Ujjain | गैंगस्टर अतीक अहमद के समर्थन में घट्टिया के दो युवकों ने व्हाट्सएप पर डाली भड़काऊ पोस्ट, पुलिस ने दबोचा
उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग कमेंट्स कर रहे हैं। ऐसा ही विवादित कमेंट करना उज्जैन के दो युवको को महंगा पड़ गया।
Gangster Atiq Ahmed Ujjain news | उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग कमेंट्स कर रहे हैं। ऐसा ही विवादित कमेंट करना उज्जैन के दो युवको को महंगा पड़ गया। पुलिस ने उनको शांति भंग करने के आरोप में एसडीएम कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
व्हाट्सएप स्टेटस पर डाली भड़काऊ पोस्ट – Gangster Atiq Ahmed Ujjain news
प्रयागराज में हुए अतीक अहमद हत्याकांड के बाद मध्यप्रदेश पुलिस सोशल मीडिया पर अफवाह फ़ैलाने और शांति भंग करने वालों पर नजर रख रही है। घट्टिया क्षेत्र के पान बिहार चौकी के ग्राम लखाहेडा में रहने वाले नौशाद ने अतीक अहमद के समर्थन में अपने वाहट्स एप स्टेटस पर एक विवादित भड़काऊ पोस्ट पर वायरल किया। जिसमें उसने लिखा कि “पिंजरे में बंद शेर का शिकार किया है, कभी खुले शेर का शिकार करना, तुम्हारी नस्लें तक तबाह हो जाएंगी”।
इधर फेसबुक पर पर पोस्ट की वायरल
Gangster Atiq Ahmed Ujjain news: इधर घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम सुलिया में रहने वाले फैजान ने भी अतीक अहमद का फोटो फेसबुक पर डालकर लिखा था कि खतरा है शहर में बुजदिलो से, दिलेर को धोखे से काट लेते है कुत्ते भी शेर को जिसके बाद इसे वायरल कर दिया था।
सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल होने के बाद पान बिहार चौकी और घट्टिया पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने कहा कि टीम (Gangster Atiq Ahmed Ujjain news) लगातार इस तरह के भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर नजर बनाए है। जो भी इस तरह के विवादित पोस्ट डालेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़िए…उज्जैन में दामाद ने की सास की हत्या, जानिए पूरा मामला
लाडली बहना योजना : योजना से खाते में इनको मिलेंगे ₹1000, जानें रजिस्ट्रेशन एवं पात्रता की जानकारी
मात्र 20 रुपये में करवाए 2 लाख तक का बीमा, आवेदन की प्रक्रिया जानें
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।