Uncategorized

इंदौर मंडी आज के प्याज, आलू और लहसुन भाव, जानें

इंदौर मंडी में आज आलू प्याज लहसुन के भाव (Indore mandi onion potato and garlic price) क्या रहे जानिए ...

Indore mandi onion potato and garlic price | एमपी की इंदौर सहित अन्य मंडियों में नए प्याज एवं आलू की आवक होने लगी है। मंडियों में प्याज एवं आलू के भाव में कभी तेजी तो कभी मंदी बनी हुई है। आज 21 दिसंबर 2022 को इंदौर की नई चोइथराम आलू प्याज मंडी में आलू प्याज एवं लहसुन के भाव क्या रहे जानिए … 

इंदौर मंडी में पुराना प्याज तेज एवं आलू में मंदी (Indore mandi onion potato and garlic price)

इंदौर की चोइथराम आलू प्याज लहसुन मंडी में लंबी अवधि के बाद प्याज के भावों में आंशिक सुधार रहा। नए आलू की आवक बढ़ने के साथ भावों में अच्छी मात्रा में गिरावट आ गई। लहसुन के भाव (Indore mandi onion potato and garlic price) लगभग स्थिर रहे। नया प्याज 30 हजार पुराना 32 से 34 हजार नया आलू 6-7 हजार लहसुन 8 हजार कट्टे की आवक बनी रही।

इंदौर चोइथराम मंडी आलू प्याज लहसुन भाव

(Indore mandi onion potato and garlic price)

प्याज के भाव आज यह रहे –

  • नया नाशिक प्याज 1200 – 1900 रुपए
  • पुरानी प्याज 700 – 1400 रुपए
  • सुपर 1100 – 1300 रुपए
  • एवरेज 800 – 1000 रुपए
  • गोलटा 400 – 600 रुपए
  • गोलटी 200 – 400 रुपए
  • छाटन 100 – 350 रुपए प्रति क्विंटल रहा।

Indore mandi onion potato and garlic price | लहसुन के भाव आज यह रहे –

  • तुलसी G2 लहसुन 2000 – 3000 रुपए
  • देशी लहसुन
  • फुल गोला सफेद 1600 – 2000 रुपए
  • मोटा देसी 1200 – 1500 रुपए
  • मीडियम लड्डू 700 – 1000 रुपए
  • बारीक 200 – 450 रुपए
  • हल्का माल 100 – 400 रुपए प्रति क्विंटल रहा।

आलू के आज के भाव यह रहे –

  • नया आलु
  • सुपर ज्योति 900 – 1200 रुपए
  • सुपर पुखराज 700 – 1000 रुपए
  • सुपर चिप्स वैरायटी 1000 – 1800 रुपए प्रति क्विंटल रहा।

यह भी पढ़िए…सोयाबीन के भाव आने वाले सप्ताह में क्या रहेंगे जानिए

इंदौर मंडी में दलहनों के भाव यह रहे

(Indore mandi onion potato and garlic price)

चना कांटा 5125 से 5150 विशाल 4800 से 4875 तुअर महाराष्ट्र 7300 से 7400 कर्नाटक 7500 से 7600 निमाड़ी 7100 मसूर 6100 से 6150 मूंग 6600 से 6800 बेस्ट 7000 से 7300 उड़द 6800 से 6900 बेस्ट 7200 से 7300 रुपए। सरसों चालू 5700 से 5900 निमाड़ी 5950 से 6000 रायडा 5600 से 5800 रुपए।

Indore mandi onion potato and garlic price | चना दाल विशाल 6050 देशी बोल्ड 6650 मीडियम 6150 तुअरदाल फूल 10500 से 10700 सवा नंबर 9900। से 10000 मार्केवाली 10900 आयातित तुअरदाल 8900 सवा नंबर 8700 मसूर दाल 7500 से 7600 रूपए।

Indore mandi onion potato and garlic price | मूंगदाल 7750 से 7950 बोल्ड 8150 से 8450 मोगर 8750 से 8950 बोल्ड 8950 से 9350 उड़द दाल 8100 से 8600 बोल्ड 9100 से 9500 मोगर 9100 से 9300 बोल्ड 9900 से 10500 रुपए। गेहूं मिल क्वालिटी 2600 से 2650 लोकवन 2850 से 2900 रुपए पूर्णा 2650 से 2700 रुपए।

यह भी पढ़िए…रोजगार के लिए इस योजना से 25 लाख रुपए तक मिलेगी राशि, आवेदन यहां करें

अब घर बैठे मोबाइल ऐप से खरीदी बिक्री कर सकेंगे गाय-भैंस, यहां से डाउनलोड करें

बकरी पालन के लिए एमपी में मिलेगा 1 करोड़ का लोन, 40% सब्सिडी, जानें बैंक की पुरी प्रोसेस

इस योजना के तहत किसानों को गाय-भैंस खरीदने पर 60 हजार रुपए देगी सरकार, इसके लिए यहां आवेदन करें

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।

नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.