कृषि समाचार

इंदौर मंडी में आज के ताजा भाव जाने [26 नवंबर मंडी भाव]

मध्य प्रदेश के प्रमुख इंदौर मंदसौर कालापीपल कृषि उपज मंडी (Indore kalapipal mandi bhav) में आज के कृषि जिंसों के भाव यहां देखें..

Indore kalapipal mandi bhav | मध्यप्रदेश की प्रमुख इंदौर मंदसौर एवं कालापीपल में कृषि अनाजों को ताजा भाव यहां नीचे दिए गए हैं, देखें –

मंदसौर मंडी भाव

मंदसौर मंडी में लहसुन व प्याज (Indore kalapipal mandi bhav) के गिरते दामों के बीच कृषि मंडी में व्यापारियों की तानाशाही के मामले सामने आए हैं। माेनोपाॅली के चलते ऊंची बोली लगने के तत्काल बाद ही व्यापारी माल में मिलावट होने के आरोप लगाते हुए पर्ची कैंसिल करा रहे तो नीलामी होने के करीब आधा घंटा देरी पर बारदान लेने पहुंच रहे। किसान को माल में मिलावट करने की आशंका जताते हुए खरीदने से ही इनकार रहे हैं।

शुक्रवार को पर्ची (Indore kalapipal mandi bhav) कैंसिल करने के बाद दोबारा नीलामी में आधा भाव ही मिलने से आक्रोशित किसान ने मंडी कार्यालय पहुंचकर सचिव को शिकायत की। इस पर सचिव ने व्यापारियों के साथ मौके पर जाकर जांच की। उपज मिलावटरहित मिलने पर पूर्व में लगाई बोली से ही उपज की नीलामी कराई।

कुचड़ौद के दिनेश कुमावत कृषि मंडी में लहसुन के 25 कट्‌टे बिक्री हेतु लाए। यहां 20 से 25 व्यापारियों की मौजूदगी में 2 हजार से शुरू हुई ढेर की नीलाम बोरी 5100 रुपए तक पहुंची। कुमावत ने बताया पर्ची बनने के बाद सिद्ध ट्रेडर्स फर्म ने माल में फेरबदल कहते हुए पर्ची कैंसिल करवा दी।

मौके पर मौजूद व्यापारियाें (Indore kalapipal mandi bhav) को ढेर का पाला काटकर बताया तो दोबारा नीलाम बोली 2500 रुपए लगाई। आक्रोशित किसान ने मंडी कार्यालय पहुंचकर प्रभारी मंडी सचिव को स्थिति से अवगत कराया। सचिव ने मंडी इंस्पेक्टर को जांच के लिए कहा।

साथ ही अन्य व्यापारियों के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति देखी। जहां ढेर में कोई भी फेरबदल नहीं मिला। मंडी सचिव ने संबंधित फर्म को ही 5100 रुपए के मान से ही उपज तुलाई के निर्देश दिए।

बॉक्स के बदले बॉक्स मांगा तो छीन ली पर्ची

बड़ौद निवासी मांगीलाल और रघुनाथसिंह खीमपुरा लहसुन उपज (Indore kalapipal mandi bhav) बॉक्स में भरकर विक्रय के लिए लाए। यहां व्यापारी ने बॉक्स के बदले बाॅक्स या रुपए काटने से इनकार कर दिया। इसके चलते किसान ने विरोध जताया तो उसकी पर्ची छीन ली। इसके बाद जैसे-तैसे मंडी कर्मचारियों की समझाइश पर मामला शांत हुआ।

इधर, प्याज में पानी नहीं होने से किसान परेशान

मंदसौर कृषि मंडी (Indore kalapipal mandi bhav) में स्थित प्याऊ में गुरुवार रात से पानी नहीं है। इसके चलते उपज लेकर आए किसान शुक्रवार सुबह भी पानी के लिए भटकते रहे। किसानों ने बताया कि मजबूरन पानी पीने के लिए होटलों पर भटकने को मजबूर हाेना पड़ रहा है।

