खेती-किसानी

फसल से बढ़िया पैदावार लेने के लिए मिट्टी में पोषक तत्वों की जांच कर उपजाऊ क्षमता बड़ाए, यह है विधि

फसल उगाने से पहले करें मिट्टी (Soil Fertile) की जांच, जानें किन बातों का ध्यान रखना होगा..

Soil Fertile | मिट्टी की जांच खेती के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे हमें यह जानकारी मिलती है कि किस मिट्टी में कौन सी विशेष फसल उगाई जा सकती है या नहीं। यह जांच उपयुक्त मिट्टी संरचना, पोषक तत्वों की उपलब्धता, पीएच (पानी का हाइड्रोजन आयन संचयन) मान, मिट्टी का टेक्स्चर, और वातावरणिक मानदंडों को मापकर की जाती है।

मिट्टी की जांच के लिए निम्नलिखित विधियां अपनाई जा सकती हैं

1. उच्चता की करें जांच :- मिट्टी Soil Fertile की उच्चता को जांचने के लिए आप एक थैली लेकर एक खुदरा खोदें। ध्यान दें कि उच्चता कम होनी चाहिए, जो मिट्टी की कोमलता दिखाता है।

2. पानी के अवशोषण की जांच करें :- थोड़ी मात्रा में पानी को अपनी ज़मीन पर छोड़ें. यदि पानी बहुत तेजी से विलीन हो जाता है, तो मिट्टी के पानी के अवशोषण की क्षमता अच्छी है।

3. पोषक तत्वों की जांच करें :- मिट्टी की पोषकता के लिए उपलब्धता निश्चित करें। इसके लिए मिट्टी का नमूना लें और उसे प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजें।

4. पीएच मान की जांच करें :- किसी भी मिट्टी Soil Fertile में PH मान की जांच करना बहुत जरुरी होता है। मिट्टी का पीएच मान आपको उचित पानी संरचना की जांच में मदद करेगा। आप पीएच मीटर का उपयोग करके मिट्टी का पीएच मान माप सकते हैं।

मिट्टी को उपजाऊ कैसे बनाए ?

अगर किसान के खेत की मिट्टी Soil Fertile प्राकृतिक रुप से स्वस्थ हो, तब तो ठीक है, लेकिन अगर मिट्टी स्वस्थ नहीं है, तो उसको स्वस्थ बनाने के लिए हर तरीके के उपाय करने पड़ते हैं। जमीन की मिट्टी भी एक जीवित जीव कि तरह ही होती है जिसे अपनी उत्पादकता बढाने के लिए समय-समय पर पोषण की आवश्यकता पड़ती है।

ह भी पढ़ें...सोयाबीन की बंपर पैदावार के लिए अभी से खेत की तैयारी कैसे करें? कृषि विशेषज्ञों से यह जानिए

मिट्टी की उपजाऊ क्षमता बड़ाने के लिए यह विधि अपनाए

1. मिट्टी में खाद मिलाएं :- मिट्टी Soil Fertile को जरूरी पोषण मिल सके इसके लिए मिट्टी में खाद मिलाना सबसे जरूरी है, क्योंकि खाद में नाइट्रोजन की मात्रा ज्यादा होती है और नाइट्रोजन मिट्टी के लिए सबसे ज्यादा जरूरी तत्व है। खाद मिलाने का सही तरीका ये है कि खाद को आप बस ऊपर से ना डालें, बल्कि इसे आप फावड़ा और टिलर के साथ मिला कर मिट्टी में मिलाएं। इससे भी ज्यादा बेहतर रिजल्ट के लिए आप घर की खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. जानवरों से बने खाद का इस्तेमाल :- खेत की मिट्टी को और ज्यादा उपजाऊ बनाने के लिए गाय, भैंस,बैल,घोड़े,मुर्गा,भेड़ आदि से बने खाद का इस्तेमाल करें। जानवरों से बने खाद में नाइट्रोजन प्रचुर मात्रा में पाई जाती है, जो फसलों की हरी पत्तियों के विकास में मददगार साबित होते हैं।

कैसे बनाये जानवरों के गोबर से खाद – जानवरों के गोबर Soil Fertile को किसी स्थान पर 3 फिट गड्ढा कर के उसमें इकट्ठा कर लें और उसमें समय समय पर सिंचाई करते रहें। इसके बाद 4 से 5 महीने बाद जब खाद अच्छी तरह से सड़कर तैयार हो जाएं, तब खाली खेत में इसे बिखेर कर मिट्टी पलटने वाले हल से खेत की जुताई कर दें।

4. इसके अलावा आप ढैंचा की बुआई, नीम की खली, सरसों की खली, सनई की खाद और फसलों-सब्जियों Soil Fertile के बचे अवशेष का इस्तेमाल भी अपनी मिट्टी में करके उसे और बेहतर बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें…सोयाबीन की बंपर पैदावार के लिए यह 5 गलतियां भूल कर भी न करें, अच्छी पैदावार के लिए यह करें

प्रति एकड़ नींबू की खेती से कमा सकते हैं 3.5 लाख रुपए, नींबू की खेती की उन्नत खेती के बारे में जानिए

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें, हम सब जगह हैं।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।

नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.