पशुपालनयोजनाएं

कडकनाथ मुर्गी पालन के लिए इस योजना से मिल रहा अनुदान, किन्हें मिलेगा लाभ, जानिए

कड़कनाथ मुर्गीपालन (Kadaknath Murgi Palan Yojana 2022) पर मध्यप्रदेश सरकार दे रही अनुदान, जल्द ही योजना का लाभ ले

Kadaknath Murgi Palan Yojana 2022 | देशभर में स्वरोजगार के लिए सरकार हर कदम प्रयास कर रही है। इसके लिए सरकार समय-समय पर विभिन्न तरह की योजनाएं लागू करती रहते हैं। इन्हीं योजनाओं में से कड़कनाथ मुर्गीपालन योजना लागू की है। यह योजना प्रदेश के लोगों के लिए स्वरोजगार में सहायक होगी। इसके द्वारा कड़कनाथ मुर्गीपालन पर अनुदान दिया जाएगा। योजना के बारे में अधिक जानें..

कड़कनाथ के बारे में (Kadaknath Murgi Palan Yojana 2022)

कड़कनाथ का वैज्ञानिक नाम Gallus gallus domesticus है। कड़कनाथ पक्षी मुर्गी की एक देशी नस्ल है जिसे काला मासी एवं ब्लेक गोल्ड के नाम से जाना जाता है। इसका उदगम स्थान अलीराजपुर जिले की कठीवाड़ा तहसील को माना जाता है। यह पक्षी मध्यप्रदेश के पश्चिमी जिलों मुख्यतः झाबुआ, अलीराजपुर एवं धार के विभिन्न क्षेत्रों में पाया जाता है। पश्चिमी मध्यप्रदेश के अलावा यह पक्षी यहां से लगे हुए क्षेत्र, जो कि गुजरात एवं राजस्थान प्रदेश की सीमा मे आते है। वहां भी यह पक्षी पाया जाता है।

कड़कनाथ मुर्गीपालन योजना 2022

Kadaknath Murgi Palan Yojana 2022 | यह योजना 01-08-2009 को पशुपालन विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा लागू की गई है। यह योजना प्रदेश के समस्त जिलों मे संचालित है। इस योजना के तहत बिना लिंग भेद के 28 दिवसीय 40 कडकनाथ चूजे व साथ ही खाद्यान्न एवं औषधि देने का प्रावधान है।

योजना का उद्देश्य

यह योजना योजना (Kadaknath Murgi Palan Yojana 2022) का मुख्य उद्देश्य कुक्‍कुट पालन के माध्‍यम से हितग्राहियों की आर्थिक स्थिति में सुधार एवं कडकनाथ नस्‍ल के बचाव के लिए यह योजना लागू की गई है।

कड़कनाथ मुर्गी पालन से हो सकती है अच्छी कमाई

Kadaknath Murgi Palan Yojana 2022 | देशभर में बढ़ती आबादी के साथ ही अंडे व चिकन की भी मांग बढ़ गई है। कड़कनाथ मुर्गा बाजारों में 900 से 1200 रूपये किलो बिकता है। जहां देसी मुर्गा 700 रूपये किलो तक बिकता है। कड़कनाथ मुर्गी के एक अंडे की कीमत लगभग 50 रूपये होती है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति कड़कनाथ मुर्गीपालन करें तो वह अच्छी कमाई कर सकता है।

यह भी पढ़ें…मुर्गीपालन से होगी अच्छी कमाई, पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए लोन पर मिल रही सब्सिडी, जानिए प्रक्रिया

Kadaknath Poultry Farming- महेंद्र सिंह धोनी ने खरीदे 2 हजार कड़कनाथ

कौन ले सकते हैं योजना का लाभ

राज्य सरकार द्वारा लागू की गई कड़कनाथ मुर्गीपालन योजना सभी वर्ग के हितग्राहियों के लिए है। जैसे की गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यापन करने वाले अथवा वरिष्ठ नागरिक, नागरिक अथवा शिक्षार्थी आदि ।

योजना से लाभ

Kadaknath Murgi Palan Yojana 2022 | अनुदान पर कडकनाथ चूजे का प्रदाय योजना की कुल इकाई लागत 4400 रुपए है सभी वर्ग के लिये अनुदान 75 प्रतिशत 3300 रुपए हितग्राही अंशदान 25 प्रतिशत 1100 रुपए इस योजना के अंतर्गत बिना लिंग भेद के 28 दिवसीय 40 कड़कनाथ चूजे प्रदान किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें…देसी गाय पालन योजना में अनुदान दिए जाने की यह है संपूर्ण प्रक्रिया, समझिए आसान तरीके से

गोपालक किसानों को शिवराज सरकार ने दी बड़ी सौगात, देसी गाय पालने पर हर महीने मिलेंगे रुपए

योजना की कुल इकाई लागत-

  • बिना लिंग (Kadaknath Murgi Palan Yojana 2022) भेद के 28 दिवसीय 40 चूजों का मूल्य 65 रुपए प्रति चूजा पर 2600 रुपए।
  • औषधि या टीकाकरण 5 रुपए प्रति चूजा पर 200 रुपए।
  • परिवहन (चिक बाक्स सहित) 210 रुपए।
  • कुक्कुट आहार 48 ग्राम प्रति पक्षी के हिसाब प्रतिदिन 30 दिवस हेतु कुल 1390 रुपए।
  • आहार 58 किलो 24 रुपए प्रति किलो।
  • कुल लागतयोग 4400 रुपए।

आवेदन कैसे करें

Kadaknath Murgi Palan Yojana 2022 | योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को अपने निकटतम पशु चिकित्‍सा संस्‍था पर सम्पर्क करना होगा।

आवेदन की बिन्दूवार सम्पूर्ण प्रक्रिया- योजना का लाभ लेने वाले हितग्राही का ग्राम सभा में अनुमोदन। ग्राम सभा से अनुमोदित हितग्राहियों का जनपद पंचायत की सभा में अनुमोदन। जनपद पंचायत के अनुमोदन उपरांत जिला पंचायत की कृषि स्थाई समिति की बैठक में अनुमोदन प्राप्त करना।

यह भी पढ़ें…डेयरी फार्मिंग से कमाए लाखों रुपए, सब्सिडी और लोन के लिए अप्लाई करने का तरीका जानिए

पशुपालकों के लिए पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना, बैंक में केसीसी नहीं है तो भी बिना गारंटी के मिलेगा लोन

किसान पशुओं का केसीसी बनाएं, भैंस पर 18000 व गाय पर मिलेंगे 15000 रुपए, जानिए पूरी प्रोसेस

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।

नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.