KCC Yojana 2022 online apply-पीएम किसान योजना के लाभार्थी कैसे बनवाए क्रेडिट कार्ड
पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसान क्रेडिट कार्ड (KCC Yojana 2022 online apply) योजना का लाभ ले सकते हैं योजना के अंतर्गत क्रेडिट कार्ड बनाया जाता है। क्रेडिट कार्ड बनाने की पूरी डिटेल, ऑनलाइन आवेदन करने आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में जानिए।
KCC Yojana 2022 online apply-देश भर के करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना के अंतर्गत लाभ मिल रहा है। प्रतिवर्ष केंद्र सरकार 6 हजार रुपए किसानों के खातों में ट्रांसफर कर रही है, इसी योजना के साथ-साथ किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) किसानो शुरू की गई। इस कार्ड की सहायता से किसानो को खेती से जुड़े उपकरणों जैसे खाद, बीज, कीटनाशक इत्यादि की खरीद के लिए किसानो को सस्ती दरों पर बैंकों से ऋण मुहैया करवाए जाता है। इस योजना के तहत कार्डधारक किसान अपनी जरूरतों की चीज़ो को खरीद कर और फसल बेचने के बाद लिए गए कर्ज को चुका सकता हैै।
KCC Yojana 2022 online apply-किसान क्रेडिट कार्ड योजना
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) किसानो के लिए एक लाभकारी योजना है। यह भारत सरकार द्वारा वर्ष 1998 में शुरू हुई। इस कार्ड की सहायता से किसानो को आसानी से खेती के लिए पर्याप्त ऋण (लोन) उपलब्ध हो जाता है। जिससे किसान कृषि से सम्बंधित सामग्री जैसे खाद-बीज, कीटनाशक आदि खरीद सकते है। इस योजना का आरम्भ नाबार्ड और रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने मिलकर किया था। इसे किसी भी किसान के लिए को-ऑपरेटिव बैंक (Co-Operative), क्षेत्रीय ग्रामीण या पब्लिक सेक्टर के किसी भी बैंक द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।
इस योजना के अंतर्गत कार्ड धारक किसान को 1 लाख से अधिक तक का ऋण लेने पर किसानो को अपनी जमीन सम्बन्धित सही-सही जानकारी आवश्यक दस्तावेजों के माध्यम से देनी होती है, उसके बाद यदि आपके दस्तावेज सही पाए जाते है तो आपके लिए लोन पास कर दिया जाता है। फिर किसान ऋण प्राप्त कर अपनी जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल कर सकता है।
यह भी पढ़िए…पीएम किसान status 2022, 11वीं किस्त तिथि update, ₹2000 लाभार्थी check
बैंकों से सस्ती दरों पर मिलता है कृषि ऋण
किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सरकार किसानों को कृषि से सम्बंधित कार्यों के लिए बेहद सस्ते दर पर कर्ज दिया जाता है। किसान क्रेडिट कार्ड पर लिए जाने वाले ऋण पर सरकार 2 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान करती है और समय से चुकाने पर 3 प्रतिशत की छूट मिलती है, इस प्रकार किसान भाइयों को सिर्फ ऋण पर 4 प्रतिशत की दर ब्याज चुकाना होता है। किसान इस कार्ड के माध्यम से 5 वर्षों में 3- 4 लाख रुपये तक का ऋण लिमिट बढ़वाकर आसानी से प्राप्त कर सकते है। यदि लोन ली गयी धनराशि को वह निर्धारित समय पर जमा कर देते है, तो उन्हें ब्याज दरों में जबरदस्त छूट का लाभ मिलता है।
KCC Yojana का उद्देश्य
देश की अर्थव्यवस्था कृषि पर टिकी हुई है। खेती किसानी पर ही अधिकांश जनसंख्या निर्भर है। छोटे एवं सीमांत किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। केंद्र सरकार इनके उत्थान के लिए एवं आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए तरह-तरह की योजना योजनाएं चला रही है, इन्हीं में से किसान क्रेडिट कार्ड योजना है। कृषि या किसी कारणवश उन्हें धन की आवश्यकता पड़ जाती है तो उनके समक्ष सिर्फ दो ही विकल्प उपलब्ध होते है। जिसमें से पहला विकल्प बैंक से ऋण लेना, जिसमें कागजी कार्यवाही में कितना समय लग जाये इसकी कोई समय सीमा नही है। किसानों की इन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए आसान तरीके से कैसे सी केसीसी किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर किसानों को ऋण मुहैया करवाया जाता है। इस स्कीम के माध्यम से किसान अपनी आवश्यकता के अनुरूप धन की प्राप्ति कर सकते है| सबसे खास बात यह है, कि इसमें कागजी प्रक्रिया काफी सरल होनें के साथ ही ब्याज दर काफी कम होती है।
यह भी पढ़ें…
पीएम किसान योजना- आधार कार्ड वेरीफिकेशन हुआ या नहीं, पूरी लिस्ट इस प्रकार देखें
इस दिन मिलेगी किसानों को 11वीं किस्त, ऐसे चेक करें स्टेटस
PM Kisan Yojana latest update- पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त में देरी क्यों हो रही है?
