योजनाएं

खेती किसानी के लिए किसानों को इन बैंकों से मिलेगा आसान ऋण, जानिए प्रक्रिया

खेती किसानी के लिए किसानों को रुपए की जरूरत होती है। इसके लिए बैंकों से लोन (Kheti kisani Loan 2023) मिलेगा। क्या है इसकी प्रक्रिया जानिए

Kheti kisani Loan 2023 | खेती किसानी कार्य के लिए किसानों को रुपए की जरूरत होती है रुपए की आवश्यकता की पूर्ति के लिए किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के अलावा अन्य लोन भी बैंकों से मिलते हैं इस आर्टिकल में इन्हीं कृषि ऋण के बारे में बताया जाएगा। सरकार द्वारा बनाई गई कृषि नीति के तहत किसी भी आवश्यक जरूरत के लिए किसान भाईयों द्वारा कृषि लोन लिया जा सकता है। कृषि ऋण निजी बैंकों के साथ ही सरकारी एजेंसियों द्वारा भी किसानों को दिया जाता है। तो आइए जानते हैं कृषि ऋण लेने की पूरी प्रक्रिया …

खेती किसानी कृषि ऋण क्या है

खेती-किसानी (Kheti kisani Loan 2023) कार्य के लिए किसानों के पास कई बार नगदी की समस्या आ जाती है। जिसका एक सबसे सरल उपाय कृषि ऋण है। कृषि ऋण लेकर किसान भाई अपनी कृषि को नई उंचाईयों तक ले जा सकते है। ऋण लेकर कृषि से जुड़ा हर कार्य कर सकते है। अब वह दिन नहीं है जब किसानों को रुपयों के लिए परेशान होना पड़ता था। अब लगभग हर बैंक किसानों को कृषि ऋण दे रही है।

कृषि कार्य (Kheti kisani Loan 2023) और मशीनरी के लिए लोन का फायदा उठाया जा सकता है। कृषि लोन के जरीए किसान भाई नई कृषि भूमि खरीद, नई कृषि मशीनरी खरीदे या फिर सिंचाई चैनल का निर्माण, अनाज भंडारण के लिए शेड का निर्माण भी करवा सकता है।

यह है कृषि ऋण की विशेषताएं

कृषि ऋण का उपयोग कृषि (Kheti kisani Loan 2023) गतिविधियों से संबंधित विभिन्न खर्चों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है। जिसमें नई खेती/मवेशियों को खरीदने के लिए लगने वाला पैसा और अन्य कृषि कार्य मुख्य है। कई प्रकार के कृषि लोन अंतिम उपयोग के साथ-साथ भुगतान अवधि के आधार पर मौजूद है। कृषि लोन की यह भी विशेषता है कि इसके आवेदन के साथ कम से कम दस्तावेज लिए जाते है। आम तौर पर कृषि ऋण सरल और आसान प्रक्रिया के साथ लिया जा सकता है। आवेदक किसान की प्रोफाईल को देखकर ही लोन दिया जाता है।

कृषि ऋण की ब्याज दरें क्या है

मुख्य बैंकों की कृषि ऋण ब्याज (Kheti kisani Loan 2023) दरें निम्नलिखित हैं :–

  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 7.00% से शुरु
  • सेन्ट्रल बैंक 7.00% से शुरु
  • इंडसंड बैंक 9.00% से शुरु
  • ICICI बैंक 8.25% से शुरु

ऐक्सिस बैंक सरकारी योजनाओं के अनुरूप और आवेदक की प्रोफाइल पर निर्भर करता है

कृषि ऋण के प्रकार

फसल लोन/ किसान क्रेडिट कार्ड-किसान (Kheti kisani Loan 2023) क्रेडिट कार्ड/ किसान कार्ड छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए एक बेहतरीन कृषि लोन ऑप्शन है। जैसे कि फसलों की खेती, फसल कटाई के बाद की गतिविधियों, कृषि उपकरणों के रखरखाव आदि। किसान क्रेडिट कार्ड सामान्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक रुपे कार्ड के रुप में उपलब्ध है। जिसका उपयोग किसान खरीदारी करने के लिए कर सकता है। यह बिलकुल एटीएम कार्ड से रुपए निकालने जैसा है। इस प्रकार किसान अपनी दैनिक कृषि जरूरतों को पूरा करने के लिए इसका उपयोग कर सकता है।

कृषि टर्म लोन– यह कृषि ऋण (Kheti kisani Loan 2023) किसानों के बड़े खर्च को पूरा करने के लिए लिया जा सकता है। यह 48 महीनों के लॉन्ग टर्म लोन (long term loan) का संदर्भित करता है। इस लोन से मिलने वाली राशि का उपयोग नई मनीशीनरी खरीदने या मौजूदा मशीनरी का अपग्रेड करने, सौर ऊर्जा, पवन चक्कियां आदी लगाने के लिए किया जा सकता है। आम तौर पर बैंक इस लोन को चुकाने के लिए किसानों को 3 से 4 साल का समय प्रदान करता है, ताकि किसान उधार ली गई राशि को मासिक किश्तों के रूप में दे सकें।

