रोटावेटर एवं अन्य कृषि यंत्र सब्सिडी की लिस्ट जारी हुई, लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें, यहां जाने
कृषि अभियांत्रिकी विभाग ने रोटावेटर एवं अन्य कृषि यंत्र सब्सिडी (Krishi Yantr Subsidy list Check 2022) हेतु किसान लिस्ट जारी कर दी है, यहां अपना चेक कर सकते है।
Krishi Yantr Subsidy list Check 2022 | सरकार द्वारा किसानों के लिए कई योजनाएं लागू कर रही। सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए सरकार ने किसानों से अलग-अलग योजनाओं के तहत आवेदन आमंत्रित कर रही है। बीते दिनों मध्यप्रदेश में किसानों ने सब्सिडी पर रोटावेटर एवं अन्य कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किए गए थे।
जिसमें त्रि-स्तरीय चुनाव के चलते अभी तक किसानों का चयन नहीं किया गया था परंतु अब चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होते ही कृषि अभियांत्रिकी संचनालय द्वारा सब्सिडी पर कृषि यंत्र की लिस्ट जारी कर दी है। किसान सब्सिडी पर कृषि यंत्र की लिस्ट में अपना नाम कहा पर व कैसे देखे, जानिए स्टेप बाय स्टेप…
जिन किसानों ने आवेदन किया था, लिस्ट चेक करें
मध्यप्रदेश सरकार ने सभी जिलों के लिए विभिन्न कृषि यंत्रों (Krishi Yantr Subsidy list Check 2022) के लिए अलग-अलग लक्ष्य जारी किए थे। जिसके तहत विभिन्न वर्ग के किसान 25 मई 2022 से 6 जून 2022 तक आवेदन कर सकते थे। इस दौरान जिन किसानों ने आवेदन किया था, उनमें से लॉटरी निकाल कर किसानों का चयन किया गया है। किसान यह सूची पोर्टल पर देख सकते हैं। यह लिस्ट विभाग द्वारा 5 अगस्त 2022 के दिन जारी की गई है।
यह भी पढ़िए- इन किसानों को सब्सिडी पर मिलेंगे सिंचाई यंत्र, सब्सिडी की लिस्ट जारी, अपना नाम यहां देखे
सब्सिडी पर यह कृषि यंत्र उपलब्ध होंगे
(Krishi Yantr Subsidy list Check 2022)
कृषि अभियांत्रिकी संचनालय की तरफ से विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन माँगे गए थे, जो कि इस प्रकार हैं-
- रोटावेटर
- रिवर्सिवल प्लाऊ/मेकेनिकल/हाइड्रोलिक
- सीड ड्रिल
- सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल इत्यादि।
इतने कृषि यंत्रों का लक्ष्य निर्धारित किया
सरकार ने सब्सिडी पर कृषि यंत्र देने के लिए निर्धारित लक्ष्य तैयार किया है, जो इस प्रकार है – रोटावेटर (लक्ष्य- 70), रिवर्सिबल प्लाऊ/मेकेनिकल/हाइड्रोलिक (लक्ष्य-40), सीड ड्रिल (लक्ष्य-70), सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल (लक्ष्य-38) रखा है।
Waiting वाले किसान को भी मिलेगा मौका
अलग-अलग जिले एवं किसान वर्ग के अनुसार यह कम्प्यूटरीकृत लिस्ट निकाली गई है। इस लिस्ट में लक्ष्य से अधिक किसानों का नाम है जिसमें यदि चयनित किसान यंत्र (Krishi Yantr Subsidy list Check 2022) नहीं लेते हैं तो वह यंत्र लेने का मौका अन्य किसानों को दिया जाएगा।
उदहारण के तौर पर यदि किसी जिले में 4 किसानों को रोटावेटर Alloted किया गया है तो उसके अलावा 10 अन्य किसान हैं, जो वेटिंग (Waiting) में है। अर्थात, इन किसानों को रोटावेटर एवं अन्य कृषि यंत्र तब ही दिया जाएगा, जब ऊपर के चयनित किसान किसी कारणवश कृषि यंत्र नहीं ले पाता हैं।
कृषि यंत्रीकरण सब्सिडी (Krishi Yantr Subsidy list Check 2022) योजना क्या है
मध्यप्रदेश में छोटे एवं सीमांत कृषकों आधुनिक कृषि संसाधनों से युक्त बनाने के लिए सरकार कृषि यंत्र पर सब्सिडी योजना (Krishi Yantr Subsidy list Check 2022) चला रही है। इस योजना के द्वारा सरकार किसानों को कृषि यंत्र खरीदने पर सब्सिडी प्रदान करती है। सब्सिडी का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन अप्लाई करना होता है। ऑनलाइन अप्लाई कृषि विभाग एवं उद्यानिकी विभाग की वेबसाइट से होता है।
कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देने की प्रक्रिया यह रहेगी
