MP | प्रदेश के इन किसानों को सब्सिडी पर मिलेंगे कृषि यंत्र, लिस्ट जारी, यहां देखे अपना नाम
मध्यप्रदेश के उन किसानों के लिए अच्छी खबर है, जिन्होंने कृषि सिंचाई यंत्र सब्सिडी (Krishi sinchai yantra New Subsidy List) के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था..
Krishi sinchai yantra New Subsidy List | देश के किसानों को कम लागत में सिंचाई यंत्र प्रदान करने के लिए केंद्रीय व राज्य सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा मध्यप्रदेश के किसानों को कम लागत/सब्सिडी पर सिंचाई यंत्र उपलब्ध कराने के लिए मध्यप्रदेश सिंचाई यंत्र योजना चला रही है।
कृषि सिंचाई योजना (Agriculture Irrigation Scheme) के तहत मध्यप्रदेश कृषि विभाग द्वारा किसानों से स्प्रिंकलर और ड्रिप सिंचाई पर सब्सिडी (Krishi sinchai yantra New Subsidy List) के लिए किसानों से 2 अक्टूबर तक आवेदन मांगे थे। जिसके बाद चयनित किसानों की लॉटरी लिस्ट/सूची दिनांक 3 अक्टूबर को जारी कर दी है। आवेदक किसान कृषि यंत्र सब्सिडी लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें ? जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़े..
सब्सिडी पर मिलेंगे यह कृषि यंत्र
(Krishi sinchai yantra New Subsidy List)
मध्यप्रदेश कृषि विभाग ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत प्रदेश के चयनित किसानों को 3 प्रकार के कृषि सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी दी जाएगी, जो की इस प्रकार हैं –
- पोर्टेबल स्प्रिंकलर सिस्टम
- मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम
- ड्रिप सिंचाई सिस्टम
कृषि सिंचाई यंत्रों पर इतना मिलेगा अनुदान/सब्सिडी
मध्यप्रदेश कृषि विभाग द्वारा राज्य में किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (Krishi sinchai yantra New Subsidy List) के माध्यम से विभिन्न वर्ग के किसानों के लिए अलग-अलग सब्सिडी का लाभ देने का प्रावधान किया है। जिसमें सभी वर्ग के अनुसार अनुदान (सब्सिडी) का लाभ प्रदान किया जाएगा।
सिंचाई यंत्र योजना के तहत लघु/सीमांत वर्ग के किसानों को स्प्रिंकलर सेट और ड्रिप सिस्टम की इकाई लागत का 55 % अनुदान प्रदान किया जाएंगा। वहीं अन्य सभी वर्गों के किसानों को स्प्रिंकलर सेट और ड्रिप सिस्टम की इकाई लागत का 45 % अनुदान प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।
यह भी पढ़िए..इस तरह करें रबी फसलों की सिंचाई, कम पानी में होगी बढ़िया पैदावार
सिंचाई यंत्रों की सब्सिडी लिस्ट जारी
(Krishi sinchai yantra New Subsidy List)
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश कृषि विभाग द्वारा प्रदेश के किसानों के लिए 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसके बाद सोमवार 3 अक्टूबर को चयनित किसानों की लॉटरी लिस्ट व साथ में वेटिंग लिस्ट कृषि विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। चयनित किसान मध्य प्रदेश कृषि विभाग ऑफिशियल वेबसाइट पर मोबाइल के जरिए सब्सिडी (Krishi sinchai yantra New Subsidy List) लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।
सब्सिडी लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
सिंचाई यंत्र सब्सिडी लिस्ट में अपना नाम मोबाइल से मध्य प्रदेश कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें –
- सबसे पहले आपको कृषि अभियांन्त्रिकी विभाग मध्यप्रदेश की अधिकारिक वेबसाइट https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जाना होगा।
- यहां होम पेज पर महत्वपूर्ण जानकारी/महत्वपूर्ण सूचना नोटिफिकेशन पर उपरोक्त कृषि यंत्रों की लॉटरी की सूचना दी जाएगी। इसके अंदर साइड में चयनित किसानों की सूची देखने का ऑप्शन दिया गया जाएगा। आपको क्लिक करके ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- आप डायरेक्ट लिंक पर जाकर भी इसे खोल सकते हैं। डायरेक्ट लिंक के माध्यम से बेनिफिशियरी लिस्ट (Krishi sinchai yantra New Subsidy List) देख सकते हैं – https://dbt.mpdage.org/Modules/Lottery/Frm_Lottery_Generated_Report.aspx
- इसके बाद आपके सामने एक वेब पेज खुलेगा जहां आपको ई-कृषि यंत्र अनुदान के तहत प्राथमिकता सूची लिखा हुआ आएगा।
- यहां आपको पेज पर मांगी गई कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे कि वित्तीय वर्ष, जिला, किसान वर्ग, जेंडर, विभाग का नाम, यंत्र का नाम, जोत श्रेणी, लॉटरी और इसकी तारीख/दिनांक आदि मांगी गई जानकारी भरकर किसान सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने प्राथमिकता के आधार पर चयनित किसानों की लिस्ट आ जाएगी। आप इस लिस्ट में अपना नाम देख सकेंगे।
वेटिंग वाले किसानों को ऐसे मिलेगा लाभ
(Krishi sinchai yantra New Subsidy List)
लॉटरी में चयनित किसानों को कृषि सिंचाई यंत्र लेना जरूरी होगा। यदि वे किसी कारणवश इसकी खरीद नहीं कर पाते हैं तो उन्हें सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पाएगा और उनके द्वारा जो धरोहर राशि जमा की गई है वे भी वापिस नहीं की जाएगी। इसके बदले वेटिंग सूची में रखे गए किसान को सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा।
अधिक जानकारी व समस्या आने पर यहां संपर्क करें
यदि किसान भाई को कृषि सिंचाई यंत्र योजना की लाभार्थी सूची देखने में परेशानी आ रही है, देख नहीं पा रहे हैं अथवा कृषि सिंचाई योजना (Krishi sinchai yantra New Subsidy List) अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए माध्यमों से कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं –
- मो. नं. – 07554059242
यह भी पढ़िए..पीएम किसान योजना की 13वी किस्त को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन आएगी 13वीं किस्त
चीन में खेती कैसे होती है ? जानें यहां के किसान व खेत के बारे में
मध्यप्रदेश के किसानों को अब इन कृषि यंत्र पर मिलेगी सब्सिडी, यहां आवेदन करें
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।