चौपाल समाचार
Trending

उज्जैन में चायना डोर से फिर हादसा…व्यक्ति के पैर की नस कटी

उज्जैन में तमाम सख्तियों के बीच चायना मांझे (Incident before Makar Sankranti in Ujjain) से पतंग उड़ाई जा रही है। जिसके कारण शहर में 6 दिन में 3 हादसे हो गए है।

Incident before Makar Sankranti in Ujjain | उज्जैन में तमाम सख्तियों के बीच चायना मांझे से पतंग उड़ाई जा रही है। मकर संक्रांति से पहले चायना मांझे पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद इसकी बिक्री नहीं रुकी है। चोरी छिपे शहर में मांझा बिक रहा है, इसी का नतीजा है कि 6 दिन में मांझे से हादसे की तीसरी घटना सामने आई है।

सोमवार को एक व्यक्ति का पैर चायना डोर (Incident before Makar Sankranti in Ujjain) में उलझकर कट गया। रविवार को होमगार्ड सैनिक सुजीत ठाकुर का गला चायना डोर में उलझकर कट गया। इससे पहले बुधवार को 6 साल की बच्ची का गला भी कट गया था। दोनों घायल हो गए।

चायना डोर को लेकर 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

राजेंद्र नगर निवासी बने सिंह घर के बाहर चौराहे पर पहुंचे, तभी उनके पैर में चायना डोर (Incident before Makar Sankranti in Ujjain) उलझ गई। वे डोर निकाल पाते, इतने में पतंगबाज ने डोर खींच दी। इससे उनके पैर की नस कट गई। घायल हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। चायना मांझे को लेकर दस दिन में 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हो चुके हैं, लेकिन अभी भी चोरी छिपे-बिक रहे मांझे की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं।

यह भी पढ़िए…उज्जैन से बालाघाट जा रही श्रद्धालुओं की बस ट्राले में घुसी, 1 की मौत, 30 से ज्यादा लोग घायल

पुलिस ने दी चेतावनी, जो पतंग उड़ाएगा वह भी जेल जाएगा

चायना मांझे (Incident before Makar Sankranti in Ujjain) को लेकर अभी तक धरपकड़ में जुटी पुलिस ने अब मांझे के पूरी तरह बहिष्कार के लिए जनजागरूकता का तरीका अपनाया है। सोमवार से इसकी शुरुआत करते हुए माइक थामे पुलिसकर्मी ई-रिक्शा में सवार हुए और गली-मोहल्लों में अनाउंसमेंट के जरिए लोगों तक ये संदेश पहुंचाया कि मांझे से लोगों के गले कट रहे हैं, इनमें कोई आपके परिवार का सदस्य, रिश्तेदार व परिचित भी हो सकता है।

Incident before Makar Sankranti in Ujjain | पुलिस ये चेतावनी भी दे रही है कि जो ये मांझा बेचेगा, खरीदेगा और उससे पतंग उड़ाएगा, वह जेल जाएगा। महाकाल थाना पुलिस ने तोपखाना क्षेत्र से जागरूकता रैली निकाली। पुलिसकर्मी हाथों में तख्तियां लेकर शामिल हुए व संदेश दिया कि जिंदगी बचाना है तो चायना मांझे का बहिष्कार करना होगा। लोग अपने बच्चों को भी समझाए कि मांझा कितना खतरनाक है। वे इसे खरीदेंगे ही नहीं तो इस मांझे से पतंग उड़ेंगे नहीं।

दो स्तर पर होगी कार्यवाही (Incident before Makar Sankranti in Ujjain)

पुलिस दो स्तर चायना मांझे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पहली, चायना मांझे से पतंग उड़ाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। दूसरी- अब जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इसमें अफसर से लेकर जवान तक शामिल हैं और जनता को जागरूक कर रहे हैं। कोतवाली थाना पुलिस की टीम को सीएसपी ओपी मिश्रा व टीआई एनबीएस परिहार ने माइक के साथ ई रिक्शा में बैठाकर जनजागरूकता के लिए रवाना किया।

कॉलोनियों में पहुंचे एएसआई चंद्रभानसिंह व अन्य ने लोगों से कहा कि मोहल्ला समितियां अपने आसपास चायना मांझा (Incident before Makar Sankranti in Ujjain) से पतंग नहीं उड़ने देंगे, इतना तय कर लो हम इस मांझे से होने वाले हादसे रोक सकेंगे। पुलिस ने कहा कि सामाजिक संगठन, संस्था व समाजों से भी आव्हान कर रहे इस मांझे के बहिष्कार के लिए आगे आए ताकि मकर संक्रांति पर चायना मांझे से पतंग न उड़ने पाए।

यह भी पढ़िए….अब बिजली बिल देने की जरूरत नही, 443 रूपए के डिवाइस से बिजली बिल होगा जीरो

रविवार को हुआ था होमगार्ड सैनिक के साथ हादसा

रविवार को वीआईपी ड्यूटी में तैनात होमगार्ड सैनिक सुजीत ठाकुर का चायना मांझे (Incident before Makar Sankranti in Ujjain) से गला कट गया। उन्हें गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। होमगार्ड विभाग में पदस्थ सुजीत की रविवार को महामृत्युंजय द्वार पर वीवीआईपी इंतजाम में ड्यूटी थी।

वह बाइक से महामृत्युंजय द्वार होते हुए नानाखेड़ा की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान मांझा सैनिक सुजीत के गले में आकर उलझा और बहुत ही तेजी से गले को काटते हुए गहरा घाव कर गया। मांझे (Incident before Makar Sankranti in Ujjain) से घायल सैनिक सुजीत काे साथी पुलिसकर्मी भगवान पंथी ने लोगों की मदद से अस्पताल भिजवाया। होमगार्ड कमांडेंट संतोषकुमार जाट ने बताया कि सैनिक के गले में 10 टांके लगे हैं, तब जाकर खून बहना बंद हुआ। काफी गहरा घाव था।

बुधवार को एक बच्ची का गला कटा था

उज्जैन के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद गुलशेर बुधवार शाम 4 बजे बेटी साहिबा (6) को स्कूल से लेकर घर लौट रहे थे। बेटी बाइक पर आगे बैठी थी। उसके गले में चायना डोर (Incident before Makar Sankranti in Ujjain) उलझ गई। वह तड़पने लगी। समय रहते पिता ने बाइक रोककर चायना डोर काे अलग कर दिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बच्ची को जिला चिकित्सालय में भर्ती था। अब वह स्वस्थ है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्‌टी दे दी गई है।

यह भी पढ़िए….भोपाल में करणी सेना का आर्थिक आधार पर आरक्षण एवं अन्य मांगों को लेकर महा आंदोलन शुरू, यह है 21 मांगे

सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर…नए साल MP में इन 12,727 पदों पर निकली भर्ती

कोविड का नया वैरिएंट BF.7 कितना खतरनाक है? लक्षण क्या हैं? बचाव के लिए क्या करें जानिए सबकुछ

कांग्रेसी विधायक पर दुष्कर्म /अप्राकृतिक कृत्य का केस दर्ज हुआ, जानिए पूरा मामला

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।

नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.