कृषि यंत्र अनुदान योजनाओं (Krishi Yantr Subsidy list Check 2022) के अंतर्गत किसानों को दिए जाने वाले अनुदान के भुगतान की प्रक्रिया में हल्का बदलाव किया गया है। इस लिस्ट में चयनित किसान द्वारा निम्नानुसार प्रक्रिया के अनुसार ही कार्यवाही की जाएगी-
- लिस्ट में चयन उपरांत किसानों को विभाग द्वारा क्रय स्वीकृति जारी की जाएगी। क्रय स्वीकृति हेतु यदि किसी अभिलेख की अतिरिक्त आवश्यकता होगी तो संबंधित कार्यालय द्वारा किसान को पृथक से अवगत कराया जायेगा।
- यदि किसी यंत्र हेतु धरोहर राशि का ड्रॉफ्ट भी चाहा गया है, तो वह भी कार्यालय में प्रस्तुत किया जाना होगा।
- क्रय स्वीकृति जारी होने पर कृषक को अपनी पसंद के डीलर से चाहे गए मॉडल को खरीदने की दर के संबंध में मोलभाव कर अंतिम दर प्राप्त करनी होगी।
- डीलरों की सूची आवेदन के प्रिंट आउट के साथ प्राप्त होगी।
- पोर्टल पर प्रत्येक कृषक को कृषक लॉगइन अंतर्गत लॉगइन करके क्रय किए जाने वाले मॉडल तथा मोलभाव उपरांत निश्चित की गई खरीदने की दर के साथ-साथ निर्माता तथा संबंधित डीलर का चयन करना होगा।
- किसानों द्वारा किसान लॉगइन अंतर्गत चयन किए गए डीलर के यहां ही उसका प्रकरण खुलेगा तथा आगे क्रय की कार्यवाही की जाना होगी।
यह भी पढ़िए….किसानों को इस योजना से आधी कीमत में मिलेगा ट्रैक्टर, जल्द आवेदन करें, जाने पूरी प्रक्रिया
सरकार द्वारा चलाई जा रही इन 10 कृषि योजनाओं से किसानों को मिलेगी सब्सिडी, जानिए योजनाएं
कृषि यंत्र सब्सिडी की लिस्ट कैसे देखे ?
किसान द्वारा कृषि यंत्र सब्सिडी (Krishi Yantr Subsidy list Check 2022) की प्राथमिकता सूची देखने के लिए..
- सबसे पहले आपको नीचे दी गई लिंक को क्लिक करें।(https://dbt.mpdage.org/Modules/Lottery/Frm_Lottery_Generated_Report.aspx)
- लिंक को क्लिक करने के बाद आपके सामने प्राथमिकता सूची का पेज खुल जाएगा।
- जिसके बाद आप वित्तीय वर्ष ” 2022-2023 ” चुन ले, साथ ही विभाग ” कृषि अभियांत्रिकी ” चुन ले।
- इसके साथ पेज पर दी गई अन्य जानकारी भर दे। जैसे की जिला, कृषक वर्ग, जोत श्रेणी व जेंडर की उचित जानकारी भर दे।
- अब आप सूची देखने के लिए Submit के विकल्प पर क्लिक कर सकते है।
ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर लिस्ट कैसे देखें ?
किसान सीधे ई-कृषि यंत्र (Krishi Yantr Subsidy list Check 2022) अनुदान पोर्टल पर भी यह लिस्ट देख सकते हैं।
- सूची देखने के लिए सबसे पहले आपको e-कृषि यंत्र अनुदान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल का होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर आप नीचे की ओर स्क्रॉल करें। नीचे की ओर आपको ” लॉटरी में चयनित आवेदन ” के कॉलम पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने पंजीकृत कृषक का एक नया पेज ओपन होगा।
- पेज पर निम्न जानकारी भरनी पड़ेगी। जैसे- वर्ष, विभाग, जिला, ब्लॉक, यंत्र सामग्री, योजना, निर्माता, वर्तमान स्थिति तथा कृषक वर्ग का चयन करें।
- अब आप खोजे के विकल्प पर क्लिक कर सूची में अपना नाम देख सकते है।
समस्या आने पर यहां होगा निराकरण
किसान अधिक जानकारी के लिए जिला कृषि विभाग अथवा कृषि (Krishi Yantr Subsidy list Check 2022) अभियांत्रिकी संचनालय में निम्न माध्यमों से संपर्क कर सकते हैं।
- दूरभाष – 8109929355, 0755-4935001
- ई-मेल – dbtsupport@crispindia.com
यह भी पढ़िए….MP मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के तहत 90% अनुदान मिलेगा, जल्द करें आवेदन, जानिए प्रोसेस
सेवा सहकारी संस्थाओं से जुड़े लाखों किसानों के लिए बड़ी खबर, किसानों को होगा फायदा
किसानों को ट्रैक्टर एवं रोटावेटर खरीदने के लिए मिलेगी लाखों रुपए की सब्सिडी, जानें प्रोसेस
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें, हम सब जगह हैं।