मध्य प्रदेश सरकार कौन से कृषि यंत्रों पर कितनी सब्सिडी देती है, जानिए
खेती में यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार कृषि यंत्रों पर सब्सिडी प्रदान करती है कृषि यंत्र (krishi yantron per kitni subsidy milati hai) पर कितनी सब्सिडी मिलती है जानिए
krishi yantron per kitni subsidy milati hai-खेती किसानी एवं बागवानी के कार्य में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आधुनिक कृषि यंत्र सुलभता से किसानों को मिले इस हेतु प्रदेश सरकार इन कृषि यंत्रों पर किसानों को सब्सिडी देती है। अलग-अलग कृषि यंत्रों पर अलग-अलग सब्सिडी की दरें निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़िए….सौर ऊर्जा से चलेगा यह कृषि यंत्र, 1 घंटे में सवा एकड़ जमीन पर दवा छिड़क देगा जानिए इसके बारे में
लाभ प्राप्त करने की यह प्रक्रिया है (krishi yantron per kitni subsidy milati hai)
किसानों को कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात लाटरी पद्धति से लाभार्थी किसानों का चयन किया जाता है इसके पश्चात लाभार्थी किसान को कृषि यंत्र खरीदने पर है सब्सिडी की दर ऑनलाइन बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। आइए जानते हैं किस कृषि यंत्र पर कितनी सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा दी जाती है।
कृषि यंत्रों पर सब्सिडी की यह दर निर्धारित
1. पोटटो प्लांट / डिगर के लिए 30000.00
2. गार्लिक / ओनिओन, प्लांटर / डिगर 30000.00
3. टेक्टर माउन्टेड एगेब्लास्ट स्प्रेयर के लिए 75000.00
4. पॉवर आपरेटर प्रूनिंग मशीन के लिए 20000.00
5. फागिंग मशीन के लिए 10000.00
6. मल्च लेईंग मशीन 30000.00
7. पॉवर टिलर के लिए 75000.00
8. पॉवर वीडर के लिए 50000.00
9. टेक्टर विथ रोटावेटर (अधिकतम 20 एच.पी.तक) 150000.00
10. ओनियन / गार्लिक मार्कर 500.00
11. पोस्ट होल्ड डिनर 50000.00
12. ट्री प्रूनर 45000.00
13. प्लांट हेज ट्रिमर 35000.00
14. मिस्ट बलोअर 30000.00
15. पॉवर स्प्रे पंप 25000.00
यह भी पढ़िए…
कस्टम हायरिंग सेंटर- बैंक से मिलेगा 40% सब्सिडी पर 25 लाख का लोन, जानिए पूरी प्रोसेस
सब्सिडी का लाभ लेने के लिए यह करें
krishi yantron per kitni subsidy milati hai-राज्य सरकार द्वारा संचालित की गई जा रही इन योजनाओं का लाभ सभी किसानों को दिया जाता है यानी कि सभी किसान साथी इस योजना इन योजनाओं के तहत पात्र हैं।
कृषि यंत्रीकरण संबंधी अधिक जानकारी एवं योजनाओ का लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया / विधि जानने के लिए किसान साथी जिला कार्यालय उद्यानिकी विभाग में संपर्क करे। इसके साथ ही अपने क्षेत्र के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी/ ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी अथवा जिले के सहायक संचालक उद्यान से भी संपर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़िए….किसानों की 5 लाभकारी योजनाएं; डायरेक्ट मिलता है आर्थिक फायदा, इनका लाभ कैसे लें जानिए
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें, हम सब जगह हैं।