इंदौर मंडी भाव

  • सरसों 6065 – 6065,
  • सोयाबीन 1700 – 5595,
  • गेहु 2270 – 2891,
  • मक्का 1755 – 2090,
  • डॉलर चना 3400 – 12505,
  • चना देशी 2560 – 4630,
  • मसूर 5655 – 5655,
  • मूंग 3670 – 6230,
  • तुअर 4500 – 4500,
  • रायडा 5765 – 5765 रुपए प्रति क्विंटल रहा।

इंदौर मंडी में सब्जीयों का (Indore kalapipal mandi bhav)भाव

  • सेब 1500 – 7000,
  • केला 600 -1800,
  • भिन्डी 1000 – 2000,
  • करेला 1000 – 2500,
  • लौकी 800 – 2000,
  • बेंगन 300 – 600,
  • पत्ता गोभी 100 – 500,
  • शिमला मिर्च 800 – 1600,
  • फुल गोभी 200 – 1000,
  • हरा धनिया 400 – 1000,
  • खीरा 1000 – 2000,
  • अंगूर 3000 – 7000,
  • हरी मिर्च 1000 – 2500,
  • मैथी 400 – 1000,
  • पपीता 800 – 2200,
  • मटर 2000 – 4000,
  • कद्दू 600 – 1200,
  • टेंसी 200 – 800,
  • पालक 300 – 600,
  • टमाटर 200 – 1000 रुपए प्रति क्विंटल रहा।

प्याज, लहसन, आलू के (Indore kalapipal mandi bhav) भाव

प्याज का भाव ; सुपर -800-1100, एवरेज-500-800, गोल्टा ‌-300- 500, गोल्टी -100 – 300, एक्सट्रा सुपर -1300, नया नाशिक-1300-2000 रुपए प्रति कुंटल रहा।

लहुसन मंडी भाव ; एक्स्ट्रा सुपर- 2200, सुपर – 1700 – 2000, एवरेज – 800 -1500, मिडियम – 300 – 900, हलकी -100 – 200 रुपए प्रति क्विंटल रहा।

आलु के मंडी भाव ; ज्योति -800-1500, चिप्सोना- 800-1400, गुल्ला- 200 – 700, छाटन- 100 – 200, नया आलू -1300 – 2900 रुपए प्रति क्विंटल रहा।

कालापीपल मंडी भाव

(Indore kalapipal mandi bhav)

  • चना 3620 – 4410,
  • डॉलर चना 3900 – 5920 ,
  • लहसन 355 – 3540,
  • मसूर 4600 – 6415,
  • सरसों 5300 – 5800,
  • प्याज 115 – 1080,
  • सोयाबीन 1920 – 5490,
  • गेहू लोकवन 1890 – 2330,
  • गेहू मिल क्वालिटी 1740 – 2185 ,
  • गेहू शरबती 2400 – 3320 रुपए प्रति क्विंटल रहा।

यह भी पढ़िए……दिसंबर में सोयाबीन भाव क्या रहेंगे? क्या कहती है सोयाबीन के भाव की रिपोर्ट, सब कुछ जानिए

सोयाबीन के भाव में फिर तेजी, जानें इंदौर उज्जैन एवं आगर ताजा मंडी भाव

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

अन्य खबरें……. किसानों को बिना ekyc के नहीं मिलेंगे इन दो योजनाओं के 10000 रूपए, जानें लाभ लेने की पूरी प्रक्रिया

MP | प्रदेश के इन किसानों को सब्सिडी पर मिलेंगे कृषि यंत्र, लिस्ट जारी, यहां देखे अपना नाम

मध्यप्रदेश के किसानों को अब इन कृषि यंत्र पर मिलेगी सब्सिडी, यहां आवेदन करें 

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.