उद्यानिकी विभाग : “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त जल्द करें आवेदन जानिए प्रोसेस
"पहले आओ पहले पाओ" के आधार पर उद्यानिकी विभाग (Horticulture Scheme Registration 2022) में आवेदन शुरू अंतिम तिथि 25 अगस्त, आवेदन की प्रोसेस जानिए
Horticulture Scheme Registration 2022 | मध्य प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है। उद्यानिकी विभाग की योजना का लाभ लेने के लिए कृषकों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 अगस्त है। किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए उद्यानिकी विभाग की वेबसाइट पर आवेदन ऑनलाइन आवेदन करना होगा। कृषकों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा जानिए पूरी प्रोसेस।
उद्यानिकी विभाग की इस योजना में हो रहे हैं आवेदन
उद्यानिकी विभाग द्वारा किसानों (Horticulture Scheme Registration 2022) की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए बागवानी से अधिक से अधिक जोड़ा जा रहा है। इसके तहत किसानों को समय-समय पर विभाग द्वारा मार्गदर्शन उपलब्ध करवाया जाता है, वहीं उद्यानिकी विभाग द्वारा कृषि बागवानी में रुचि रखने वाले किसानों को प्रशिक्षण दिया जाता है।
मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कृषकों को माली “माली विषयक सर्टिफिकेट कोर्स” का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा इसके लिए किसानों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की शुरुआत 16 अगस्त से हो चुकी है जो 25 अगस्त तक चलेगी। कृषकों (Horticulture Scheme Registration 2022)के आवेदन उद्यानिकी विभाग के अधिकृत पोर्टल पर हो रहे हैं।
यह भी पढ़िए…. किसानों को ट्रैक्टर एवं रोटावेटर खरीदने के लिए मिलेगी लाखों रुपए की सब्सिडी, जानें प्रोसेस
“माली विषयक सर्टिफिकेट कोर्स” की विशेषता
वर्ष 2022-23 में राज्य पोषित योजना कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण अंतर्गत इच्छुक कृषकों का कौशल उन्नयन कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने एवं आगामी वर्ष में विभाग अन्तर्गत कुशल श्रमिक, मालियों की भर्ती (Horticulture Scheme Registration 2022) में प्रशिक्षित एवं तकनीकी रूप से योग्य उम्मीदवार प्राप्त करने के उद्देश्य से “माली विषय पर आधारित 200 घण्टे के “माली विषयक सर्टिफिकेट कोर्स” (कृषक प्रशिक्षण) का आयोजन शासकीय मॉडल रोपणी, कानासैया, भोपाल में किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु 30 कृषकों का चयन कर प्रशिक्षित किया जाना प्रस्तावित है।
किसानों को यहां करना होगा आवेदन
उद्यानिकी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार mpfsts portal पर कृषकों (Horticulture Scheme Registration 2022) का पंजीयन दिनांक 16 से 25 अगस्त 2022 तक कराया जाना आवश्यक है।
यह भी पढ़िए…. MP मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के तहत 90% अनुदान मिलेगा, जल्द करें आवेदन, जानिए प्रोसेस
आवेदन एवं चयन हेतु मापदंड यह है
संचालनालय उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण व्दारा “माली विषयक सर्टिफिकेट कोर्स” (कृषक प्रशिक्षण) का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी अवधि 200 घण्टे (25 दिवस) निर्धारित की गई है। प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु 30 कृषकों कर चयन किया जाना प्रस्तावित है। उद्यानिकी में रूचि रखने वाले इच्छुक कृषक जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
कक्षा 8 वीं हो, उक्त प्रशिक्षण हेतु अपना पंजीयन जिले के उद्यानिकी (Horticulture Scheme Registration 2022) कार्यालय में दिनांक 16 तक mpfsts पोर्टल वेबसाईट पर करा सकते हैं कृषकों का चयन निर्धारित लक्ष्य एवं 25 अगस्त 2022 से https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ “प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर किया जावेगा।
यह भी पढ़िए….किसानों को इस योजना से आधी कीमत में मिलेगा ट्रैक्टर, जल्द आवेदन करें, जाने पूरी प्रक्रिया
पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज
(Horticulture Scheme Registration 2022)
- किसान का पासपोर्ट साइज एक फोटो,
- आधारकार्ड की फोटो कॉपी,
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी,
- खसरा बी1 की फोटो कॉपी,
- किसान अगर SC,/ST वर्ग से है तो जाति प्रमाणपत्र की फोटो कॉपी,
- मोबाइल नंबर इत्यादि।
यह भी पढ़िए…. उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू होगी, जानें क्या करना होगा
पंजीकरण कैसे करें
- सबसे पहले आपको उद्यानिकी (Horticulture Scheme Registration 2022) विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।
- उसके बाद आपको नवीन पंजीकरण का ऑप्शन देखने को मिलेगा, उसे क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
- इस पेज पर आपको eKYC बायोमेट्रिक सत्यापन का ऑप्शन दिखाई देगा आपका उस पर क्लिक करना होगा ।इसके बाद आपको पूछी जानकरी पूछी जाएगी जो आपको भरनी होगी। सबसे पहले आपको आधार नंबर डालना होगा।
- इसके बाद कृपया फिंगरप्रिंट संलग्न करे एवं फिंगरप्रिंट संलग्न करने हेतु दायें हाथ या बायें हाथ के अंगूठे को प्राथमिकता दे !
- फिर आपको फिंगर प्रिंट कैप्चर करें के बटन पर क्लिक करना होगा। फिर आपके सामने अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
- इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे जिला ,कुल भूमि क्षेत्र ,विकास खंड ,ग्राम पंचायत,पता आदि का चयन करना होगा।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे फोटो ,खसरा नक़ल की फोटो ,बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र आदि को अपलोड करना होगा।
- सभी दस्तावेज़ (Horticulture Scheme Registration 2022) अपलोड करने के बाद आपको सुरक्षित करे के बटन पर क्लिक करना होगा।इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा ।
- फिर आपको OTP के बॉक्स में OTP भरना होगा और फिर सत्यापित करे पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी सभी जानकारी अगले पेज पर आ जाएगी आपको रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।
समस्या आने पर यहां फोन करें
- फोन नंबर – 0755-4059242
यह भी पढ़िए… श्री कृष्ण को केशिनिषूदन और हृषिकेश क्यों कहा जाता है? जानिए इसका रहस्य
यह भी पढ़िए….मध्य प्रदेश के किसानों को ब्याज रहित कृषि ऋण मिलेगा, जानें पूरी योजना
कृषि ऋण योजना से किसानों को कम ब्याज दर में मिलेगा लोन, योजना से कैसे ले सकते हैं लाभ, जानिए
इन किसानों को सब्सिडी पर मिलेंगे सिंचाई यंत्र, सब्सिडी की लिस्ट जारी, अपना नाम यहां देखे
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें, हम सब जगह हैं।