कृषि तकनीक
Trending

किसान ड्रोन’ से बदलेंगे खेती के दिन.. स्वदेशी कंपनी गरुड़ एयरोस्पेस मिली मंजूरी, जल्द ही खेतो के ऊपर दिखेंगे ड्रोन

देश में बहुत जल्द खेती के दिन बदलने वाले हैं. आपको जहां-तहां खेतों के ऊपर ड्रोन (Kisan drone got approval) उड़ते दिख सकते हैं. इसकी वजह सरकार ने स्वदेशी कंपनी गरुड़ एयरोस्पेस के 'किसान ड्रोन' को एक अहम मंजूरी दे दी है।

Kisan drone got approval | कुछ साल पहले देश में जब तिलचट्टों का हमला हुआ था, तब सरकार ने देशभर में खेती को बचाने के लिए ड्रोन की मदद ली थी. अब बहुत जल्द ड्रोन से खेती आम बात हो सकती है. देश के खेत-खलिहानों में आपको कहीं भी ड्रोन उड़ते दिख सकते हैं. इसकी वजह स्वदेशी कंपनी गरुड़ एयरोस्पेस के ‘किसान ड्रोन’ को सरकार से एक अहम मंजूरी मिलना है।

ड्रोन बनाने वाली कंपनी गरुड़ एयरोस्पेस (Kisan drone got approval) को स्वदेशी किसान ड्रोन के लिए एविएशन सेक्टर के रेग्युलेटर नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) से ‘टाइप सर्टिफिकेशन’ और ‘आरपीटीओ’ (रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन) मंजूरी मिल गई है.

GA-AG मॉडल के लिए मिला सर्टिफिकेशन

(Kisan drone got approval)

गरुड़ एयरोस्पेस ने रविवार को एक बयान में कहा कि किसान ड्रोन को खेती से जुड़े कामों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसके जीए-एजी मॉडल के लिए टाइप सर्टिफिकेशन मिला है. डीजीसीए ये सर्टिफिकेट क्वालिटी चेक के आधार पर देती है.

इसे ड्रोन (मानव रहित विमान) की सख्त जांच के बाद ही जारी किया जाता है. वहीं रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन डीजीसीए (Kisan drone got approval) से मान्यता प्राप्त संगठन है जो ड्रोन नियम-2021 के नियम-34 के तहत रिमोट पायलट प्रमाणपत्र देता है.

यह भी पढ़िए…Bhopal : किसान मेले में आया 55 kg का ड्रोन, सिर्फ 6 मिनट में 1 एकड़ में छिड़काव, जानें इसकी अन्य खासियत

Make in India का सबूत किसान ड्रोन (Kisan drone got approval)

किसान ड्रोन को डीजीसीए से दोनों तरह के सर्टिफिकेशन मिलने पर गरुड़ एयरोस्पेस के फाउंडर अग्निश्वर जयप्रकाश ने कहा कि डीजीसीए दोनों सर्टिफिकेट देना, असल में भारत की स्वदेशी, मेड इन इंडिया मैन्यूफैक्चरिंग क्षमताओं का सबूत है.

हमारे पास अगले पांच महीने के भीतर 5,000 ड्रोन बनाने की डिमांड भी है. उन्होंने कहा कि अब ये मंजूरी मिलने के बाद हमें भरोसा है कि इस सेक्टर (Kisan drone got approval) में ग्रोथ होगी. वहीं अनिवार्य स्किल का सही से उपयोग भी हो सकेगा.

यह भी पढ़िए….मोबाइल से चुटकियों में मापे अपनी जमीन, यह है सरल तरीका..

किसान ड्रोन से बदलेगी खेती-किसानी

(Kisan drone got approval)

किसान ड्रोन की उपयोगिता के बारे में अग्निश्वर जयप्रकाश ने कहा कि उनकी कंपनी के ड्रोन किसानों के साथ-साथ कृषि उद्यमियों के भी काम आएंगे. ये उनकी जिंदगी को बदलेगा. वहीं नई पीढ़ी के करियर को भी जगह देगा.

किसान ड्रोन (Kisan drone got approval) खेती से जुडे़ कई काम करने में सक्षम होता है. जैसे कीटनाशक के एक समान छिड़काव, फसलों की निगरानी, भूमि से जुड़े आंकड़े जुटाने और डेटा के संग्रह इत्यादि के काम आता है.

यह भी पढ़िए…किसानों को मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी ; Google ने 8 करोड़ की मदद की, पूरी योजना जानिए

किसान मनरेगा योजना से फ्री में कुंवा निर्माण करवाएं, जानिए पूरी प्रक्रिया

लाखों किसानों के लिए बड़ी खबर ; ऋण नहीं चुकाने से अपात्र हुए किसानों को मिलेगी ब्याज माफी, यह है योजना

MP मसाला फसलों की खेती के लिए आवेदन शुरू, सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें जानिए

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें, हम सब जगह हैं।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.