कृषि ऋण का उपयोग

फार्म मशीनरी लोन- यह ऋण (Kheti kisani Loan 2023) लेकर किसान नई मशीनरी खरीद सकता है, या फिर पूरानी मशीनरी की मरम्मत/ पार्टस बदल सकता है। इसी प्रकार ट्रैक्टर या हार्वेस्टर खरीदने के साथ ही अन्य किसी कृषि उपकरण को खरीद सकता है। जबकि कुछ बैंक एक सामान्य लोन प्रदान करते है। जिसमें बैंकों ने अपनी योजनाओं के साथ लॉन्च किया है। जैसे भारतीय स्टेट बैंक ट्रैक्टर लोन, हारवेस्टर लोन और सिंचाई उपकरणों के लिए किसानों को लोन देता है।

सोलर पंप सेट लोन-यह कृषि ऋण (Kheti kisani Loan 2023) बैंकों द्वारा लघु सिंचाई परियोजनाओं के लिए फोटो वोल्टाइक पंपिंग सिस्टम की खरीद के साथ दिया जाता है। यह लोन सामान्य तौर पर 10 साल की अवधि के ऑप्शन के साथ एक लॉन्ग टर्म लोन है।

कृषि गतिविधियों के लिए लोन– यह ऋण (Kheti kisani Loan 2023) किसानों को उनकी सामान्य कृषि गतिविधियों को पूरा करने के लिए शार्ट टर्म निवेश आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए दिया जाता है।

खेती किसानी / कृषि ऋण के प्रकार

बागवानी ऋण – यह ऋण (Kheti kisani Loan 2023) सामान्य रूप से किसानों को बागवानी के लिए दिया जाता है। जिसमें किसान भूमि का विकास कर उसे बाग के रूप मे विकसित कर सकें। बागों में सब्जियों की खेती कर सके। जमीन पर लगे जंगली पेड़ों की सफाई, छोटी सिंचाई गतिविधियों, जमीन का सीमांकन और बाड़ लगाने जैसे कार्य के लिए यह लोन दिया जाता है।

कृषि गोल्ड ऋण – यह ऋण (Kheti kisani Loan 2023) किसानों को उनके सोने के आभूषणों की ग्यारंटी के रूप में दिया जाता है। कृषि गोल्ड लोन खेती किसानी के साथ ही अन्य कृषि कार्यों के लिए बैंक द्वारा दिया जाता है। अन्य लोन से इस लोन में कम ब्याज लगता है। यह लोन घर या फिर बैंक के लॉकर में पड़े सोने के आभूषणों की ग्यारंटी के बाद दिया जाता है।

फॉरेस्टी ऋण – यह ऋण मुख्य रूप से जमीन पर पेड़ों को उगाने के लिए दिया जाता है। यह लोन बागवानी ऋण के समान ही है। इस लोन के जरीए किसान अपनी बंजर जमीन को समतल कर पेड़ उगाने लायक कर सकता है। साथ ही छोटी सिंचाई गतिविधि भी संचालित कर सकता है।

विशेष जानकारी- ऋण (Kheti kisani Loan 2023) लेने वाले किसान भाईयों को यह ध्यान में रखना चाहिए कि प्रत्येक बैंक अलग-अलग आवश्यकता के लिए विभिन्न कृषि लोन प्रदान करता है। यह ऑप्शन विकल्प योग्यता, मार्जिन ग्यारंटी, ब्याज दर, अवधि, आदि जैसे मानदंड़ों पर अलग-अलग होते है। यहीं कारण है कि हमारी सलाह है कि लोन ऑप्शन के बारे में अधिक जानकारी के लिए बैंक की शाखा में संपर्क करें।

कृषि ऋण की सामान्य योग्यता और शर्तें

किसानों (Kheti kisani Loan 2023) की सुविधा को देखते हुए चौपाल समाचार की ओर से कृषि ऋण लेने के लिए सामान्य योग्यता शर्तों को बताया गया है। हालांकि कुछ बैंक व एनबीफसी के लिए अलग से शर्तें लागू हो सकती है। इस प्रकार आपको योग्यता की जांच कर बैंक में स्वयं संपर्क करना चाहिए।

व्यक्तिगत किसान / संयुक्त कृषक मालिक

  • किरायेदार किसान, क्रॉपर्स

स्वयं सहायता (Kheti kisani Loan 2023) समूह (SHG) या संयुक्त देयता समूह (JLG) जिसमें किरायेदार किसान शामिल हैं

आवासीय स्थिति निवासी भारतीय

  • योग्य आयु 18-70 वर्ष

भू – स्वामित्व आम तौर पर, कृषि (Kheti kisani Loan 2023) भूमि का एक टुकड़ा होना चाहिए या निर्दिष्ट उद्देश्यों के लिए कृषि भूमि तक पहुंच होनी चाहिए

