इंदौर से देवास जा रही तेज रफ्तार बस पलटी ; 3 की मौत, करीब 12 घायल
इंदौर एवं देवास के बीच शनिवार देर शाम भीषण सड़क हादसा (Indore - Dewas bus accident) हो गया इसमें 2 की मौत हो गई है।
Indore – Dewas bus accident | रविवार देर शाम इंदौर उज्जैन के बीच शिप्रा नदी पुल पर इंदौर से आ रही तेज रफ्तार बस पलटी खा गई इस दुर्घटना में 3 की मौत हो गई है एवं 12 यात्री घायल बताए जा रहे हैं घायलों को इंदौर एवं देवास के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक (Indore – Dewas bus accident) चौहान ट्रेवल्स की बस करीब 40 सवारियों को लेकर इंदौर से देवास जा रही थी। यह शिप्रा ब्रिज पर अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद आसपास के लोगों ने रेस्क्यू किया। लोगों ने पलटी बस को खड़ा किया। बस के नीचे दो लोग दबे मिले। वहीं बस के अंदर फंसे लोगों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया। मृतकों में सेजल (23) पिता अरविंद चौधरी निवासी जेतपुरा, रश्मि (40) पति धर्मेंद्र परिहार निवासी गजरा गियर्स और एक अन्य शामिल है। (Indore – Dewas bus accident)
बस तेज रफ्तार थी, अनियंत्रित हुई
बस में सवार यात्री (Indore – Dewas bus accident) ब्रिजेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि हम गाड़ी से इंदौर से देवास जा रहे थे। बस की गति काफी तेज थी। जैसे ही बस शिप्रा ब्रिज पर पहुंची, अचानक से वह लहराई और पलटी खा गई। इस दौरान कुछ लोग एकत्रित हो गए और बस को उठाने की कोशिश करने लगे। काफी मशक्कत के बाद बस को सीधा किया गया। बस पूरी भरी थी। करीब 40 लोग सवार थे। (Indore – Dewas bus accident)
बस खचाखच भरी हुई थी
घायल भारत सिंह राठौर (Indore – Dewas bus accident) ने बताया कि मैं चौहान बस में इंदौर के मधुमिलन चौराहे से बैठा था। पूरी गाड़ी पैक थी। कुछ लोग खड़े हुए थे। ड्राइवर इंदौर से ही बस को काफी तेजी से दौड़ा रहा था। कई बार वह वाहनों को कट मारते हुए पूरी गाड़ी को लहरा रहा था। ब्रिज के पास अचानक बस पलटी खा गई। बस में सवार 12 से 15 लोग घायल हुए हैं।
अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा
बस में सवार यात्रियों का कहना है कि बस (Indore – Dewas bus accident) ने करीब 6 बजे इंदौर से रवाना हुई थी। करीब पौने 7 बजे बस शिप्रा ब्रिज से आगे करीब 500 मीटर दूर स्थित फ्लाईओवर पर पहुंची ही थी, कि अचानक से एक वाहन आ गया। उसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे तेज रफ्तार बस लहराकर पलटी खा गई।
दुर्घटना में 2 की मौत, 7 घायल
इस बस दुर्घटना (Indore – Dewas bus accident) के संबंध में एडिशनल एसपी देवास मनजीत सिंह चावला का कहना है कि शिप्रा ब्रिज पर हादसा हुआ है। बस एमपी 41 पी 1562 इंदौर से देवास की ओर जा रही थी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। 7 लोग घायल हैं, जिन्हें देवास जिला अस्पताल भिजवाया गया है। हादसे से यातायात (Indore – Dewas bus accident) बाधित हो रहा था, जिसे तत्काल क्लियर करवाया गया। चश्मदीदों से बात कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हादसे में यह लोग हुए घायल
(Indore – Dewas bus accident)
1. शहजादी फारूकी, 2. साइन फारुकी, 3. किशोर
पिता निरंजन सिंह, 4. मनोज पिता टांटिया सिंगर, 5.
राहुल पिता शंभूलाल धुर्वे, 6. नेहा पति कमलनाथ, 7.
कुलदीप पिता दीपक तिवारी, 8. संतोष
यह भी पढ़िए…बीजेपी विधायक पर चाय वाले के 30000 रु. बकाया, चाय वाले ने रोकी विधायक की गाड़ी, वायरल वीडियो देखें
उज्जैन जिला पंचायत सीईओ ने जिले के 2 सरपंचों को जारी किए कारण बताओ नोटिस, जानिए पूरा मामला
किसान मेले में आया 10 करोड़ रुपए का भैंसा, सुरक्षा में 12 गार्ड, जानिए इसकी विशेषताएं
मध्यप्रदेश के किसानों को अब इन कृषि यंत्र पर मिलेगी सब्सिडी, यहां आवेदन करें
खेत में तारबंदी के लिए किसानों को 70% सब्सिडी देगी सरकार, ऐसे करें आवेदन
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।