क्या है

इनाम योजना यह केंद्रीय सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। जिसका मतलब राष्ट्रीय कृषि बाजार (National Agriculture Mandi) या e-NAM है। e-NAM भारत में कृषि वस्तुओं के लिए एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है। बाजार किसानों, व्यापारियों और खरीदारों को वस्तुओं के ऑनलाइन व्यापार की सुविधा प्रदान करता है। जिससे किसानों व्यापारी को कृषि उपज की सही कीमत मिल सके व किसी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो।

e-NAM पोर्टल जारी

इसके लिए केंद्रीय सरकार ने e-NAM पोर्टल (e-NAM Yojna 2022) चालू किया है। इस प्लेटफार्म पर किसानों कोई जरूरत की सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी व व्यापार में भी पारदर्शिता आएगी। इस पोर्टल के जरिए किसानों को उनकी उपज की सही कीमत मिल सकेगी व साथ ही दूसरे राज्यों में फसल बेच सकते हैं।

e-NAM में शामिल होने के लिए निम्न शर्तें

  • e-NAM के साथ अपनी मंडियों को एकीकृत करने के लिए इच्छुक राज्यों को अपने एपीएमसी अधिनियम में तीन सुधारों का पालन करना आवश्यक है।
  • राज्य भर में वैध होने के लिए एकल व्यापार लाइसेंस (एकीकृत)
  • राज्य भर में बाजार शुल्क का एकल बिंदु लेवी; तथा
  • मूल्य खोज के एक मोड के रूप में ई-नीलामी/ई-ट्रेडिंग के लिए प्रावधान।

E-NAM पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  • E-NAM पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (e-NAM Yojna 2022) करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को जाने-
  • किसान को सबसे पहले सरकार की ओर से जारी किए गए पोर्टल (www.enam.gov.in) पर जाना होगा।
  • इसके बाद पोर्टल के होम पेज पर सबसे ऊपर रजिस्‍ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन टाइप व रजिस्ट्रेशन लेवल चयनित करना होगा।
  • जिसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर अपनी पर्सनल डिटेल (मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी) व बैंक डिटेल डालना जरूरी है।
  • मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी पर आपको रजिस्ट्रेशन का मैसेज आएगा।
  • यहां पर आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

यह भी पढ़िए….MP : सरकार ने शुरू की नई योजना, लाखों किसानों का फायदा ही फायदा

पीएम किसान योजना के लाभार्थी अपने गांव की सूची में किस प्रकार अपना नाम देखें, स्टेप बाय स्टेप जानिए

प्ले स्टोर से डाउनलोड करें e-NAM ऐप

e-NAM की सभी सुविधाओं के लिए किसान e-NAM ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

e-NAM Yojna 2022

यहां आपको-

  • कम्पोजिट सर्विस प्रोवाइडर्स,
  • लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर्स,
  • क्वालिटी एश्योरेंस सर्विस प्रोवाइडर,
  • सफाई, ग्रेडिंग, छंटाई और पैकेजिंग सर्विस प्रोवाइडर,
  • वेयरहाउसिंग सुविधा सर्विस प्रोवाइडर,
  • एग्रीकल्चरल इनपुट सर्विस प्रोवाइडर,
  • टेक्नोलॉजी एनेबल्ड फाइनेंस और इंश्योरेंस सर्विस प्रोवाइडर,
  • सूचना प्रसार पोर्टल (सलाहकार सेवाएं, फसल अनुमान, मौसम अपडेट्स, किसानों के लिए क्षमता निर्माण आदि),
  • अन्य प्लेटफार्म (ई-कॉमर्स, इंटरनेशनल एग्री-बिजनेस प्लेटफॉर्म, वस्तु विनिमय, प्राइवेट मार्केट प्लेटफॉर्म आदि)।

