पीएम किसान 13वी किस्त के पहले मोदी ने किया यह बड़ा ऐलान, किसानों को मिलेगा यह फायदा
किसानों को अब पीएम किसान योजना (Good news before PM Kisan 13th installment) की 13वी किस्त के पहले मिलेगा यह बड़ा फायदा, लेख को पढ़े..
Good news before PM Kisan 13th installment | सभी किसानों के लिए गुड न्यूज है.. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वी क़िस्त के पहले नरेंद्र मोदी जी द्वारा बड़ा ऐलान किया गया है, जिसमे किसानों को फायदा मिलेगा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि किसानों को सस्ती दरों पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए इस साल 2.5 लाख करोड़ से अधिक खर्च किया जाएगा। पिछले 8 साल के दौरान लगभग 10 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं, ताकि देश के किसानों पर उर्वरकों की ऊंची वैश्विक कीमतों का बोझ न पड़े। (Good news before PM Kisan 13th installment)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि / पीएम किसान योजना
बता दे की, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि या पीएम किसान योजना (Good news before PM Kisan 13th installment) के माध्यम से किसानों को आर्थिक सहायता दी जाती है। योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 6000 रूपए दिए जाते है, जो हर चार चार महीनों के अंतराल में 3 समान किस्तों में 2000–2000 रूपए की किस्तों में किसानों के खातों में डाली जाती है।
योजना की पहली (Good news before PM Kisan 13th installment) किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई , दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च तक किसानों के खाते में डाली जाती है।
पीएम किसान योजना की 13वी किस्त कब आएगी
बताते चले की, किसानों को पीएम किसान योजना (Good news before PM Kisan 13th installment) क अब तक कुल 12 किस्ते खाते में डाली गई है, अब किसान साथी 13वी क़िस्त का इंतजार कर रहे है। केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेजी है।
सभी किसानों को यह जानने की इच्छा जरूर होगी की 12वी किस्त तो आ गई है, लेकिन अब 13वी किस्त कब आएगी। संभावना जताई जा रही है कि जनवरी तक किसानों के खाते में 13वीं किस्त के 2000 रुपए जारी किए जा सकते है। इसकी तैयारियां शुरू हो गई है।
ताजा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खबर यह भी है कि दिसंबर अंत से प्रक्रिया शुरू हो सकती है और जनवरी में किसानों के खाते में 2000-2000 भेजे जा सकते है। हालांकि, अभी आधिकारिक घोषणा नही की गई है। अगर आप इस योजना (Good news before PM Kisan 13th installment) का लाभ लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक और ई केवायसी होना चाहिए वरना खाते में 13वीं किस्त का पैसा नहीं आएगा।
योजना की 13वी किस्त का लाभ लेने के लिए यह करें
जानकारी के अनुसार आपको बता दे की, योजना की 12वी किस्त (Good news before PM Kisan 13th installment) के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सभी किसानों के लिए ekyc यानी खाते को आधार से लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया था। ज्ञात हो की, 11 वी किस्त का लाभ लगभग 12 करोड़ किसानों को मिला था, जिसके बाद 12वी किस्त के समय 8 करोड़ किसानों को लाभ मिला।
यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो योजना से जुड़े अपात्र लोगो को हटाया गया है और उनसे वसूली भी की जा रही है। तो यह अनिवार्य है की, आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वी किस्त के लिए ekyc करवाना आवश्यक है। (Good news before PM Kisan 13th installment)
अपनी ekyc कैसे करें (Good news before PM Kisan 13th installment)
योजना के तहत ekyc करने के लिए आपको पीएम किसान योजना पोर्टल के अधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर ekyc के विकल्प पर आप अपना ekyc कंप्लीट करवा सकते है या फिर अपने नजदीकी लोक सेवा केंद्र में जाकर भी आप अपना ekyc करवा सकते है। (Good news before PM Kisan 13th installment)
पोर्टल से ऐसे करें ekyc –
सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं। अब ‘Farmers Corner’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद लाभार्थी सूची (Beneficiary Status) पर क्लिक करें। अब अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करें।
फिर ‘Get Report’ ऑप्शन पर क्लिक करने पर पूरी लिस्ट खुलेगी। किसान इस लिस्ट में आप अपनी किस्त का विवरण देख सकते हैं।
पीएम किसान ; e-KYC Process
(Good news before PM Kisan 13th installment)
पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं।‘फार्मर्स कॉर्नर’ के तहत e-KYC टैब पर क्लिक करें।
अगले पेज पर आधार नंबर डालें और सर्च टैब पर क्लिक करें।इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा।
अब ‘सबमिट ओटीपी’ पर क्लिक करें और ओटीपी दर्ज कर दें।
इन गलतियों पर रुक सकती है 13वी किस्त
(Good news before PM Kisan 13th installment)
बैंक अकाउंट/आधार कार्ड- किसी किसान की बैंक पासबुक और आधार कार्ड पर नाम या अन्य डिटेल अलग नहीं होनी चाहिए। यदि नाम के अक्षरों में भी फर्क है या नाम अलग है तब भी धनराशि किसान को नहीं मिल पाती है। किसानों का कई बार आधार कार्ड या बैंक में लगाए गए दस्तावेजों में नाम सही नहीं होता है। पोर्टल पर पंजीकरण करते समय किसान नाम गलत दर्ज करा देते है, इससे किसानों की किस्त अटक जाती है।
राशन कार्ड-किसानों को राशन कार्ड की कॉपी भी जमा कराना जरूरी है,इसके लिए उन्हें राशन कार्ड की सॉफ्ट कॉपी की पीडीएफ फाइल बनाकर अपलोड करना होगी। जिन किसानों ने अभी-अभी इस योजना (Good news before PM Kisan 13th installment) के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वह भी ई-केवाईसी के साथ-साथ भूलेखों का सत्यापन जरूर करा लें, अन्यथा इस योजना की राशि से वह वंचित रह सकते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 👇👇
PM Kisan Yojana : 13वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट, किसानों को अब यह करना जरूरी
पीएम किसान योजना की 13वी किस्त को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन आएगी 13वीं किस्त
पीएम किसान योजना की 13वी क़िस्त के 2000 कैसे मिलेंगे, इसके लिए यह करना आवश्यक, जानें अपडेट
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
यह भी पढ़िए…..किसानों को बिना ekyc के नहीं मिलेंगे इन दो योजनाओं के 10000 रूपए, जानें लाभ लेने की पूरी प्रक्रिया
MP | प्रदेश के इन किसानों को सब्सिडी पर मिलेंगे कृषि यंत्र, लिस्ट जारी, यहां देखे अपना नाम
मध्यप्रदेश के किसानों को अब इन कृषि यंत्र पर मिलेगी सब्सिडी, यहां आवेदन करें
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।