खेती-किसानी

भारी बारिश से सोयाबीन फसल के नुकसान होने पर मुआवजे के लिए क्या करें जानिए

खरीफ फसलों पर मौसम की मार पढ़ रही है। खेतों में खड़ी फसल अब खराब हो रही है इसके लिए राहत राशि/फसल बीमा (Fasal Bima Rahat Rashi 2022) के क्या प्रावधान है, जानिए।

Fasal Bima Rahat Rashi 2022 | मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर चल रहा है। इससे खेतों में खड़ी सोयाबीन एवं अन्य खरीफ की फसलें लगभग नष्ट होने की कगार पर है। किसानों को इसी बात की चिंता है कि यदि खरीफ की फसलें चौपट होती है तो उनकी आर्थिक स्थिति बदतर हो जाएगी। इधर सोयाबीन एवं अन्य फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार मुआवजा एवं राहत देने की बात की है।

मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल ने हाल ही में कहा कि प्रदेश में बारिश से नुकसान होने पर किसानों को उस नुकसान की भरपाई करेंगे किसानों को किसी प्रकार की हानि नहीं होने दी जाएगी। सरकार से यह मुआवजा एवं राहत ( Fasal Bima Rahat Rashi 2022) कैसे प्राप्त करें जानिए स्टेप बाय स्टेप

फसल नुकसानी का सेटेलाइट से सर्वे करवाएगी सरकार

अत्यधिक बारिश ( Fasal Bima Rahat Rashi 2022) के कारण खेतों में फसलों की जड़े सड़ने लगी है, पीलापन आने लगा है, खेतों में खड़ी फसलें लगभग खराब होने की स्थिति में है। वहीं अब किसान फ़सल नुकसान के मुआवजे (Fasal Bima Rahat Rashi 2022)  की मांग कर रहा है। किसानों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द सर्वे करवाने के आदेश दें ताकि किसानों को राहत मिले। भारी बारिश से किसान बर्बाद होने की कगार पर हैं। वे अब सरकार से नुकसान के मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

इस मामले में मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है, कि यह किसानों की सरकार है। कृषि मंत्री ने कहा कि फसल नुकसानी ( Fasal Bima Rahat Rashi 2022) का सर्वे सैटेलाइट के माध्यम से करवाया जाएगा एवं जिन खेतों में पानी भरा हुआ है, तत्काल ही उन खेतों का सर्वे कराने के बाद किसानो मुआवजे की राशि निर्धारित करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी एवं जल्द ही किसानों को राहत प्रदान की जाएगी।

मुआवजे की मांग करने लगे किसान

मध्यप्रदेश में किसान भारी बारिश से नुकसान ( Fasal Bima Rahat Rashi 2022) झेल रहे है। इसके साथ ही बारिश से बर्बाद हुई अपनी फसल के लिए किसानों ने आवाज उठाना शरू कर दी है। कई जगहों पर किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं और मुआवजा नहीं मिलने पर चक्का जाम से लेकर सामूहिक आत्महत्या तक करने की बात कर रहे हैं। गौरतलब है कि एमपी में अब तक औसत से 21% अधिक बारिश हो चुकी है।

वहीं यह बारिश पूर्वी मध्य प्रदेश की तुलना में पश्चिमी मध्य प्रदेश में 35% अधिक हुई है। भोपाल में तो सामान्य से 94% अधिक बारिश हो चुकी है। ऐसे में खरीफ की सोयाबीन एवं अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जिन किसानों की फसल बारिश से नष्ट हो गई है। उनको सही समय पर मुआवजा मिले इसकी मांग किसान करने लगे हैं।

सर्वे के बाद दिया जाएगा मुआवजा

कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि, हम लोग 24 घंटों किसानों और प्रदेश की जनता की चिंता करते हैं। किसानों का जो भी नुकसान ( Fasal Bima Rahat Rashi 2022) हुआ है नियम के तहत और फसल बीमा के माध्यम से किसानों को लाभ दिलाएंगे। हमने किसानों को पटवारियों के भरोसे नहीं छोड़ा है। इधर इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी भी अब मुखर होने लगी है।

प्रमुख विपक्षी दल इस मुद्दे पर सरकार ( Fasal Bima Rahat Rashi 2022) पर हमलावर होते नजर आ रही है। आगामी विधानसभा सत्र हंगामेदार होने की पूरी पूरी संभावना है। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को विधानसभा में घेरने की पूरी कोशिश करेगी।

फसल बीमा एवं राहत राशि प्राप्त करने के लिए किसान यह करें

सरकारी स्तर पर भले ही प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण फसल नुकसानी ( Fasal Bima Rahat Rashi 2022) के सर्वे की बात की जा रही है, किंतु वास्तविकता यह है कि लचर प्रणाली के कारण पर्याप्त सर्वे नहीं हो पाता। जिसके कारण किसानों को उनका वास्तविक हक नहीं मिल पाता है।

इसलिए किसान स्वयं आगे रहकर फसल का सर्वे करवाएं इसके अलावा किसान फसल बीमा क्लेम के लिए फसल बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करवाएं। फसल बीमा कंपनी के जिला प्रबंधकों / प्रतिनिधियों से संपर्क करें। राजस्व पटवारी एवं तहसीलदार को फसल नुकसानी का ब्यौरा प्रदान करें।

यह भी पढ़िए…..MP सरकार ने लिया बड़ा फैसला…बारिश से बर्बाद हुई फसल के नुकसान की भरपाई करेगी सरकार

पीएम किसान : इस तारीख को मिलेगी 12वीं किस्त; अपडेट पात्रता सूची में अपना नाम इस प्रकार देखें

MP 4 संभागों में अति भारी बारिश का अलर्ट ; भारी बारिश से फसलों को ऐसे बचाएं विशेषज्ञों से जानिए

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.