कृषि भूमि खरीदने के लिए SBI से लोन कैसे मिलता है, जानें पूरी प्रक्रिया
किसान साथी ध्यान दे, यदि आप कृषि भूमि के लिए लोन (Loan to buy Agricultural Land 2023) लेना चाहते है, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है, जानें लोन लेने की पूरी प्रक्रिया...
Loan to buy Agricultural Land 2023 | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा कृषि और किसानों के लिए यह स्कीम शुरू की गई है, जिसका लाभ केवल किसान भाइयों को ही मिलेगा किसान इस स्कीम के तहत भूमि खरीदने के लिए 85% तक की ऋण सुविधा का लाभ ले सकता है और आसान किस्तों के साथ वापस बैंक को भुगतान कर सकता है।
इस योजना (Loan to buy Agricultural Land 2023) का मुख्य उद्देश्य देश के छोटे और सीमांत किसानों और भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को भूमि की खरीद के लिए सहायता करना है। इस योजना के तहत अनेक प्रकार की नियम और शर्तें लागू की गई है जिनके बारे में हम आज यहां बात करेंगे –
एसबीआई भूमि खरीद ऋण योजना क्या है ?
(Loan to buy Agricultural Land 2023)
कृषि और किसान परिवार को सशक्त बनाने के लिए सिंचाई वाली भूमि खरीदने के लिए इस योजना के तहत बैंक आसान किस्तों और सस्ती ब्याज दर के साथ लोन देगा। देश में आज भी बहुत सारे किसान ऐसे हैं, जिनके पास खुद की सिंचाई वाली खेत की भूमि नहीं है और अपना गुजारा बसर दूसरों की भूमि पर खेती करके या पट्टे पर खेती लेकर खेती करते हैं, लेकिन इस स्कीम के तहत बैंक से लोन (Loan to buy Agricultural Land 2023) लेकर अपनी खुद की जमीन खरीद कर खेती कर सकता है।
कृषि भूमि खरीदने के लिए लोन कैसे मिलेगा ?
एसबीआई लैंड परचेज स्कीम के तहत किसान रजिस्ट्रेशन या आवेदन किस प्रकार से कर सकते हैं तो इसके लिए किसान ऑनलाइन माध्यम से SBI लैंड पर्चेज स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी और संपर्क कर सकते हैं लेकिन आवेदन बैंक में जाकर ही करना पड़ेगा, जबकि जमीन खरीदने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैक से संपर्क करना होगा। बैंक को इस योजना (Loan to buy Agricultural Land 2023) से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज देने होंगे, उसी के बाद आपका लोन पास किया जाएगा।
यह भी पढ़िए…मध्यप्रदेश सरकार अब किसानों को सहकारी समितियों में बनाएगी सलाहकार, इससे यह फायदा रहेगा
लोन के लिए आवेदन कहां करें
इस योजना (Loan to buy Agricultural Land 2023) के तहत एसबीआई की ऑनलाइन वेबसाइट पर इस योजना के तहत सभी प्रकार की जानकारी /सूचना/ डिटेल दी गई है।
SBI से लोन लेने की जरुरी शर्ते और दस्तावेज
- भारतीय किसान होना चाहिए, 5 एकड़ से ज्यादा असिंचित भूमि नहीं होनी चाहिए।
- 2.5 एकड़ से ज्यादा सिंचित भूमि नहीं होनी चाहिए।
- पिछले 2 साल में यदि किसी भी प्रकार से लोन (Loan to buy Agricultural Land 2023) लिया है तो उसका पेमेंट रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए
- आधार कार्ड/ वोटर कार्ड / पैन कार्ड इनमें से कोई एक
- निवास प्रमाण पत्र- राशन कार्ड /बिजली का बिल
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- कृषि भूमि खरीदने के लिए लोन सिंचाई सुविधाओं और भूमि विकास का भी विवरण जोडकर लोन (Loan to buy Agricultural Land 2023) की राशी बढ़ा सकते है, मिलने वाले लोन का 50% से अधिक नही होगा किसान इस स्कीम के तहत भूमि की कीमत का 85% तक का लोन ले सकता है।
- बता दें कि यह लोन आपको मिलने के 2 साल बाद से इसकी किस्त यानी EMI शुरू होती है।
- इस लोन को चुकाने के लिए किसान को 9 से 10 साल तक का समय अवधि दी जाती है और इस अवधि के दौरान किसान उसमें अच्छे से खेती-बाड़ी कुछ भी कर सकता है।
- लोन (Loan to buy Agricultural Land 2023) जब तक पूरे ना हो जाए तब तक भूमि के दस्तावेज बैंक के पास रहते हैं।
यह भी पढ़िए…MP मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना ; किसानों को कितना मिलेगा अनुदान, क्या है योजना के नियम, जानें सब कुछ
1 बीघा पर कितना लोन मिलता है?
सरकार की कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाओ (Loan to buy Agricultural Land 2023) के तहत किसान अपनी खेतिहर भूमि पर ऋण ले सकता है। इसके लिए कृषि भूमियों पर स्कीम के अनुसार बैंक आपके लोन की राशी तय करता है- किसान क्रेडिट कार्ड के तहत अधिकतम 3 लाख रूपये तक का ऋण ले सकते है।
1 एकड़ जमीन पर कितना लोन मिल सकता है ?
यदि किसान इस योजना (Loan to buy Agricultural Land 2023) के तहत लोन लेना चाहता है तो इसके लिए बता दें कि सबसे पहले किसान को निम्न दस्तावेजों के साथ बैंक को आवेदन करना होता है आवेदन के बाद आपके द्वारा खरीदी जाने वाली भूमि के बारे में बैंक एक बार सर्वे करता है और वह उस भूमि की कीमत का आकलन करता है उसके बाद आपके द्वारा ली जाने वाली भूमि का अधिकतम 85% तक का लोन पास करा देता है।
यह भी पढ़िए…रोजगार के लिए इस योजना से 25 लाख रुपए तक मिलेगी राशि, आवेदन यहां करें
अब घर बैठे मोबाइल ऐप से खरीदी बिक्री कर सकेंगे गाय-भैंस, यहां से डाउनलोड करें
बकरी पालन के लिए एमपी में मिलेगा 1 करोड़ का लोन, 40% सब्सिडी, जानें बैंक की पुरी प्रोसेस
इस योजना के तहत किसानों को गाय-भैंस खरीदने पर 60 हजार रुपए देगी सरकार, इसके लिए यहां आवेदन करें
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।