योजनाएं

Fasal Bima Yojana 2022 : फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए क्या करे, जानिए

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही फसल बीमा योजना (Fasal Bima Yojana 2022) का लाभ लेने के लिए क्या करना होगा इसके लिए कौन कौन से दस्तावेज आवश्यक है जानें।

Fasal Bima Yojana 2022 : प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को होने वाले नुकसान एवं अन्य कारणों से होने वाले नुकसान की भरपाई करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में फसल बीमा योजना चलाई जा रही है। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना है। यह योजना अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग बीमा कंपनी के द्वारा संचालित की जाती है।

योजना के तहत प्रतिवर्ष बीमा कंपनियों से केंद्र सरकार टेंडर बुलाती है, टेंडर के अनुसार बीमा कंपनी का चयन होता है, जो किसानों की रबी एवं खरीफ फसलों का बीमा करती है। इस योजना की खास बात यह है कि इस बीमा योजना में किसान को नाम मात्र का प्रीमियम जमा करना होता है वहीं प्रीमियम के 98% रुपए केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर जमा करती है। किसानों को इस योजना का फायदा लेने के लिए वर्ष 2022 में क्या करना होगा यह जानें

फसल बीमा (Fasal Bima Yojana 2022) योजना क्या है?

केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए कई योजनाएं चला रही है इन्हीं योजनाओं में से एक योजना है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना। इस योजना की शुरुआत 2016 से हुई थी इसके पहले भी किसानों के लिए फसल बीमा योजना की किंतु यह केंद्रीकृत नहीं थी जिसके कारण कभी प्रीमियम दर बहुत ज्यादा, कभी नुकसान यह दावा राशि बहुत कम, तो कभी स्थानीय नुकसान शामिल नहीं।

परिणामस्वरूप मुश्किल से 20% किसान ही उनसे जोड़ते थे, और अपना हक पाने के लिए भी उनको अनेक प्रकार की परेशानियां उठानी पढ़ती थी। अंतः बीमा योजना के प्रति किसानों का भरोसा कम हो गया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने केंद्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को शुरू किया, जो अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग बीमा कंपनियों द्वारा संचालित की जा रही है। प्रीमियम पूरे देश में एक जैसा है, वहीं बीमा क्लेम दावा भुगतान अलग-अलग क्षेत्रों एवं इकाई के माध्यम से किया जाता है।

फसल बीमा योजना की विशेषताएं

  • पीएम फसल बीमा योजना (Fasal Bima Yojana 2022) किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। इस योजना के तहत किसानों को सबसे कम प्रीमियम दर चुकाना पड़ती है।
  • खाद्यान्न दलहन तिलहन फसलों के लिए एक मौसम एक दर होगी जिलेवार और फसल बार अलग-अलग दर से अब मुक्ति मिलेगी- खरीफ: सिर्फ 2% – रबि सिर्फ 1.5%
  • पूरा संरक्षण मिलेगा- बीमा पर कोई कंपनी नहीं होगी और इसके कारण दावा राशि में भी कमी या कटौती भी नहीं होगी।
  • पहली बार जल भराव को स्थानीय जोखिम में शामिल किया गया है।
  • पहली बार देश भर में फसल कटाई के बाद चक्रवात एवं बेमौसम बारिश का जोखिम भी शामिल किया गया है।
  • पहली बार सही आकलन और शीघ्र भुगतान के लिए मोबाइल और सैटेलाइट टेक्नोलॉजी के व्यापक उपयोग पर जोड़ दिया गया है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़े अहम प्रश्न/उत्तर

प्रश्न : फसल बीमा क्या है ?

उत्तर : फसल बीमा योजना से किसानों को अचानक आए जोखिम या खराब मौसम से फसल को हुए नुकसान की भरपाई की जाती है।

प्रश्न : कौन-कौन सी फसल बीमा योजनाएं (Fasal Bima Yojana 2022) चल रही है ?

उत्तर : वर्तमान में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना, संशोधित राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना, मौसम आधारित फसल बीमा योजना, एवं नारियल पान बीमा योजना चल रही है। राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना और संशोधित कृषि बीमा योजना को रबि 2015-16 के बाद बंद कर किसानों को अधिक सुरक्षा देने के लिए अब खरीफ 2016 से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की गई।

प्रश्न : इस योजना के तहत कौन-कौन से राज्य भागीदार है

उत्तर : यह योजना सभी राज्य सरकारों और संघ शासित क्षेत्रों के लिए स्वैच्छिक है। अतः इस योजना में सभी राज और संघ शासित क्षेत्र शामिल हो सकते हैं।

प्रश्न : इस योजना के तहत कौन-कौन सी फसलों का बीमा करा सकते हैं ?