किसान की जमीन को बैंक बंधक रखती है
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक के किसानों की जमीन को बंधक रखती है। बैंक द्वारा जब भी किसी कृषक या व्यक्ति को सम्बंधित कार्य के लिए लोन की मंजूरी तभी दी जाती है, जब बैंक को इस बात की पुष्टि कर लेती है कि अमुख व्यक्ति द्वारा ऋण की राशि समय से चुकाने में सक्षम है। इसके अलावा बैंक ऋण दी राशि के बदले भूमि, प्लाट, घर या कोई संपत्ति को बंधक कर लेती है, ताकि ऋणदाता द्वारा ऋण न चुकाने की स्थिति में उनकी संपत्ति को बेचकर ऋण का भुगतान किया ज सके।
केसीसी योजना की पूरी प्रक्रिया (Complete process of KCC scheme)
भूमि बंधक प्रक्रिया के अंतर्गत, बैंक द्वारा ऋण की स्वीकृति देने से पूर्व एक अग्रीमेंट लेटर कुल 5 प्रतियों में तैयार किया जाता है और प्रत्येक प्रति पर ऋण लेने वाले व्यक्ति के हस्ताक्षर करवाए जाते है। बंधक पत्र (Mortgage Deed) को लोन देने की तिथि से 1 माह के अन्दर 2 प्रतियाँ तहसील और दो प्रतियाँ रजिस्ट्री ऑफिस में वकील के माध्यम से भेजी जाती है। तहसील में इसका प्रभार दर्ज करने के पश्चात 1 प्रति बैंक को वापस कर दी जाती है, इस प्रकार बैंक द्वारा भूमि बंधक की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
कार्ड बनवाने की ऑनलाइन/ऑफलाइन प्रक्रिया (Online offline prakriya)
किसान क्रेडिट कार्ड आप दो तरह से बनवा सकते है पहला आप जिस बैंक में क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है उस बैंक कि वेबसाइट पर जाकर उस बैंक के किसान क्रेडिट कार्ड सेक्शन पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट कर ले।
प्रिंट निकलने के बाद इस फॉर्म ठीक तरह से भर ले।
अब यह फॉर्म अधिकतर बैंको की कॉमर्शियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
भरे हुए फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों कि प्रतिलिपि लगा कर निकटतम बैंक की शाखा में जमा कर दे।
अब लोन अधिकारी आवेदक के साथ जरूरी जानकारी को साझा करेगा।
इसके बाद ऋण की सीमा तय होते ही कार्ड को भेज दिया जायेगा।
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किसान किसी भी वाणिज्यिक बैंक शाखा में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है, व बैंक के समक्ष अधिकारी से भी मिल सकते हैं।
इसके अलावा आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाकर किसान योजना और किसान मानधन योजना से सम्बंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
इसके बाद आपको यहाँ से एक फॉर्म डाउनलोड करना होगा, जिसे भरने के बाद आप जमा करके किसान क्रेडिट कार्ड का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते है।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
- खसरा – खातौनी (Khasra Khatauni)
- पता सहित निवास प्रमाण पत्र
- नजदीकी बैंकों द्वारा प्रदत्त नोड्यूज सर्टिफिकेट (No dues Certificate)
केसीसी खाते की पलटी करना अनिवार्य
KCC Yojana 2022 online apply-केसीसी योजना के अंतर्गत खास बात यह है कि कम ब्याज दर पर किसानों को ऋण मुहैया करवाए जाता है इसके अंतर्गत प्रत्येक 6 माह के दौरान किसानों को अपने खातों की पलटी करवाना रहता है, पलटी नहीं करवाने की दशा में बैंक ब्याज अधिक लगता है वहीं यदि किसी किसान भाई द्वारा ऋण लेने के 2 वर्ष पश्चात तक ऋण जमा नही जमा किया जाता है, तो उनके अकाउंट एनपीए (गैर निष्पादित परिसंपत्तियां) हो जाता है।
इसके पश्चात सम्बंधित बैंक द्वारा आरसी अर्थात वसूली पत्र (RC) फाइल की जाती है। आरसी जारी होनें के पश्चात वसूली का कार्य डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा किया जाता है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत तहसील द्वारा अमीन के माध्यम से वसूली अभियान चलाकर धन की वसूली की जाती है।
यह भी पढ़ें…
पीएम किसान योजना में आया नया अपडेट – पीएम किसान पोर्टल पर जुड़ा ऑप्शन
किसानों की 5 लाभकारी योजनाएं; डायरेक्ट मिलता है आर्थिक फायदा, इनका लाभ कैसे लें जानिए
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें और अपने साथियो-मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।