कृषि ऋण महत्वपूर्ण दस्तावेज

पहचान पत्र– इसमें किसान (Kheti kisani Loan 2023) भाई अपना आधार कार्ड, मतदाता पचाहन पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि शामिल हो सकते है।

पते का प्रमाण– इस दस्तावेज में नवीनतम बिजली का बिल, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि शामिल हो सकते है।

बैंक द्वारा दिया गया आवेदन फार्म

(Kheti kisani Loan 2023)

  • जमीन के सभी दस्तावेज
  • पोस्ट डेटेड चेक या अन्य ग्यारंटी( यदि हो तो)
  • कृषि लोन देने वाले मुख्य बैंक
  •  नाम कृषि ऋण के प्रमुख प्रकार
  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
  • फसल ऋण
  • किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)
  • ड्रिप इरिगेशन ऋण
  • Combine Harvestor Loan
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • रिटेल कृषि लोन
  • लॉन्ग टर्म कृषि लोन
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • सेंट किसान तत्काल स्कीम
  • सेंट वर्मीकम्पोस्ट योजना
  • सेंट सोलर वॉटर हीटर योजना
  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • यूनियन बैंक
  • फसल ऋण
  • यूनियन गोल्ड ऋण
  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • बायो गैस ऋण
  • फार्म मशीनीकरण ऋण
  • ऐक्सिस बैंक
  • किसान पॉवर
  • किसान मतस्य
  • किसान मित्र
  • AGPRO पावर

यह भी पढ़िए…प्याज भंडारण निर्माण के लिए सरकार द्वारा दी जाएगी 1.75 लाख की सब्सिडी, यहां करें आवेदन

किसानों को अब सोलर पम्प पर दी जाएगी 90 प्रतिशत की सब्सिडी, जानें योजना की जानकारी

नेशनल बैंक या कृषि और ग्रामीण विकास (NABARD)

  • एग्रीक्लिनिक और (Kheti kisani Loan 2023) एग्रीबिजनेस सेंटर योजना
  • राष्ट्रीय पशुधन मिशन
  • नई कृषि विपणन अवसंरचना
  • कृषि ऋण के फायदें
  • आसान व जल्द प्रोसेसिंग के साथ उपलब्ध

7.50 प्रतिशत प्रति मिनट से शुरू होने वाली विशेष ब्याज दरें। (सरकारी समर्थित योजनाओं के लिए कम हो सकती हैं)

सुविधाजनक भुगतान विकल्प

  • कुछ बैंक आवेदक की प्रोफाईल और ऋण (Kheti kisani Loan 2023) की मात्रा के आधार पर कृषि लोन देते हैं।
  • खेती किसानी / कृषि ऋण के बारे में पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न (FAQs)

प्रश्न- कृषि ऋण किसे कहते है

उत्तर– बैंक (Kheti kisani Loan 2023) और सरकारी संस्थाओं द्वारा किसानों को दिए गए ऋण, ताकि वे अपने छोटी और बड़ी कृषि संबंधी खर्चों को पूरा कर सकें। ऐसे ऋण को कृषि ऋण कहा जाता है।

प्रश्न- एसबीआई फसल ऋण की ब्याज दर क्या हैं

उत्तर– एसबीआई फसल ऋण (Kheti kisani Loan 2023) के लिए ब्याज दर 7.5 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होती है।

प्रश्न- आईसीआईसीआई एग्री टर्म ऋण की ब्याज दर क्या है

उत्तर– आईसीआईसीआई (Kheti kisani Loan 2023) एग्री टर्म ऋण की ब्याज दर 10.35 प्रतिशत से शुरू है।

प्रश्न – कृषि ऋण का लाभ कौन ले सकता है

उत्तर – कृषि ऋण (Kheti kisani Loan 2023) का लाभ सभी किसान, संयुक्त किसान, शेयर क्रॉपर, किरायेदार ले सकते है।

प्रश्न – किसान के्रडिट कार्ड क्या है

उत्तर – किसान के्रडिट कार्ड (Kheti kisani Loan 2023) एक अल्पकालिक कृषि ऋण लेने का डिजिटल माध्यम है। यह सामान्य रूप से रुपे कार्ड और एटीएम कार्ड जैसे हो सकता है।

यह भी पढ़िए…किसानों को अब सोलर पम्प पर दी जाएगी 90 प्रतिशत की सब्सिडी, जानें योजना की जानकारी

रोजगार के लिए इस योजना से 25 लाख रुपए तक मिलेगी राशि, आवेदन यहां करें

अब घर बैठे मोबाइल ऐप से खरीदी बिक्री कर सकेंगे गाय-भैंस, यहां से डाउनलोड करें

बकरी पालन के लिए एमपी में मिलेगा 1 करोड़ का लोन, 40% सब्सिडी, जानें बैंक की पुरी प्रोसेस

इस योजना के तहत किसानों को गाय-भैंस खरीदने पर 60 हजार रुपए देगी सरकार, इसके लिए यहां आवेदन करें

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.