मौसम विभाग की चेतावनी – अगले 48 घंटों में इन राज्यों में होगी तेज बारिश
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का सिस्टम एक्टिव होने वाला है। देश के कई राज्यों में बारिश का (IMD rain forecast) अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
IMD rain forecast | बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम एक्टिव होने से देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है मौसम विभाग के अनुसार श्रीलंका तट से दूर दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।
मौसम विभाग (IMD rain forecast) द्वारा दी गई ताजा जानकारी के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ आज से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और 5 नवंबर, 2022 से आसपास के मैदानी इलाकों को प्रभावित करने की बहुत संभावना है। एक चक्रवाती परिसंचरण केरल तट और पड़ोस पर बना हुआ है और एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ इस प्रणाली से निचले क्षोभमंडल स्तरों में दक्षिण अंडमान सागर तक जाती है।
अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी(IMD rain forecast)
मौसम विभाग ने की तरफ जारी सूचना के अनुसार तमिलनाडु पांडिचेरी कराईकाल और केरल में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। वहीं 4 नवंबर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम हिमालय क्षेत्र पर वेस्टर्न डिस्टरबेंस तैयार हो रहा। जिसके मैदानी इलाके पर भारी असर देखने को मिलेंगे। इस दौरान मैदानी इलाकों में बूंदाबांदी सहित आंधी तूफान की संभावना (IMD rain forecast) जताई गई है।
इन राज्यों में होगी तेज बारिश
भारतीय मौसम विभाग (IMD rain forecast) के अनुसार 5 से 8 नवंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में काफी व्यापक / मध्यम वर्षा होने की संभावना है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग भारी वर्षा की भी संभावना है। आईएमडी के अनुसार, अगले 48 घंटों के दौरान कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम की ओर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों की ओर बढ़ने की संभावना है।
आईएमडी (IMD rain forecast) ने कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। 5 से 8 नवंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में काफी व्यापक / मध्यम वर्षा होने की संभावना है। आईएमडी की भविष्यवाणी के अनुसार, 7 नवंबर, 2022 को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग भारी वर्षा (IMD rain forecast) की भी संभावना है।
उत्तर भारत में बारिश से लोगों को राहत
मौसम विभाग (IMD rain forecast) ने आने वाले दिनों में किसी भी तरह से भारत के दक्षिणी राज्य में बारिश से राहत की उम्मीद नहीं जताई है। हालांकि उत्तर भारत में बारिश से लोगों को राहत मिली हुई है। इधर एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण अंडमान सागर और मध्य क्षोभमंडल स्तरों में बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी के ऊपर स्थित है।
उपरोक्त प्रणालियों के प्रभाव में, 4 से 6 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, और केरल और माहे में छिटपुट भारी गिरावट और गरज/बिजली के साथ व्यापक/मध्यम वर्षा जारी रहने की संभावना है। (IMD rain forecast)
स्कूलों को बंद रखने के निर्देश
तमिलनाडु केरल कर्नाटक में आफत (IMD rain forecast) की बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। केरल में स्कूलों को बंद रखने की भी चेतावनी जारी की गई थी। इधर दूसरी ओर बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल सहित मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ आदि राज्य में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है।
दरअसल उत्तर की तरफ से हो रही बर्फबारी के कारण ठंडी हवा लगातार इन राज्य में प्रवेश कर रही है। जिसके कारण मौसम में कंपकंपी महसूस होने लगी है। यूपी में अभी मौसम में ठंड की दस्तक देखने को मिल रही है। मौसम में तब्दीली का असर लगातार देखने को मिल रहा है। कोहरे की चादर से लिपटे हुए नजारे से आप लोगों में कंपन महसूस होने लगी है। सुबह के समय से ही कोहरे से मौसम (IMD rain forecast) पटा हुआ है।
एमपी में अभी कड़ाके की ठंड नहीं गिरेगी
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में फिलहाल कड़ाके की ठंड से इनकार किया गया। मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में अभी सर्दी के लिए लोगों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि उत्तर की तरफ से आ रही सर्द हवा (IMD rain forecast) के कारण तापमान में गिरावट का दौर जारी है। वहीं कोहरे की दस्तक भी देखने को मिल रही है।
गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है। साथ ही सुबह और शाम के मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा। हालांकि मौसम विभाग द्वारा कई क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कुछ क्षेत्रों में बूंदाबादी देखने को मिल सकती है जबकि पश्चिमी विक्षोभ (IMD rain forecast) का भी असर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश पर देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़िए…..आज से 5 दिनों तक इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी
बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात,, इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, अलर्ट जारी
चक्रवाती तूफान के चलते देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने राज्य का हाल
नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
यह भी पढ़िए…एमपी में मौसम साफ़ हो रहा ; अब इस तारीख को साल का पहला मावठा गिरेगा
उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर व एमपी के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।