चौपाल समाचार
Trending

MP | तालाब ठेकेदार ने बोई फसल पर चलाई जेसीबी, किसान ने कीटनाशक पीकर की खुदकुशी

खंडवा के किसान ने अधिग्रहित जमीन (Khandwa farmer committed suicide) पर फसल बोई थी। जिसके चलते तालाब ठेकेदार ने फसल पर चलाई जेसीबी, इस कारण किसान ने आत्महत्या कर ली..

Khandwa farmer committed suicide | खंडवा में एक 60 वर्षीय किसान ने जहर पीकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या की वजह, किसान की खेत पर खड़ी फसल को तालाब कंपनी के ठेकेदार द्वारा रौंद देना है। किसान की जमीन को तालाब के लिए अधिग्रहित किया जा चुका था।

लेकिन तालाब निर्माण न होने के कारण किसान ने बकायदा परमिशन लेकर चने की फसल लगा दी। अब अचानक ठेकेदार ने तालाब निर्माण (Khandwa farmer committed suicide) का हवाला देकर खेत खोद दिया। बुजुर्ग किसान ने ठेकेदार से कहकर कुछ समय के लिए खुदाई रूकवाने का निवेदन किया। लेकिन ठेकेदार नही माना और इधर, हताश किसान ने जहर पी लिया।

जेसीबी से फसल रोंदते देख पिया कीटनाशक (Khandwa farmer committed suicide)

मामला, पंधाना विधानसभा क्षेत्र के इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर स्थित गांव ताेरनी का है। किसान की जमीन खरगोन जिले की झिरन्या ब्लॉक से लगी हुई है। तालाब निर्माण का प्रोजेक्ट भी खरगोन जिले से संबंधित है। ऐसे में जेसीबी को अपनी फसल रौंदता देखकर किसान लालू वासले हताश (Khandwa farmer committed suicide) और परेशान हो गया। आहत होकर उसने अपने खेत में ही कीटनाशक पी लिया।

किसान के कीटनाशक पीने की सूचना मिलते ही उसका बेटा और पोते वहां मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बुजुर्ग किसान को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। लोगों का कहना है कि, खंडवा सहित पूरे मध्य प्रदेश में कई ऐसे प्रोजेक्ट हैं जो लेट चल रहे हैं। ऐसे में अगर तालाब खुदाई (Khandwa farmer committed suicide) का काम 15 दिन बाद किया जाता तो कौन सी बड़ी आफत आ जाती।

यह भी पढ़िए…MP की इंदौर, मंदसौर व अन्य मंडियो में सोयाबीन सहित सभी अनाजों के भाव [ 19 जनवरी मंडी भाव ]

मामले में जांच कराएंगे, फिर कार्रवाई करेंगे

मृतक के भाई धीरज का कहना है कि कंपनी ने किसके दवाब में आकर उनके खेतों (Khandwa farmer committed suicide) में खुदाई कराई है। इसके कारण उनका परिवार उजड़ गया। इस मामले में गंभीरता से जांच होनी चाहिए। उधर, इस घटनाक्रम को लेकर खंडवा एसडीएम अरविंद चौहान ने जांच करने की बात कही है।

यह भी पढ़िए…गेहूं की फसलें माहू रोग से हो रही पीली, कृषि विभाग ने दी यह दवाई छिड़कने की सलाह

पाले से आलू की फसल हो सकती है खराब, इसके बचाव के तरीके जानें

रबी फसलों को पाले से बचाव के उपाय कृषि वैज्ञानिकों से जानें

गेंहू के उत्पादन पर असर डाल सकते है ये रोग, जानें रोग नियंत्रण के उपाय

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.