योजनाएं

सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें, जिलेवार लक्ष्य जारी हुए, लिंक कल से खुलेगी, जानिए प्रोसेस

सब्सिडी पर कृषि यंत्र (Krishi yantra subsidy online apply 2022) लेने के लिए ऑनलाइन फार्म सबमिट करने के लिए लिंक ओपन है जानिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया।

Krishi yantra subsidy online apply 2022 | केंद्र एवं राज्य सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इन्हीं प्रयासों के दौरान केंद्र सरकार केंद्र व राज्य सरकार किसानों को आर्थिक रूप से संभल बनाने के लिए सब्सिडी पर कृषि यंत्र प्रदान कर रही है।

खेती के लिए कृषि यंत्रों की सहज उपलब्धता हो सके, इसके लिए देश भर में कृषि मशीनीकरण पर सब-मिशन (एसएमएएम) योजना चलाई जा रही है। इसके तहत किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। ये सब्सिडी अलग-अलग कृषि यंत्रों उनकी लागत के हिसाब से अलग-अलग होती है।

मध्य प्रदेश के जिलेवार लक्ष्य जारी हुए (Krishi yantra subsidy online apply 2022)

मध्य प्रदेश कृषि विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार वर्ष 2022-23 हेतु चार कृषि यंत्रों के लिए जिलेवार लक्ष्य जारी की जा रहे हैं। इन यंत्रों के लिए पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दिनांक 25 मई 2022 से शुरू हो जाएंगे आवेदन की अंतिम तिथि 6 जून 2022 निर्धारित की गई है।

कृषि यंत्रों की खरीद पर कितना मिलता है अनुदान

किसानों के लिए मशीनों और उपकरणों को किफायती बनाने के उद्देश्य से कृषि मशीनों की खरीद के लिए एसएमएएम के तहत किसानों की श्रेणियों के आधार पर कृषि यंत्र की लागत पर 40 से 50 प्रतिशत की दर से वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। जो इस प्रकार से है-

ग्रामीण युवाओं और किसान को एक उद्यमी के रूप में, किसानों की सहकारी समितियों, पंजीकृत किसान समितियों, किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) और पंचायतों को कस्टम हायरिंग सेंटर (सीएचसी) और उच्च मूल्य वाली कृषि मशीनों के लिए हाई-टेक हब की स्थापना के लिए परियोजना लागत की 40 प्रतिशत की दर से वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

Krishi yantra subsidy online apply 2022

10 लाख रुपए तक की लागत वाली परियोजनाओं के लिए परियोजना लागत की 80 प्रतिशत वित्तीय सहायता सहकारी समितियों, पंजीकृत किसान समितियों, एफपीओ और पंचायतों को ग्रामीण स्तर के कृषि मशीनरी बैंकों (एफएमबी) की स्थापना के लिए दी जाती है। एफएमबी की स्थापना के लिए पूर्वोत्तर राज्यों के लिए वित्तीय सहायता की दर 10 लाख रुपए तक की परियोजनाओं के लिए परियोजना लागत का 95 प्रतिशत है।

यह है योजना

वित्तीय वर्ष 2022 के दौरान कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने के लिए अधिक से अधिक कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देगी। कृषि यंत्रीकरण योजना अंतर्गत किसानों को ट्रैक्टर, रोटावेटर पर अधिकतम 1 लाख पचास हजार तक का अनुदान मिलेगा। इसके अलावा अन्य कृषि यंत्रों पर भी अनुदान दिया जा रहा है। सरकार की मंशा है कि सीमांत एवं छोटे किसानों को योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक दिया जाए।

योजना का लाभ प्राप्त करने की यह प्रक्रिया

किसानों को कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात लाटरी पद्धति से लाभार्थी किसानों का चयन किया जाता है। इसके पश्चात लाभार्थी किसान को कृषि यंत्र खरीदने पर है, सब्सिडी की दर ऑनलाइन बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। आइए जानते हैं किस कृषि यंत्र पर कितनी सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा दी जाती है।

  • आवेदन ऑनलाइन, चयन लाटरी पद्धति से होगा
  • योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन होगा।
  • कृषक आवेदक को online ऑनलाइन आवेदन के दौरान फोटो, आधार कार्ड, खसरा b1/ वन पट्टे की छायाप्रति, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र पेश करना होंगे।
  • ऑनलाइन आवेदन https://dbt.mpdage.org/ पर होगा।
  • वर्तमान में कृषि यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी
  • रोटावेटर
  • रिवर्सिबल प्लाऊ
  • सीड ड्रिल
  • सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल

नोट : इन कृषि यंत्रों के लिए किसान 25 मई 2022 दोपहर 12:00 से 6 जून 2022 तक आवेदन कर सकेंगे।

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी की दरें

  • पोटटो प्लांट / डिगर के लिए 30000.00
  • गार्लिक / ओनिओन, प्लांटर / डिगर 30000.00
  • टेक्टर माउन्टेड एगेब्लास्ट स्प्रेयर के लिए 75000.00
  • पॉवर आपरेटर प्रूनिंग मशीन के लिए 20000.00
  • फागिंग मशीन के लिए 10000.00
  • मल्च लेईंग मशीन 30000.00
  • पॉवर टिलर के लिए 75000.00
  • पॉवर वीडर के लिए 50000.00
  • टेक्टर विथ रोटावेटर (अधिकतम 20 एच.पी.तक) 150000.00
  • ओनियन / गार्लिक मार्कर 500.00
  • पोस्ट होल्ड डिनर 50000.00
  • ट्री प्रूनर 45000.00
  • प्लांट हेज ट्रिमर 35000.00
  • मिस्ट बलोअर 30000.00
  • पॉवर स्प्रे पंप 25000.00

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी की प्रक्रिया

किसानों को कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात लाटरी पद्धति से लाभार्थी किसानों का चयन किया जाता है इसके पश्चात लाभार्थी किसान को कृषि यंत्र खरीदने पर ई-रूपी वाउचर्स के माध्यम से सब्सिडी का भुगतान किया जाएगा।

सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसानों को यह करना होगा

Krishi yantra subsidy online apply 2022- राज्य सरकार द्वारा संचालित की गई जा रही इन योजनाओं का लाभ सभी किसानों को दिया जाता है यानी कि सभी किसान साथी इस योजना इन योजनाओं के तहत पात्र हैं।

नोट : कृषि यंत्रीकरण संबंधी अधिक जानकारी एवं योजनाओ का लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया / विधि जानने के लिए किसान साथी जिला कार्यालय उद्यानिकी विभाग में संपर्क करे। इसके साथ ही अपने क्षेत्र के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी/ ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी अथवा जिले के सहायक संचालक उद्यान से भी संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़िए….सौर ऊर्जा से चलेगा यह कृषि यंत्र, 1 घंटे में सवा एकड़ जमीन पर दवा छिड़क देगा जानिए इसके बारे में

मध्य प्रदेश सरकार कौनसे कृषि यंत्रों पर कितनी सब्सिडी देती है, जानिए

कस्टम हायरिंग सेंटर- बैंक से मिलेगा 40% सब्सिडी पर 25 लाख का लोन, जानिए पूरी प्रोसेस

किसानों की 5 लाभकारी योजनाएं; डायरेक्ट मिलता है आर्थिक फायदा, इनका लाभ कैसे लें जानिए

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.