योजनाएं

किसान ड्रोन से नौ मिनट में एक एकड़ खेत में दवा छिड़क देगा, सरकार देगी 40% से 75% तक सब्सिडी

खेती किसानी में क्रांतिकारी बदलाव होने वाला है, किसान ड्रोन (Kisan Drone Subsidy Scheme) कुछ ही समय में 1 एकड़ जमीन में दवा छिड़केगा, सरकार इस पर अनुदान भी देगी।

Kisan Drone Subsidy Scheme : किसानों को ड्रोन तकनीक का लाभ मिले, इसके लिए केंद्र सरकार ने ड्रोन खरीदने पर अनुदान दिए जाने की घोषणा की है। अनुदान की पात्रता सभी वर्ग के किसानों को की रहेगी किसानों को 40% से 75% तक अनुदान दिया जाएगा।

वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार ने छोटे एवं सीमांत किसानों को भी ड्रोन का लाभ मिले इसके लिए केंद्र सरकार मध्यप्रदेश के सभी कृषि विज्ञान केंद्रों में किसान ड्रोन उपलब्ध कराएगी। इससे मात्र सात से नौ मिनट में एक एकड़ (0.40 हेक्टेयर) खेत में दवा का छिड़काव किया जा सकेगा। हाल ही में इस संबंध में दिल्ली में हर जिले के एक-एक कृषि विज्ञानी को प्रशिक्षण दिया गया है। अगले चार-पांच माह में किसान ड्रोन प्रदेश के हर जिले में पहुंच जाएगा।

कृषि विज्ञान केंद्र मिलेगा किसान ड्रोन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में ड्रोन तकनीक (Kisan Drone Subsidy Scheme) को लेकर दिल्ली में हुई एक कार्यशाला में मार्गदर्शन दिया था। केंद्र सरकार लगभग दस लाख रुपये लागत वाला यह ड्रोन कृषि विज्ञान केंद्रों को निःशुल्क उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा किसान, कृषक उत्पादक समूह, महिलाएं या किसान महिला समूह स्टार्टअप के लिए भी इसे अपना सकेंगे। अन्य व्यक्ति भी अगर इसे रोजगार के रूप में अपनाना चाहे तो उसे सरकार सब्सिडी प्रदान करेगी।

ड्रोन चलाने के लिए मिलेगा प्रशिक्षण

ड्रोन तकनीक से कैरियर बनाने की इच्छुक युवाओं को ड्रोन पायलट बनने के लिए भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। शुरुआती चरण में खंडवा सहित इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, खरगोन आदि सभी शहरों के कृषि विज्ञान केंद्रों, कृषि महाविद्यालयों में यह निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। भविष्य में इससे फसल नुकसानी व सर्वे के लिए भी प्रयोग करने की योजना बनाई जा रही है।

ड्रोन खरीदने पर सभी वर्गों को मिलेगी सब्सिडी

  • – 50 प्रतिशत या अधिकतम पांच लाख रुपये की सब्सिडी महिलाओं या महिला समूह को।
  • – 50 प्रतिशत या अधिकतम पांच लाख रुपये की सब्सिडी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग को।
  • – स्टार्टअप के रूप में अपनाने पर अन्य लोगों को 40 प्रतिशत तक सब्सिडी।
  • – मान्यता प्राप्त कृषि ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट या कृषि विज्ञान केंद्र को सौ प्रतिशत तक सब्सिडी।
  • – फामर्स प्रोड्यूसर आर्गनाइजेशन (एफपीओ) को 75 प्रतिशत सब्सिडी।

प्रतिबंध भी रहेंगे

  • – ऐसी जगह जहां हाईटेंशन लाइन या मोबाइल टावर हो, वहां अनुमति जरूरी।
  • – ग्रीन जोन के क्षेत्र में दवाई छिड़काव नहीं कर सकेंगे।
  • – रहवासी क्षेत्र के आसपास खेत होने पर भी अनुमति जरूरी।
  • – खराब मौसम या तेज हवा में नहीं उड़ा सकेंगे।

यह भी पढ़िए….2 दिन शेष : सब्सिडी पर रोटावेटर, रिवर्सिबल प्लाऊ, सीड ड्रिल के लिए आवेदन इस प्रकार करें

सौर ऊर्जा से चलेगा यह कृषि यंत्र, 1 घंटे में सवा एकड़ जमीन पर दवा छिड़क देगा जानिए इसके बारे में

मध्य प्रदेश सरकार कौनसे कृषि यंत्रों पर कितनी सब्सिडी देती है, जानिए

कस्टम हायरिंग सेंटर- बैंक से मिलेगा 40% सब्सिडी पर 25 लाख का लोन, जानिए पूरी प्रोसेस

किसानों की 5 लाभकारी योजनाएं; डायरेक्ट मिलता है आर्थिक फायदा, इनका लाभ कैसे लें जानिए

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.