चौपाल समाचार

खरगोन में बस एक्सीडेंट : पुल से नीचे गिरी बस, 3 बच्चों समेत 22 की मौत, 30 घायल

खरगोन से इंदौर (khargone bus accident today) आ रही यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस दुर्घटना में 15 लोगों की मौत 25 घायल हुए हैं।

khargone bus accident today ; मध्य प्रदेश में खरगोन जिले में श्रीखंडी से इंदौर जा रही बस मंगलवार सुबह 8.30 बजे डोंगरगांव के पास बोराड़ नदी के पुल से नीचे जा गिरी। हादसे में 22 यात्रियों की मौत हो गई। इनमें 3 बच्चे, 9 महिलाएं और 10 पुरुष हैं। मृतकों में चालक, परिचालक और क्लीनर भी शामिल हैं। 30 से अधिक घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। सात घायलों को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना khargone bus accident today के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। खरगोन के सिविल सर्जन डॉ. अमर सिंह चौहान ने बताया कि 3 घायल यात्रियों की मौत जिला अस्पताल में हुई है। शुरुआत में 15 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई थी। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि 22 लोगों की मौत हुई है।

यह है पूरी घटना

जानकारी के मुताबिक एमएसटी हीरामणि ट्रेवल्स की बस एमपी 10 पी 7755 ओवरलोड थी। बस डोंगरगांव और दसंगा के बीच khargone bus accident today बोराड़ नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी। नदी सूखी हुई थी। मौके पर एंबुलेंस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं। आईजी राकेश गुप्ता ने बताया कि खरगोन के बेजापुर से इंदौर की ओर जा रही थी।

रफ्तार तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे जा गिरी। नदी सूखी होने के कारण अधिकतर यात्रियों को चोट लगी है, लेकिन 15 से अधिक यात्रियों की मौत हो गई। रेस्क्यू जारी है। शवों को पोस्टमॉर्टम khargone bus accident today के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर एसपी, कलेक्टर और विधायक भी पहुंच गए थे।

ग्रामीण बोले- तेज रफ्तार में दौड़ती हैं बसें

खरगोन के एसडीएम पुलिस राकेश मोहन शुक्ला khargone bus accident today ने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही बस को अपने संसाधनों से खड़ा कर दिया। बस के कांच तोड़कर कई घायल यात्रियों का रेस्क्यू किया। उन्होंने बताया कि नागरिकों ने अपने-अपने वाहनों से उन्हें अस्पताल भी पहुंचाया।

मौके पर पहुंचे विधायक रवि जोशी से चर्चा के दौरान ग्रामीण बोले कि रोजाना बसे ओवरलोड होकर तेज रफ्तार में गुजरती हैं। कई बार हमने बस khargone bus accident today वालों को टोका लेकिन वो दादागिरी करने लगते हैं। जिलेभर में बस वालों की मनमानी चल रही है। आरटीओ सुस्त है, दफ्तर से बाहर नहीं निकलती।

बस में 40 से अधिक लोग सवार थे

घटनास्थल के पास डोंगरगांव khargone bus accident today के रहने वाले राज पाटीदार ने बताया कि मां शारदा ट्रेवल्स की बस में 40 से अधिक लोग सवार थे। हादसे के बाद डोंगरगांव और लोनारा गांव के ग्रामीण मौके पर जुटे। बस के कांच फोड़कर घायलों को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने बताया कि गांव से पांच मिनट पहले ही बस निकली थी। बस तेज रफ्तार में चल रही थी।

एसडीएम ने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से करीब 34 किलोमीटर दूर उन थाना क्षेत्र के डोंगरगांव के समीप हुआ। फिलहाल बस चालक khargone bus accident today का पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक ऐसा प्रतीत होता है कि ड्राइवर को नींद का झोंका आ गया था, तभी बस अनियंत्रित हो गई।

मृतकों परिजनों को 4 लाख की आर्थिक मदद

मध्य प्रदेश सरकार खरगोन बस हादसे khargone bus accident today में मृत हुए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। गंभीर घायलों को 50 हजार और अन्य घायलों को 25 हजार रुपये की मदद दी जाएगी, सभी घायलों का इलाज सरकार करवाएगी। सरकार ने बस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़िए…👉 डकैत पान सिंह तोमर के गांव के पास फिल्मी स्टाइल में एक परिवार ने की दूसरे परिवार के 6 लोगों की हत्या, जानें मामला

उज्जैन में दामाद ने की सास की हत्या, जानिए पूरा मामला

लाडली बहना योजना : योजना से खाते में इनको मिलेंगे ₹1000, जानें रजिस्ट्रेशन एवं पात्रता की जानकारी

मात्र 20 रुपये में करवाए 2 लाख तक का बीमा, आवेदन की प्रक्रिया जानें

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.