पशुपालन

प्राकृतिक खेती करने वाले गौ-पालकों को 900 रुपए प्रति माह देगी सरकार

एमपी के वह किसान जो प्राकृतिक खेती करते हैं उन्हें सरकार गोपालन Gopalan Yojana in MP के लिए ₹900 प्रति माह देगी जानें पूरी योजना

Gopalan Yojana in MP ; मध्य प्रदेश सरकार प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को गोपालन योजना अंतर्गत प्रतिमाह गाय पालने पर ₹900 देगी। इसके साथ ही प्रदेश सरकार आदिवासियों को गाय खरीदने पर सब्सिडी देगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘हमारी सरकार ने मध्यप्रदेश में गौ-वंश के वध पर प्रतिबंध लगाने का काम किया है। अगर कोई यह पाप करेगा तो उसे 7 साल की सजा दी जाएगी। गौ-वंश के अवैध परिवहन के मामले में भी दोष सिद्ध होने पर कार्रवाई की जाएगी।

22,000 किसानों को इसी महीने ₹900 की किस्त मिलेगी

प्राकृतिक खेती करने वाले गौ-पालकों को ₹900 प्रति माह गाय पालन Gopalan Yojana in MP के लिए दिए जाएंगे। मध्य प्रदेश के ऐसे 22,000 किसानों को हम इसी महीने ₹900 की किस्त की जा रही है इसके साथ ही प्रदेश सरकार आदिवासी भाई बहन आदिवासी क्षेत्रों में गाय खरीदेंगे और गौ-पालन करेंगे तो दो गायों के लिए उन्हें 90% सब्सिडी दी जाएगी।

यह भी पढ़िए…अब घर बैठे मोबाइल ऐप से खरीदी बिक्री कर सकेंगे गाय-भैंस, यहां से डाउनलोड करें

पशु बीमार होते हैं तो इन नंबरों पर करें संपर्क

पशु चिकित्सा एंबुलेंस केंद्र और राज्य शासन की संयुक्त योजना है। इस पर करीब 77 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष खर्च होंगे। इसमें केंद्र और राज्य सरकार क्रमश: 60 और 40 प्रतिशत खर्च करेंगी। एंबुलेंस में पशु उपचार, शल्य चिकित्सा, कृत्रिम गर्भाधान, रोग परीक्षण Gopalan Yojana in MP की सुविधा रहेगी। कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1962 पर फोन करके पशुपालक अपने घर पर ही पशु चिकित्सा का लाभ उठा सकेंगे। एंबुलेस राज्यस्तरीय कॉल सेंटर से जुड़ी रहेंगी। एंबुलेंस की मॉनिटरिंग जीपीएस के जरिए की जाएगी।

यह भी पढ़िए….इंदौर आई 3 फीट की गाय.. मालिक का दावा – इसके दूध में सोना, इसकी कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

CM ने की गोरक्षा नीति की घोषणा

सीएम ने घोषणा की कि गाय Gopalan Yojana in MP का अवैध परिवहन करते पकड़े जाने पर वाहन राजसात करेंगे, यह कानून बना रहे हैं। प्राकृतिक खेती करने वालों को प्रतिमाह नौ सौ रुपये देंगे। 22 हजार को अभी देने वाले हैं। गाय खरीदने के लिए 90% राशि देंगे। सरकार हर संभव मदद करेगी। गोबर से सीएनजी बनाई जाएगी। इसके लिए गोबर खरीदेंगे। जबलपुर में प्लांट बन रहा है।

सीएम शिवराज ने कहा कि अधूरी गोशालाएं तेजी से पूरी की जाएंगी। दूध का उत्पादन बढ़ाने के भी प्रयास हुए। गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। गोशालाओं Gopalan Yojana in MP में बनने वाले उत्पाद खरीदने की नीति बनाएंगे। पेंट बनता है तो ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी भवनों को पुतवाएंगे। बिजली बिल का परीक्षण करके नीति बनाएंगे। गो विहार के लिए जगह तलाश लें। उन्‍होंने किसानों से आह्वान किया कि नरवाई न जलाएं। भूसे की राशि भी बढ़ाएंगे। गोशाला में गाय Gopalan Yojana in MP को भूखा नहीं रहने देंगे। घर में गाय पालने को भी प्रोत्साहित करेंगे। इससे खुद-ब-खुद गाय का उद्धार हो जाएगा।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हर ग्राम पंचायत के बजाय बड़ी गोशालाएं विकसित करेंगे। इससे मैनेजमेंट हो सकेगा। गोशालाओं की जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई जाएगी। गोशालाओं Gopalan Yojana in MP का कांजीहाउस का दर्जा देने पर विचार करेंगे। अपर कलेक्टर स्तर का एक अधिकारी जिले में नियुक्त किया जाएगा, वे सिर्फ गोशालाओं से संबंधित समस्याएं सुनेंगे और निराकरण करेंगे। ऐसा सम्मेलन हर साल करेंगे।

यह भी पढ़िए…किसानों को गाय, भैंस खरीदने के लिए मिलेगी 50 % सब्सिडी देगी एमपी सरकार, यहां करें आवेदन

किसान पशुओं का केसीसी बनाएं, भैंस पर 18000 व गाय पर मिलेंगे 15000 रुपए, जानिए पूरी प्रोसेस

इस योजना के तहत किसानों को गाय-भैंस खरीदने पर 60 हजार रुपए देगी सरकार, इसके लिए यहां आवेदन करें

पशुधन बीमा योजना क्या है? इसकी प्रमुख शर्ते, दावों का निपटारा कैसे होता है? जानिए

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें, हम सब जगह हैं।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.