साढ़े तीन लाख किसानों को होगा फायदा

e-NAM Yojna 2022 | सरकार की इस योजना से देश के साढ़े तीन लाख किसानों को फायदा होगा। किसान अब आसानी से अपनी फसल दूसरे राज्यों में भी बेच पाएंगे। इसके लिए कृषि मंत्रालय के 1018 कृषक उत्पादक संगठनों (FPO) को 37 करोड़ रुपये से अधिक का इक्विटी अनुदान जारी किया है।

समस्या आने पर यहां करें संपर्क

अगर किसानों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन या अन्य कोई समस्या आती है, तो वह टोल फ्री नंबर 1800-270-0224 पर संपर्क कर सकते है।

यह भी पढ़िए….सोयाबीन की बोवनी के समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, कृषि विशेषज्ञों से जानिए

सोयाबीन की बोवनी कर चुके किसानों के लिए आवश्यक बातें, कृषि विशेषज्ञों से जानिए

e-NAM के बारे में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न/उत्तर-

प्रश्न- मैं e-NAM में पंजीकरण कैसे कर सकता हूं ?

उत्तर- e-NAM के लिए निम्न जगहो से पंजीकरण (e-NAM Yojna 2022) कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट http://www.enam.gov.in, मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से
  • मंडी पंजीकरण के माध्यम से (शारीरिक रूप से मंडी में जाकर)

प्रश्न- मैं व्यापारी के रूप में पंजीकरण कैसे कर सकता हूं ?

उत्तर- e-NAM ऐप डाउनलोड के बाद ऐप के होम पेज के विकल्पों में रजिस्टर चुनें और चरणों का पालन करें।

प्रश्न- e-NAM पर पंजीकरण के लिए फीस और दस्तावेज क्या-क्या जरूरी हैं ?

उत्तर- e-NAM पर पंजीकरण (e-NAM Yojna 2022) के लिए कोई शुल्क नहीं है। हालांकि पंजीकरण में पर्सनल डिटेल ( नाम, लिंग, पता, जन्म तिथि , मोबाइल नंबर) व साथ ही बैंक डिटेल (पासबुक), कोई भी सरकारी आईडी कार्ड, ट्रेडिंग लाइसेंस और अन्य संबंधित दस्तावेज जरूरी होते हैं।

प्रश्न- e-NAM में व्यापारियों को क्या-क्या लाभ मिलेगा ?

उत्तर- खरीदारों या व्यापारियों के लिए e-NAM के लाभ कुछ इस प्रकार हैं-

  • अन्य मंडियों तक विस्तारित पहुंच, इसलिए अधिक विक्रेताओं तक पहुंच बढ़ेगी।
  • बड़े और एकीकृत बाजारों तक पहुंच बढ़ेगी।
  • वस्तुओं के आगमन, गुणवत्ता और वास्तविक समय मूल्य की जानकारी होगी।
  • मोबाइल-ऐप के माध्यम से व्यवसाय करने में आसानी
  • ऑनलाइन बैंकिंग और भुगतान होगा।

प्रश्न- मैं विक्रेता को कैसे भुगतान कर सकूंगा?

उत्तर- e-NAM ( इ-पेमेंट्स ) को (e-NAM Yojna 2022) प्रोत्साहित करता है और इसे विभिन्न दिए गए तरीकों से तरीकों से किया जा सकता है- आरटीजीएस, एनईएफटी, डेबिट / क्रेडिट कार्ड, भीम यूपीआई ।

यह भी पढ़िए….किसानों को ई-उपार्जन, फसल बीमा, फसल ऋण का लाभ दिलाने के लिए सरकार ने यह दिए निर्देश

पीएम किसान के लाभार्थी केसीसी कैसे बनाएं, कैसे मिलेगा लोन, जानें

PM Kisan : 12वीं किस्त के पहले किसानों का होगा सोशल ऑडिट, जानें सोशल ऑडिट की प्रक्रिया

PM Kisan ekyc update 2022- सभी किसानों का ekyc करने के लिए सरकार कर रही बड़ा काम

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें, हम सब जगह हैं।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.