चौपाल समाचार

60 लोगों पर प्रकरण दर्ज हुआ : मामला ग्राम झितरखेड़ी घट्टिया में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर हमले का

शुक्रवार को उज्जैन जिले (Jhittarkhedi crime news ujjain) के ग्राम झितरखेड़ी में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर हमले के मामले में पुलिस ने 60 लोगों पर केस दर्ज किया है, जानिए पूरा मामला...

Jhittarkhedi crime news ujjain | उज्जैन जिले के ग्राम झितरखेड़ी में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पुलिस की गाड़ियों के कांच फोड़ दिए। इतना ही नहीं जेसीबी पर भी पथराव किया। इस पूरे बवाल में जेसीबी चालक समेत 9 पुलिस कर्मी घायल हो गए। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने भी बल प्रयोग  (Jhittarkhedi crime news ujjain) किया। घटना के बाद पुलिस ने अभी तक 60 हमलावरों पर केस दर्ज कर लिया है।

यह है पूरा मामला (Jhittarkhedi crime news ujjain)

मामला उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील के झितरखेड़ी (Jhittarkhedi crime news ujjain) का है। पुलिस और प्रशासन की टीम यहां अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इसी दौरान ग्रामीणों ने टीम पर हमला कर दिया। एसडीएम संजय साहू ने बताया कि गांव में किसी ने सरकारी जमीन पर डॉ अंबेडकर की प्रतिमा के पास तार फेंसिंग कर जमीन पर अतिक्रमण कर लिया था।

ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि जमीन पर पहले सभी वर्ग के कार्यक्रम होते थे, लेकिन अतिक्रमण के बाद बंद हो गए। अतिक्रमण की शिकायत के बाद शुक्रवार दोपहर को पुलिस बल के साथ टीम पहुंची थी। तार फेंसिंग को हटाकर टीम रवाना हो रही थी, इसी दौरान गांव (Jhittarkhedi crime news ujjain) के कुछ लोगों ने पहले जेसीबी पर और फिर पुलिस की टीम पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया।

घटना का वीडियो वायरल

अतिक्रमण (Jhittarkhedi crime news ujjain) हटाने पहुंची टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। महिलाओं ने भी पत्थर फेंके। जेसीबी पर भी पत्थर फेंककर कांच फोड़ दिए। गांव में हुए इस बवाल का लोगों ने वीडियो भी बना लिए। जिसमें दिख रहा है कि गांव के लोग अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर पत्थर फेंक रहे है।

वीडियो (Jhittarkhedi crime news ujjain) में महिलाएं और बच्चे भी पत्थर फेंकते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कई पुलिस कर्मी अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर दौड़ लगा रहे है। टीम जब अतिक्रमण हटा कर लौट रही थी, तभी कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान 8 पुलिसकर्मी और जेसीबी चालक घायल हो गया।

एसडीएम को सुरक्षा कर्मी ने बचाया, 9 लोग घायल

एसडीएम संजय साहू और कुछ पुलिस अधिकारियों की गाड़ी पत्थरबाजी के बीच फंस गई। इस दौरान किसी तरह एसडीएम को उनके सुरक्षा कर्मी ने सुरक्षित गाडी में बैठाकर वहां से (Jhittarkhedi crime news ujjain) निकाला। पत्थरबाजी में घायल होने वाले पुलिसकर्मियों में पीएस यादव, वीरेंद्र परिहार, सुर सिंह बामनिया, बाबूलाल पटेल, साक्षी जोशी, अरविन्द यादव, मोहनलाल और शिवशंकर समेत जेसीबी चालक घायल हो गया।

अतिक्रमण हटाने के बाद ग्रामीण आक्रोशित

घट्टिया तहसील के समीप स्थित ग्राम झितरखेड़ी (Jhittarkhedi crime news ujjain) में दो दिन पहले ग्रामीणों ने 30 बाय 100 के सरकारी जमीन के हिस्से पर डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाकर तार फेंसिंग कर दी थी। पंचायत द्वारा शिकायत करने पर शुक्रवार को एसडीएम और तहसीलदार पुलिस अधिकारियों के साथ तार फेंसिंग हटाने पहुंचे। जेसीबी से अतिक्रमण हटना शुरू होते ही अधिकारी लौट गए थे।

इसी दौरान (Jhittarkhedi crime news ujjain) ग्रामीण आक्रोशित हो गए और जेसीबी व पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को तितर-बितर किया,लेकिन इस दौरान पथराव से छह पुलिसकर्मी, दो नगर सैनिक व जेसीबी चालक घायल हो गया।

60 लोगों पर होगा केस

सभी को नजदीक के सरकारी अस्पताल ले जाकर उपचार कराया गया। घटना में किसी को गंभीर चोंट नहीं आई है। मामले (Jhittarkhedi crime news ujjain) में घट्टिया थाना प्रभारी ने बताया कि हमला करीब 60 लोगों ने किया है। सभी पर केस दर्ज कर उन्हें पहचान कर गिरफ्तार करेंगे।

यह भी पढ़िए……उज्जैन जिले के पंचायत सचिव एवं अन्य आरोपियों पर दुष्कर्म का आरोप, राघवी थाने में हुई f.i.r. जानिए पूरा मामला

सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर…नए साल MP में इन 12,727 पदों पर निकली भर्ती

उज्जैन के नागदा में भीषण रोड एक्सीडेंट, एक की मौत, लोगों ने किया चक्काजाम

कांग्रेसी विधायक पर दुष्कर्म /अप्राकृतिक कृत्य का केस दर्ज हुआ, जानिए पूरा मामला

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।

नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.