उत्तर : राज्य सरकारों संघ शासित क्षेत्रों द्वारा तय किए गए इलाके में तय की गई फसल जो कि अनाज, खाद्यान्न, तिलहन, सालाना व्यावसायिक और बागवानी फसल हो सकती है, उगाने वाले किसान बीमा (Fasal Bima Yojana 2022) करा सकते हैं। नई बीमा योजना किए गए क्षेत्र मैं कैसीसी खाता धारा किसानों ( जिन्हें ऋणी किसान कहा जाता है) के लिए अनिवार्य है तथा अन्य सभी किसान अगर चाहे तो बीमा का लाभ ले सकते हैं।

प्रश्न : इस योजना के तहत किसान बीमा कैसे ले सकता है?

उत्तर : इस योजना के तहत बैंक कैसीसी खाता (जिन्हें ऋणी किसान कहा जाता है) धारक किसानों के लिए जरूरी प्रीमियम बीमा कंपनी के पास अपने आप भेज देते हैं और उन किसानों का बीमा हो जाता है अन्य सभी किसानों निकटतम बैंक या तय की गई बीमा कंपनी के स्थानीय एजेंट को प्रीमियम का भुगतान करके फसल बीमा करा सकते हैं।

प्रश्न : क्या फसल बीमा योजना में खेत वार और नुकसान का आकलन करने का नियम है ?

उत्तर : नई बीमा योजना (Fasal Bima Yojana 2022) में यह नियम बनाया गया है, कि स्थानीय आपदाओं जैसे ओला पढ़ने, जमीन धंसने और जल जलभराव से नुकसान होने पर योजना में खेत वार नुकसान का आकलन किया जाएगा। ठीक उसी तरह फसल कटाई के बाद खेत में पड़ी हुई फसल को 14 दिन के भीतर चक्रवात और बेमौसम बरसात से नुकसान होने पर पर भी खेत वार आकलन करके भुगतान करने का नियम बनाया गया है।

प्रश्न : क्या इस योजना में खराब मौसम के कारण बुवाई/रोपाई ना कर पाने पर नुकसान का मुआवजा देने का प्रावधान है ?

उत्तर : हां, बीमा की गई फसल की खराब मौसम के कारण बुवाई/रोपाई ना कर पाने पर बीमा मूल्य राशि का 25 फीसदी तक सीधे किसानों के खाते में जमा करने का प्रावधान इस योजना में किया गया है।

प्रश्न : फसल बीमा करवाने के लिए किससे संपर्क करें?

उत्तर : फसल बीमा के लिए अपने निकटतम बैंक का शाखा कृषि सहकारिता समिति, बीमा कंपनी उनके एजेंट से संपर्क करें।

प्रश्न : फसल बीमा के अंतर्गत दावा भुगतान की क्या प्रक्रिया रहेगी?

उत्तर : नयी योजना में स्मार्टफोन से फसल कटाई आकलन की तस्वीरें खींच कर सर्वर पर अपलोड की जाएगी। जिससे फसल कटाई के आंकड़े जल्द से जल्द बीमा कंपनी को मिल सकेंगे। इससे दावो का भुगतान करने में लगने वाले समय को काफी कम किया जाएगा। रिमोट सेंसींग ओर ड्रोन जैसी तकनीक के इस्तेमाल से फसल कटाई प्रयोग की संख्या को कम करने में और नुकसान के आकलन में सहायता मिलेगी।

प्रश्न : इस योजना के तहत बीमा इकाई क्या है ?

उत्तर : यह योजना क्षेत्र दृष्टिकोण के आधार पर अमल मैं लाई जाएगी। मुख्य फसल के लिए बीमा इकाई ग्राम/ग्राम पंचायत स्तर पर होगी और अन्य फसलों के लिए बीमा इकाई राज्य सरकार द्वारा तय की जाएगी और यह ग्राम/ग्राम पंचायत से बड़े आकार की भी हो सकती है।

प्रश्न : इस योजना (Fasal Bima Yojana 2022) के तहत किसानों के लिए भी बीमीत राशि क्या होगी ?

उत्तर : इस योजना के तहत बीमित राशि से जिला स्तर तकनीकी समिति द्वारा उस फसल के लिए वित्त पैमाने के बराबर होगी।

यह भी पढ़ें…धान नहीं बोने वाले किसानों को मिलेगी ₹7,000 प्रति एकड़ सब्सिडी

PM Kisan : 12वीं किस्त के पहले किसानों का होगा सोशल ऑडिट, जानें सोशल ऑडिट की प्रक्रिया

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें, हम सब जगह हैं।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।

नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.